HDFC ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, अब इतना मिलेगा ब्याज
HDFC Bank - देश के सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक, ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बार फिर झटका देते हुए एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद से बैंक द्वारा यह निर्णय लिया गया है... जिसके चलते अब ग्राहकों को इतना ब्याज मिलेगा-

HR Breaking News, Digital Desk- (HDFC Bank) देश के सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक, ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बार फिर झटका देते हुए एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं. नई दरें 19 अप्रैल 2023 से लागू हो गई हैं. यह बदलाव 1 अप्रैल 2023 को पहले की दरों में कमी के बाद आया है.
अब कुछ एफडी पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक कम कर दी गई हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद से बैंक द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
एचडीएफसी बैंक की 3 करोड़ रुपये तक की FD पर ब्याज दरें-
7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए - 3 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत
15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 3 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 3.50 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 4 प्रतिशत
46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 5.00 प्रतिशत
61 दिन से 89 दिन: आम जनता के लिए - 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5 प्रतिशत
90 दिन से 6 महीने के बराबर: आम जनता के लिए – 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5 प्रतिशत
6 महीने 1 दिन से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए - 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए – 6.25 प्रतिशत
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए - 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.50 प्रतिशत
1 साल से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए – 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.10 प्रतिशत
15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए - 7.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.55 प्रतिशत
18 महीने 1 दिन से 21 महीने से कम: आम जनता के लिए - 7.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.55 प्रतिशत
21 महीने से 2 साल: सामान्य जनता के लिए - 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.20 प्रतिशत
2 साल 1 दिन और 2 साल 11 महीने से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.40 प्रतिशत
2 साल 11 महीने 1 दिन और 35 महीने तक - 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.40 प्रतिशत
2 साल 11 महीने 1 दिन और 3 साल तक - 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.25 प्रतिशत
3 साल 1 दिन से 4 साल 7 महीने तक - 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.25 प्रतिशत
4 साल 7 महीने से 55 महीने तक - 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.25 प्रतिशत
4 साल 7 महीने 1 दिन से 5 साल कम : सामान्य जनता के लिए - 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.25 प्रतिशत
5 साल से 10 साल: सामान्य जनता के लिए - 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.00 प्रतिशत