home page

999 दिन की FD पर मिल रहा धाकड़ ब्याज, नई दरें 25 मई से हुई लागू

 अगर आप भी अपनी एफडी पर धाकड़ ब्याज पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसे बैंक की एफडी के बारे में बताने जा रहे है जिसमें 999 दिन की एफडी पर जबरदस्त ब्याज मिल रहा है...

 | 
999 दिन की FD पर मिल रहा धाकड़ ब्याज, नई दरें 25 मई से हुई लागू

HR Breaking News,Digital Desk- अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और एफडी योजनाओं में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी आपके पास अच्छे रिटर्न के लिए निवेश का मौका है. क्योंकि फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (FSFB) ने सीनियर सिटीजन और अन्य लोगों के लिए अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाब किया है.

बैंक का कहना है कि फिनकेयर एफडी ग्राहक अपनी बचत पर 8.51% तक के इंटरेस्ट रेट के साथ कमाई कर सकते हैं. वहीं सीनियर सिटीजन एफडी पर न्यूनतम 5000 रुपए जमा राशि के साथ 9.11% तक इटरेस्ट का फायदा ले सकते हैं. ये ब्याज दरें 25 मई, 2023 से लागू होंगी.

सबसे ज्यादा एफडी की ब्याज दरों का लाभ उठाने के लिए ग्राहक फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में जा सकते हैं, इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ सकते हैं या मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

जानिए कब कितना मिलेगा ब्याज-
- फिनकेयर बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 3% ब्याज दर का भुगतान करेगा, जबकि फिनकेयर एसएफबी 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 4.50% ब्याज दर का भुगतान करेगा.
- फिनकेयर एसएफबी 91 से 180 दिनों की अवधि की एफडी के लिए 5.50% की ब्याज दर प्रदान करेगा, जबकि बैंक 181 से 365 दिनों की अवधि की एफडी के लिए 6.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

- फिनकेयर बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 3% ब्याज दर का भुगतान करेगा, जबकि फिनकेयर एसएफबी 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 4.50% ब्याज दर का भुगतान करेगा.


- फिनकेयर एसएफबी 91 से 180 दिनों की अवधि की एफडी के लिए 5.50% की ब्याज दर प्रदान करेगा, जबकि बैंक 181 से 365 दिनों की अवधि की एफडी के लिए 6.25% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
- 12 से 499 दिनों के महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर अब 7.50% है, जबकि 500 दिनों के महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर अब 8.11% है.
- फिनकेयर एसएफबी 18 महीने, 1 दिन से 24 महीने में मैच्योरिटी डिपॉजिट पर 7.80% की ब्याज दर प्रदान करेगा.
- बैंक 501 दिनों से 18 महीने में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50% की ब्याज दर का भुगतान करेगा.
- फिनकेयर एसएफबी 24 महीने, 1 दिन से 749 दिनों की अवधि के जमा के लिए 7.90% की ब्याज दर प्रदान करेगा, जबकि यह 750 दिनों की अवधि के जमा के लिए 8.31% की ब्याज दर का वादा करता है.


- अगले 30 महीनों और एक दिन से लेकर 999 दिनों तक मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 8% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि अगले 751 दिनों से 30 महीनों में मैच्योर होने वाले निवेशों पर अब 7.90% की दर से ब्याज मिलेगा.
- फिनकेयर एसएफबी 1001 दिनों से 36 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8% की ब्याज दर प्रदान करेगा, वहीं बैंक 1000 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.51% की ब्याज दर की पेशकश करेगा.
- फिनकेयर एसएफबी 42 महीने 1 दिन से 59 महीने की जमा अवधि पर 7.50% की ब्याज दर प्रदान करेगा, वहीं बैंक 36 महीने से 42 महीने की जमा अवधि पर 8.25% की गारंटी दे रहा है.
- 59 दिनों और 66 महीनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 8% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 66 और 84 महीनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 7% की दर से ब्याज मिलेगा.

बता दें कि चालू और बचत खातों, एफडी और आरडी, गोल्ड लोन, प्रॉपर्टी लोन, होम लोन, ओवरड्राफ्ट और छोटे लोन जैसे ऋण प्रस्तावों सहित विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट के साथ फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक भारत के अग्रणी स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक है. भारत में बैंक अपने मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप बैंकिंग और UPI, AePS, IMPS, NACH, आदि सहित कई भुगतान विकल्पों के माध्यम से भी सेवाएं प्रदान करता है.