home page

Home Loan : अब होम लोन की EMI नहीं भरने पर उठाने होंगे ये 5 बड़े नुकसान, लोन लेने वाले जरूर जान लें काम की बात

Home Loan EMI : होम लोन लेकर आप अपना घर खरीदने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको कई बातों पर विचार करने की जरूरत है। अगर आप होम लोन की ईएमआई (EMI repayment rules) समय पर नहीं भर पाते हैं तो आपको 5 बड़े नुकसान भी हो सकते हैं, जिसके बाद आपकी वित्तीय स्थिति गड़बड़ा सकती है। होम लोन (home loan EMI rules) लेने वालों को इन बातों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

 | 
Home Loan : अब होम लोन की EMI नहीं भरने पर उठाने होंगे ये 5 बड़े नुकसान, लोन लेने वाले जरूर जान लें काम की बात

HR Breaking News - (Loan EMI Rules)। घर लेने के सपने को पूरा करने के लिए आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल, होम लोन (home loan tips) लेने के बाद हर माह इसकी ईएमआई भी चुकानी होती है।

अगर इसका भुगतान करने में विफल रहते हैं तो आपको 5 ऐसे नुकसान हो सकते हैं, जिससे आपकी पूरी वित्तीय स्थिति भी गड़बड़ा सकती है। इसलिए समय रहते संभलने के लिए व होम लोन (home loan repayment rules) लेने से पहले जरूरी बातों की अनदेखी न करें, नहीं तो आपको कई नुकसान उठाने पड़ेंगे।

 

 

1. सिबिल स्कोर हो जाएगा खराब-


होम लोन की ईएमआई समय पर न भरने से लोनधारक को सबसे पहला व बड़ा नुकसान यह होता है कि उसका सिबिल स्कोर (low Cibil score reasons) गर्त में चला जाता है। इसके बाद आपको कहीं और से भी लोन नहीं मिलेगा। कम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए अच्छा सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) होना चाहिए। 


2. भरना पड़ेगा भारी जुर्माना-


जब होम लोन की ईएमआई नहीं भरी जाती है तो दूसरा बड़ा नुकसान यह होता है कि बैंक ही पेनाल्टी लगा देता है। यह पेनाल्टी या जुर्माना ईएमआई (loan EMI rules) का ही भाग होती है। अगर बार-बार ईएमआई (penalty on EMI bounce) नहीं भर पा रहे हैं तो हर बार की पेनाल्टी आपको और भारी पड़ेगी।  

3. प्रोपर्टी हो जाएगी नीलाम-


होम लोन की ईएमआई न भरने से घर नीलाम होने तक की नौबत आ सकती है। जब बैंक होम लोन देता है तो उस प्रोपर्टी के कागजात (property documents) जमा करते हुए प्रोपर्टी को गिरवी रख लेता है। लोन न चुकाने पर उसे नीलाम करके बैंक लोन (bank loan news) राशि की भरपाई करते हैं। 


4. दूसरे बैंक में ट्रांसफर भी नहीं होगा लोन-


कई बार लोन की ब्याज दरें (home loan interest rates) अधिक होने पर लोग उस बैंक में लोन ट्रांसफर करा लेते हैं, जिसकी ब्याज दरें कम हों। होम लोन की ईएमआई बाउंस होने पर ऐसे बैंक में लोन ट्रांसफर (loan transfer rules) भी नहीं हो सकेगा। बैंक इस स्थिति में लोन ट्रांसफर की अर्जी स्वीकार करने से ही मना कर सकते हैं।


5. उलझ जाएंगे कानूनी पचड़े में -


होम लोन की ईएमआई मिस होने पर बैंक लीगल एक्शन (legal action on EMI bounce) भी लेता है। ऐसे में लगातार तीन-चार ईएमआई नहीं भरी तो लोनधारक कानूनी पचड़े में उलझ सकता है। बेहतर है कि ईएमआई मिस (EMI miss hone par kya kre) होने पर बैंक मैनेजर से मिलकर उचित समाधान निकालें। 


समाधान के उपाय खोजें - 


लोन की ईएमआई (home loan EMI) चुकाने में असमर्थ हो रहे हैं तो बैंक मैनेजर से मिलकर ही समस्या का समाधान हो सकता है। आपको लोन रीस्ट्रक्चर (loan restructure) जैसे ऑप्शन राहत प्रदान कर सकते हैं। इस स्थिति में हो सकता है बैंक आपके लोन की ईएमआई को फिर से सेट करके ब्याज दरों में कमी करके राहत दे दे।

News Hub