Home Loan Rates : ये बैंक दे रहा कम ब्याज दर पर 30 लाख का होम लोन, जान लें कितनी होगी महीने की EMI

HR Breaking News - (Home Loan Rates) दुनिया भर की आधी से ज्यादा आबादी किराये के मकान में रहती है। लेकिन अपने घर का सपना हर किसी का होता है। परंतु पिछले कुछ सालों में प्रॉपर्टी की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि हर किसी के लिए खुद का घर खरीदना आसान नहीं है।
भले ही पहले से किसी के पास अगर घर है तो वह भविष्य के लिए प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोचता है क्योंकि प्रॉपर्टी की कीमतों (Property Rates) में साल दर साल बढ़ौतरी होती जा रही है। ऐसे में अपने घर खरीदने के सपने को होम लोन ने काफी आसान कर दिया है। फिलहाल, एक बैंक बेहद कम ब्याज दर पर होम लोन (Home Loan EMI) ऑफर कर रहा है।
इस वजह से कम ब्याज दर पर बैंक दे रहा लोन -
बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक यानी RBI ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है, जिसके बाद से देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने होम लोन की ब्याज दर (Home loan interest rate update) को कम करना शुरू कर दिया है और कई बैंक 7.50 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। वही, कुछ बैंकों ने ब्याज दर अभी तक रिवाइज नहीं किया है।
आरबीआई (RBI) के इस फैसले से लोन धारकों के चेहरे खिल गए हैं। आज हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 7.50 प्रतिशत से कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं।
ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता होम लोन -
इस समय देश के तीन बैंक सबसे सस्ता होम लोन (home loan interest rate) दे रहे हैं। इस लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। बता दें कि ये बैंक 20 साल के लिए 30 लाख रुपये तक का होम लोन प्रदान कर रहे हैं। ये बैंक अपने ग्राहकों को 7.35 प्रतिशत ब्याज पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं।
ये सभी बैंक न्यूनतम 7.35 फीसदी पर होम लोन दे रहे हैं। होम लोन की ब्याज (home loan interest rate) दर कई तथ्यों पर कम ज्यादा हो सकती है। सिबिल स्कोर, इनकम सोर्स और लोन क्षमता पर भी निर्भर करती है। इसके अलावा, केनरा बैंक मौजूदा समय में अपने ग्राहकों को 7.40 फीसदी पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
जान लें महीने की कितनी होगी EMI?
बैंक ईएमआई
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | ₹23,893 |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | ₹23,893 |
इंडियन ओवरसीज बैंक | ₹23,893 |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | ₹23,893 |
केनरा बैंक | ₹23,985 |
ब्याज दर सामान्य होने से क ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ब्याज दर सामान्य होने से ईएमआई भी सेम है।
कितनी होगी प्रोसेसिंग फीस?
बैंक प्रोसेसिंग फीस
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 0.25% से ज्यादा
केनरा बैंक ऑफ इंडिया 0.50% + GST
इंडियन ओवरसीज बैंक 0.50% तक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 0.50%+ GST
केनरा बैंक 0.50%+ GST
सभी बैंकों में से बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक में प्रोसेसिंग फीस (Bank processing fee) सबसे अधिक है। इनमें ये 25 हजार रुपये है। इसके अलावा केनरा बैंक न्यूनतम 1500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये है। इसके साथ ही यूनियन बैंक में प्रोसेसिंग फीस 15 हजार रुपये है।