Home Loan Rule : अब मिनटों में मिल जाएगा होम लोन, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान
Home Loan Tips : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से जो भी लोग घर की खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं, उनको घर की खरीदी करने के लिए होम लोन (home loan tricks) का सहारा लेना पड़ जाता है। होम लोन को देने के लिए बैंक कई तरह के नियामों को बनाता है। ऐसे में अगर आप बैंक से होम लोन (bank loan news) लेते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको काफी आसानी से होम लोन मिल जाता है। आइए जानते हैं इस बारें में पूरी जानकारी।

HR Breaking News - (home loan EMI)। घर खरीदना हर किसी के लिए सपना होता है। इस सपने को होम लोन (Home Loan process) के जरिये आसानी से पूरा किया जा सकता है। हालांकि होम लोन इतनी आसानी से नहीं मिल पाता है। इसके लिए कई शर्तों व नियमों को पूरा करना जरूरी होता है। अधिकतर लोग जानकारी के अभाव में लोन (how to take home loan) के लिए भटकते रहते हैं और उन्हें लोन नहीं मिल पाता, लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान देते हैं तो आपको काफी आसानी से होम लोन मिल जाता है।
कभी भी न गिरने दें सिबिल स्कोर-
होम लोन हो या कोई अन्य लोन, अच्छा सिबिल स्कोर (cibil score) सस्ता लोन दिलाने में काफी सहायक होता है। इस वजह से अपना सिबिल स्कोर बेहतर बनाए रखना चाहिए। इससे कम ब्याज दर (home loan interest rates) पर लोन आसानी से मिल जाता है। अच्छा सिबिल स्कोर (cibil score for loan) आपकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। समय पर लोन व बिल आदि चुकाकर आप इसे बेहतर बनाए रख सकते हैं।
ऐसे करें लोन की अवधि का चयन-
लोन लेते समय इसकी अवधि (home loan tenure) का चयन करना काफी ज्यादा जरूरी है। यह आपके लिए आर्थिक रूप से भी लाभकारी साबित हो सकती है। लंबी लोन अवधि चुनने से ईएमआई (home loan EMI) कम हो जाती है और इसे चुकाना भी आसान रहता है। हालांकि लंबी अवधि की पूरी कैलकुलेशन करें तो ब्याज ज्यादा भी बन जाता है।
डाउन पेमेंट करने का फायदा-
आपको होम लोन लेते समय डाउन पमेंट (down payment rules) करनी चाहिए। आप जितनी अधिक डाउन पेमेंट करते हैं आगे आपको उतनी ही आसानी रहेगी। इससे आप कम समय में लोन चुका सकते हैं। ज्यादातर बैंक 20 प्रतिशत डाउन पेमेंट (down payment on home loan) कराते हैं और बाकी राशि को लोन के रूप में देते हैं। बैंक भी अधिक डाउन पेमेंट कराने पर राजी होते हैं, क्योंकि उन्हें इसके बाद कम ही राशि लोन पर देनी पड़ती है और जोखिम कम हो जाता है।
नियमित हाई इनकम का रोल-
स्थायी रोजगार व नियमित हाई इनकम वालों को बैंक फटाक से लोन (home loan kaise milega) देने के लिए तैयार हो जाता है। बिजनेस और नौकरीपेशा लोगों को यह जल्दी ही मिल जाता है।
इनकी बेहतर भुगतान क्षमता देखते हुए ही बैंक लोन (bank loan news) देने का फैसला लेता है। लोन लेते समय अपनी वर्तमान और भावी वित्तीय स्थिति का जरूर आकलन विश्लेषण कर लें। अगर आपको अपनी इनकम कम लगती है तो साइड बिजनेस (side business kaise kre) करके या हाई सैलरी वाली जॉब पाकर इसे बढ़ा सकते हैं।
को एपलिकेंट की ले सकते हैं मदद-
किसी भी लोन के मिलने की उम्मीद बढ़ाने के लिए ऐसा सह-आवेदक (loan Co-applicant) चुनें जिसका सिबिल स्कोर बेहतर हो। लोन के लिए ज्वाइंट आवेदन करके आप लोन (cibil score for loan) ले सकते हैं। परिवार के किसी नौकरीपेशा सदस्य को भी इसके लिए चयनित किया जा सकता है।
सह-आवेदक के साथ मिलकर लोन (joint home loan rules) लेने से ऋण राशि अधिक भी मिल सकती है। माता-पिता और भाई-बहन के अलावा पत्नी को भी आप होम लोन लेते समय सह-आवेदक के रूप में चुना जा सकता है।