500 rupee note : अब 500 रुपये के नोट को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
500 rupee note latest Update : भारत देश में इस समय बड़े नोट के रूप में 500 रुपये का नोट प्रचलन में है। करंसी पर आरबीआई (RBI) और सरकार समय-समय पर बड़े फैसले लेती रहती है। हाल ही में 500 रुपये के नोट को लेकर गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से -

HR Breaking News - (500 rupee note)। देश में कितने नए नोट जारी किए जाएंगे और किन-किन नोटों को चलन से बाहर किया जाएगा यह फैसला आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है। आखिरी बार सरकार ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था। अब गृह मंत्रालय ने 500 रुपये के नोट (Latest note update) को लेकर नया अपडेट जारी किया है।
यदि आपकी जेब में 500 रुपये के नोट पड़ा है तो क्या आप जानते हैं कि वह असली है या फिर नकली। दरअसल, अगर आप 500 रुपये के असली नोट की पहचान (Identification of fake notes) नहीं कर पाते हैं तो कोई भी आपको फर्जी पांच सौ रुपये का नोट थमाकर चला जाएगा और बाद में पता चलने पर आप पछताते रह जाएंगे।
लेकिन इस समस्या का हल निकालने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) की तरफ से नोट को लेकर अपडेट जारी किया गया है कि बाजार में इस सयम फर्जी नोट की सप्लाई तेजी से बढ़ी है। ऐसी में गृह मंत्रालय ने सतर्क रहने की सलाह दी है और इन फर्जी नोटों (fake notes news) की पहचान करने का भी तरीका बताया है, जिससे आम नागरिकों को आर्थिक नुकसान न उठना पड़े।
रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय ने ये माना है कि 500 रुपये के जाली नोटों (Fake 500 Rupee Note) काफी मात्रा में आ गए हैं और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अच्छे-खासे अनुभवी वाले लोगों के लिए भी इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाएगा। ये फर्जी नोट प्रिंट और पेपर क्वालिटी से लेकर इंक तक बिल्कुल असली नोट की तरह दिखते हैं।
कैसे करें नकली नोट की पहचान -
अब सवाल यह उठता है कि नकली 500 रुपये के नोट की पहचान (Identification of fake notes) कैसे की जाए। दरअसल, इसमें एक टाइपिंग मिस्टेक है। यदि आप उसे पकड़ लेते हैं तो आपकी जेब में नकली नोट आने से बच जाएगा और आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा। बता दें कि 'Reserve Bank of India' की गलत स्पेलिंक इसमें टाइप की गई है और उसे 'Resarve Bank of India' यानी E की जगह पर A लिखा गया है।
इसको लेकर गृह मंत्रालय के ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसके बाद इस मामले को जानने वाले अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये बेहद मामूली सी गलती है और जब तक इसे बड़े ही ध्यान से न देखा जाए तब तक उसे पहचानना बहुत ही मुश्किल काम है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इसे अति महत्वपूर्ण स्थिति बताते हुए इससे जुड़ी एजेंसियों जैसे- डायरेक्ट्रेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI), फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU), CBI, एनआईए, सेबी और अन्य प्रमुख बैंक और वित्तीय संस्थानों को इस बारे में अलर्ट किया है।
छोटी सी गलती की वजह से फर्दाफाश -
बता दें कि नकली नोट की पहचान (identification of fake notes) आसानी से की जा सके इसके लिए बैंक और प्रवर्तन एजेंसियों के पास फर्जी नोट की फोटो भेजी गई है। इन एजेंसियों ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी कर दिया है ताकि लोगों को इसे समझनें में आसानी हो, फर्जी करेंसी (fake currency) जिस तरह से असली नोट की तरह बनाई गई है, इसकी वजह से सरकार ने बैंक कैशियर से लेकर आम नागरिकों तक से सावधान रहने की सलाह दी है।
एक गलत शब्द ही असली और नकली नोट (Note News) की पहचान में सहायक है। इसलिए जब भी आपको 500 रुपये का नोट देता है तो आप जरूर उसे करीब लाकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लिखी स्पेलिंग को चेक कर लें। इस छोटी सी गलती की वजह से नकली नोट का फर्दाफाश हो जाएगा और आपका 500 रुपये का नुकसान होने से बच जाएगा।