home page

CIBIL Score खराब होने के बाद कितने दिनों में हो जाएगा 800 के पार, लोन लेने वाले जान लें नियम

CIBIL Score Rules : जब बात लोन की आती है तो हर कोई सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर चेक करता है। क्योंकि बैंक सिबिल स्कोर के आधार पर यह तय करते हैं कि ग्राहक को लोन दिया जाना चाहिए या नहीं। अगर सिबिल स्कोर (cibil score latest update) खराब है तो यह जरूर जान लेना चाहिए कि इसे दोबारा से ठीक करने में कितना समय लगेगा। ताकि आपको लोन लेने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। 

 | 
CIBIL Score खराब होने के बाद कितने दिनों में हो जाएगा 800 के पार, लोन लेने वाले जान लें नियम

HR Breaking News - (Cibil Score Update)। आजकल बैंकों में लोन के लिए ही सिबिल स्कोर चेक नहीं किया जाता है। नौकरी के लिए भी सिबिल स्कोर बहुत जरूरी है। अच्छी जॉब और समय पर लोन पाने के लिए सिबिल स्कोर का बेहतर होना बहुत जरूरी है।

 

यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तो लोन (latest update on loan) मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अनेक लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि एक बार सिबिल स्कोर खराब होने के बाद कितने दिनों में ठीक होता है?  चलिए जानते हैं किन तरीकों से इसे जल्दी बेहतर किया जा सकता है। 

 


ऐसे खराब होता है सिबिल स्कोर-

सिबिल स्कोर खराब होने की कई वजह हो सकती है। इसकी मुख्य वजह लोन लेने के बाद इसकी किस्त का भुगतान न करना है। इस वजह से सिबिल स्कोर खराब (cibil score khrab hone ke karn) हो जाता है। इसके अलावा किसी ऐसे व्यक्ति का लोन गारंटर बनना जो लोन डिफॉल्ट कर जाए, ऐसे में भी आपके सिबिल स्कोर (good and bad cibil score ) पर असर पड़ेगा। क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न भरने से भी यह खराब हो जाता है।


इतने समय में सुधर जाएगा सिबिल स्कोर-

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल व लोन ईएमआई (loan EMI) आदि का भुगतान समय पर करते हैं तो भी कम से कम 2 साल में जाकर सिबिल स्कोर में सुधर होता है। हालांकि सिक्योर क्रेडिट कार्ड (secure credit card) के जरिये इसे जल्दी भी सुधारा जा सकता है, हालांकि इसके लिए एफडी का होना भी काफी ज्यादा जरूरी है। 


इस तरह से नहीं सुधरता सिबिल स्कोर-

आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि लोन डिफॉल्ट (loan default) से खराब हुए सिबिल स्कोर को आप पूरे पैसे भरकर एकदम से सुधार सकते हैं। इसके बाद भी इसमें काफी समय लगता है। इसके लिए आपको धैर्य रखने के साथ ही समय पर क्रेडिट कार्ड बिलों व लोन ईएमआई (loan EMI) आदि का समय पर भुगतान करना होता है।


हर बैंक की नजर में आ जाता है सिबिल स्कोर-

सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर (how to improve cibil score) को लेकर कई लोग इस बारे में विचार करते हैं कि यह दूसरे बैंक को पता नहीं चलता है। ऐसा सोचकर वे दूसरे बैंक में लोन लेने चले जाते हैं। वहां पर जाकर उनको पता चलता है कि इसे छुपाया नहीं जा सकता।

दूसरा बैंक चुटकी में आपका सिबिल स्कोर (cibil score news) की डिटेल को जांच सकता है। हर बैंक और फाइनेंस एजेंसियों के पास ऑनलाइन ही सिबिल स्कोर का आंकड़ा पहुंच जाता है। सिबिल स्कोर डाउन होने पर लोन नहीं मिलता है। अगर मिलता भी है तो वह महंगी ब्याज दरों (loan interest rates) पर दिया जाता है।

News Hub