RBI को नोट छापने में आता है इतना खर्च, जानिये कौन सा नोट पड़ता है सबसे महंगा
Indian Currency : आरबीआई ने देश में अलग-अलग वैल्यू के नोट जारी किए हुए हैं। हर नोट का अपना रंग और विशेषता है, जो इनकी पहचान कराती है। क्या आपने कभी सोचा है कि इन नोटों (indian currency facts ) को छापने में आरबीआई को कितना खर्चा करना पड़ता है और कौन सा नोट कितनी लागत में छपता है। ये नोट काफी संख्या में होते हैं। इस हिसाब से अगर सभी नोटों को छापने का खर्चा (note printing cost) देखें तो काफी ज्यादा हो जाता है। आइये जानते हैं इस बारे में खबर में।

HR Breaking News : (RBI note printing)। आपकी जेब में जो 10, 20, 50 या 200-500 के जो भी नोट हैं, ये ऐसे ही नहीं आपकी जेब तक पहुंच गए, इनको छापने में भी अच्छी खासी लागत आती है। जिस तरह से हर नोट (rupees printing cost) की वैल्यू अलग-अलग है, ठीक उसी तरह से हर नोट को छापने की कीमत भी अलग होती है।
आरबीआई तय नियमों (RBI rules for currency) के अुनसार ही नोट छपाई का काम कर सकता है। अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं कि कौन सा नोट कितने में छापा जाता है और सबसे ज्यादा खर्चा किस नोट पर आता है, तो जानिये इस खबर में पूरी डिटेल।
कितने नोट छाप सकता है आरबीआई-
आप यह तो जरूर सोचते होंगे कि आरबीआई (RBI news) के पास कितने नोट छापने का अधिकार है। ऐसा नहीं है कि आरबीआई चाहे जितने रुपये दिन-रात छापता रहे, इसके लिए भी नियम (indian currency rules) तय किए गए हैं। आरबीआई कितने नोट (indian currency printing rules) छाप सकता है, यह न्यूनतम आरक्षित प्रणाली के आधार पर तय किया जाता है। इसके बाद ही नोट छपाई का फैसला किया जाता है।
नोट छापने के लिए यह है नियम-
देश में नोट छपाई (note chpayi ka khrcha) के लिए 1957 से न्यूनतम आरक्षित प्रणाली काम कर रही है। इसके अनुसार ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)नोट छापने का काम करता है। इस नियम के अनुसार आरबीआई को 200 करोड़ रुपये की संपत्ति (indian currency facts) अपने अंडर में रखनी होगी। 200 करोड़ में से 115 करोड़ रुपये का सोना और 85 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा (foreign currency) शामिल है। इतना पैसा जमा करने के बाद आरबीआई अर्थव्यवस्था की जरूरत अनुसार मुद्रा छाप सकता है।
कितने में छपता है 10 का नोट -
अगर 2021-22 के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि 10 रुपये (10 rupees note printing cost) के एक हजार नोट छापने पर आरबीआई को 960 रुपये की लागत आती थी। ऐसे में दस रुपये के एक नोट पर सरकार के 96 पैसे खर्च होते हैं। इस जानकारी को आरटीआई के जरिये भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण लिमिटेड (BRBNML) से लिया गया है। नोट छापने पर आने वाले खर्च की जानकारी आपको हैरान कर देगी। कई नोट दूसरे नोटों से वैल्यू में कम हैं और छपाई खर्च में अधिक हैं।
20 और 50 के छोटे नोटों का छपाई खर्च-
20 रुपये व 50 रुपये के नोट अलग-अलग रंगों व डिजाइन में प्रचलन में हैं। 20 रुपये के एक हजार नोट छापने पर 950 रुपये का खर्चा (indian currency printing cost) आरबीआई को करना पड़ता है। 20 (20 rupee note cost) रुपये के 1 नोट को छापने में 95 पैसे लगते हैं। इसके अलावा 50 रुपये के एक हजार नोट छापने में 1130 रुपये का खर्च आता है। इस आंकड़े के अनुसार एक 50 रुपये (50 rupees note printing cost) का नोट छापने में 1 रुपये 13 पैसे खर्च करने पड़ते हैं। बता दें कि 10 रुपये का नोट छापना बीस रुपये के नोट से महंगा पड़ता है।
100 के नोट का छपाई खर्चा-
100 का नोट लेन देन में सबसे ज्यादा उपयोग होता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI note printing rules) को 100 रुपये के 1 हजार नोट छापने में 1770 रुपये का खर्च वहन करना पड़ता है। यानी 100 रुपये का एक नोट 1.77 रुपये के खर्च के बाद तैयार होता है।
200 का नोट छापना पड़ता है सबसे महंगा-
200 का नोट आजकल हर किसी की जेब में मिल ही जाता है। 100 के नोट के बाद यह काफी चलन में आने वाला नोट है। 200 के नोट (200 note printing cost) के छपाई खर्च की बात करें तो इसी वित्तीय वर्ष में 200 के एक हजार नोट बनाने में आरबीआई को 2370 रुपये खर्च करने पड़े थे। यानी 200 का 1 नोट (indian currency facts) छापने में 2.37 रुपये लगते हैं।
500 के नोट पर छपाई खर्च -
इस समय इंडियन करेंसी में सबसे बड़ा नोट 500 का है। इससे पहले 2000 का नोट (2000 rupees note) सबसे बड़ा होता था। इस समय दूसरा सबसे बड़ा नोट 200 का है। इस नोट का खर्च 500 के नोट से भी ज्यादा है। यानी 500 के नोट का खर्च 200 के नोट से कम है। 500 रुपये (500 rupee note printing cost) के एक नोट को छापने में आरबीआई (reserve bank of india) को 2.29 रुपये का खर्च पड़ता है। आंकड़ों के अनुसार 2021-22 में 500 के 1 हजार नोट छापने पर आरबीआई (RBI) को 2290 रुपये खर्चा करना पड़ता था।
यह नोट पड़ता है छपाई में सबसे महंगा-
सभी नोटों का छपाई खर्च जानने के बाद सामने आता है कि 200 रुपये का एक नोट छापना (200 rupees note update) सबसे महंगा पड़ता है। इस नोट में कई रंगों व डिजाइनों के अलाव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह नोट कुछ ही साल से प्रचलन में आया है।