home page

Identification Of Gold : मिनटों में होगी असली और नकली सोने की पहचान बस करलें ये घरेलू उपाय

Identification Of Gold : आजकल हर चीज में धोखाधड़ी चल रही है, ऐसे में अगर आप भी असली और नकली सोने की पहचान करना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है उस घरेलू उपाय के बारे में जिसके जरीए हम चुटकियों में कर सकते है असली और नकली सोने की पहचान...

 | 
Identification Of Gold : मिनटों में होगी असली और नकली सोने की पहचान बस करलें ये घरेलू उपाय  

HR Breaking News, Digital Desk - सोना खरीदने से पहले यह जानना जरूरी है कि सोना असली है या नकली. देश के कई शहरों में अब हॉलमार्किंग अनिवार्य हो गई है. इस मतलब अब आपको खरा सोना मिलेगा. हॉलमार्किंग शुद्धता की गारंटी होती है. लेकिन, फिर भी अगर कोई ज्वेलर आपको धोखा दे रहा हो तो उसकी पहचान करने के लिए खुद से पहचान होनी चाहिए. असली और नकली सोना पहचानना(Identifying real and fake gold) आसान है. जानिए क्या होती हैं टिप्स...
 

हॉलमार्क


हॉलमार्क से असली सोने को पहचानना सबसे आसान है. भारत में BIS संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर की जांच करती है. इसलिए BIS हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें. अब यहां ध्यान दीजिए, यह देखना भी जरूरी है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है और उस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है.


घरेलू उपाय


आप घरेलू उपाय के जरिए सोने की पहचान कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना होगा. अब इसमें सोने के गहने को डालें अगर गहना डूब जाए तो समझिए सोना असली है, वहीं अगर यह कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है. दरअसल,  सोना कितना भी हल्का हो कितनी भी कम मात्रा में हो वह पानी में हमेशा डूब जाएगा.  
 

सिरके से करें सोने की पहचान


आप विनेगर की मदद से भी सोने की पहचान कर सकते हैं. विनेगर की कुछ बूंदों को सोने की ज्वेलरी पर डालें अगर इसका रंग में कोई बदलाव नहीं होता तो समझिए सोना असली है. वहीं, अगर इसका रंग बदलता है तो यह नकली है. 


एसिड टेस्ट


अगर आप खुद असली सोने के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो आप इस एसिड टेस्ट से आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आप पिन से सोने पर हल्का सा खरोच लगाएं और फिर उस खरोच पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डाले. नकली सोना तुरंत ही हरा हो जाएगा, जबकि असली सोने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
 

 

मैग्नेट टेस्ट


असली सोने की पहचान करने के लिए आप ये मैग्नेट टेस्ट भी कर सकते हैं. सोना चुंबक पर चिपकता नहीं है, इसलिए एक स्ट्रांग चुंबक लें और उससे सोने को चिपकाएं. अगर सोना थोड़ा सा भी चुंबक की ओर आकर्षित होता है तो मतलब सोने में कुछ ना दिक्कत है. इसलिए चुंबक से चैक करके ही सोना खरीदें.

खनक पर दें ध्यान


असली और नकली सिक्कों की पहचान उसकी खनक से की जाती है. मेटल पर असली चांदी का सिक्का गिराने पर भारी आवाज, जबकि नकली सिक्का लोहे की तरह खनकता है. प्राचीन और विक्टोरियन सिक्के गोल व घिसे रहते हैं, जबकि नकली सिक्कों के किनारे कोर खुरदुरी रहती है.
 

विश्वसनीय दुकानों से खरीदें


अगर आपको मालूम नहीं है कि कॉमन बुलियन सिक्के कैसे दिखते हैं और असली सोना कैसे पहचाना जाता है तो आप हमेशा विश्वसनीय दुकान से ही सोना खरीदें. साथ ही बड़े शोरुम आदि पर भी विश्वास किया जा सकता है, क्योंकि ये आपको सोने के असली होने को लेकर पूरे जरुरी दस्तावेज देते हैं.

सोने की कीमत ऐसे पहचानें


सोने की कीमत उसके कैरेट के हिसाब से होती है और जितने ज्यादा कैरेट का सोना होगा, उतना ही महंगा होगा. इसलिए कैरेट देखकर उसकी कीमत की जानकारी रखें. दरअसल हम सोना खरीदते वक्त 24 कैरेट के सोने के भाव देखते हैं और ज्वैलरी के लिए 22 कैरेट खरीदते हैं, जिसकी कीमत बहुत कम होती है. इसके लिए 24 कैरेट सोने के भाव में 24 का भाग दें और 22 से गुणा करें इससे आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता चल जाएगी.