नहीं भर पा रहे लोन की EMI तो इस तरीके से बचाएं अपना घर

HR Breaking News, Digital Desk- आज के समय में सबसे मुश्किल काम है अपना घर खरीदना। लोग दिन-रात मेहनत करके पैसे कमाते हैं और अपने लिए आशियाना बनाते हैं। इसके लिए अधिकतर लोग होम लोन लेना पसंद करते हैं, लेकिन कभी-कभी पैसों की दिक्कत हो जाने की वजह से व्यक्ति अपना लोन समय से नहीं चुका पाता है।
आपको बता दें कि यदि लोन की तीन किस्तें लगातार बैंक में जमा नहीं होती हैं, तो बैंक की तरफ से उस अकाउंट को एनपीए में डाल दिया जाता है। बैंक एक साल तक होम लोन की किस्त चुकाने का इंतजार करता है, लेकिन उसके बाद फिर लोन लेने वाले व्यक्ति को बैंक की तरफ से डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है। इसके बाद बैंक आपके घर को जब्त कर सकता है और सरफासी एक्ट के तहत उसे नीलाम कर सकता है।
आपको बता दें कि सरफासी एक्ट (प्रतिभूतिकरण और वित्तीय आस्तियों व प्रतिभूति हित अधिनियम 2002) किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान को लोन न चुका पाने वाले व्यक्ति की प्रॉपर्टी को नीलाम करने का अधिकार देता है।
इस एक्ट की सहायता से बैंक अपने एनपीए कम करते हैं। यदि आप भी कभी ऐसी मुश्किल में फंस जाएं और लोन न चुका पाएं तो भी आपके पास कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनसे आप अपने घर को नीलाम होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
ये हैं उपाय-
1- लोन की समय सीमा बढ़वा लें-
अगर आप होम लोन की किस्त नहीं चुका पा रहे हैं तो बैंक से बात करें और अपना लोन चुकाने की समय सीमा बढ़वा लें। हालांकि, ऐसा करने से आपको बैंक को अधिक रकम देनी पड़ेगी, लेकिन चुकाई जाने वाली किस्त की रकम कम हो जाएगी। डिफॉल्टर बनने से अच्छा है कि अधिक रकम चुकानी पड़े और घर नीलाम होने से बच जाए।
2- किस्त चुकाने से छूट मांगें
अगर आपको लगता है कि आपके पास कम किस्त चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं, तो भी आप बैंक से किस्त चुकाने के लिए छूट मांग सकते हैं। अगर बैंक को आपका कारण सही लगा तो वह आपको कुछ दिनों का ग्रेस पीरियड दे देगा।
कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को खोना नहीं चाहता है, इसलिए ग्रेस पीरियड मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। हालांकि, इसके लिए आपको बाद में कुछ अतिरिक्त रकम देनी होती है, लेकिन आप डिफॉल्टर होने से बच जाते हैं और अपना घर भी नीलाम होने से बचा लेते हैं।
3- निवेश को बेच दें-
अगर बैंक आपको न ग्रेस पीरियड देता है और न ही लोन की समय सीमा बढ़ाता है तो आप अपने निवेशों को बेच कर होम लोन की किस्त के कुछ हिस्से की अदायगी कर सकते हैं। निवेश में आप अपने म्यूचुअल फंड को बेच सकते हैं या फिर अपने पोर्टफोलियो में मौजूद शेयरों को बेच सकते हैं।
यदि आपके पास यह विकल्प भी नहीं है तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अगर आप भी होम लोन लेना चाहते हैं तो भविष्य में ऐसी किसी परेशानी से बचने के लिए पहले से तैयार रहें।