home page

Saving Account में की इतनी ट्रांजैक्शन तो आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस

Saving Account rules : आज के  समय में हर व्यक्ति का बैंक में खाता होता है। ज्यादातर लोग सेविंग करने के मकसद से  बैंक में सेविंग अकांउट खुलवाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयकर विभाग (income tax department) की ओर से सेविंग  अकांउट में   लेन -देन को लेकर लिमिट तय की गई है, जिसे अनदेखा करने पर आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है। 
 | 
Saving Account में की इतनी ट्रांजैक्शन तो आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस 

HR Breaking News - (Saving Account)। सेविंग अकाउंट को लेकर आयकर विभाग की ओर से कुछ नियम (Rules of saving account) बनाए गए हैं, जिनके बारे में व्यक्ति को जानना बेहद जरूरी है। आज भी कई लोग आयकर  विभाग के ट्रांजेक्शन के  नियमों से वाकिफ नहीं है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से आयकर विभाग के इन नियमों के बारे में  बताने वाले हैं।

जानिए क्या है बचत खाते के नियम-

आयकर विभाग के इन नियमों के अनुसार व्यक्ति के सेविंग अकाउंट में एक फाइनेंशियल ईयर (Financial year 2025-2026)में कुल जमा राशि 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर व्यक्ति इस सीमा से ज्यादा की ट्रांजेक्शन करता है तो फिर इसकी जानकारी आयकर विभाग को देनी पड़ेगी। वहीं, आयकर अधिनियम की धारा (Section of Income Tax Act) 269एसटी के अनुसार भी सेविंग अकाउंट में ट्रांजेक्शन को लेकर प्रावधान है। 


इस प्रावधान के तहत अकाउंट होल्डर एक दिन में 2 लाख रुपये का लेनदेन कर सकता है। अगर अकाउंट होल्डर एक दिन में इससे ज्यादा का लेन-देन करते हैं तो इसकी जानकारी बैंक की ओर से आयकर विभाग (Income tax department rules) को दी जाती है।


इतने लेन-देन पर देनी पड़ती है सूचना-

बता दें कि नियमों (saving account rules) के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक दिन में 50,000 रुपये या उससे ज्यादा राशि को जमा करता है तो व्यक्ति को इसकी सूचना बैंक को देनी पड़ती है। इसके साथ ही इतना कैश जमा करने पर अकाउंट होल्डर्स  को अपने पैन की डिटेल्स भी देनी होती है। 


अगर किसी वजह से खाताधारक के पास पैन नहीं होता है तो उसे फॉर्म 60 या 61 (Form 60 or 61) सबमिट करना होता है। वहीं,  अगर व्यक्ति एक दिन में 10 लाख रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करता है तो इसे उच्च-मूल्य वाला लेनदेन माना जाता है। ऐसे लेन--देनों की जानकारी आयकर विभाग (IT rules in saving account) को देनी जरूरी है।