home page

SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा इतना चार्ज

ATM transaction rules : डेबिट कार्ड का इस्तेमाल तो आजकल ज्यादातर लोग करते हैं, लेकिन डेबिट कार्ड का यूज कर एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन करने पर ग्राहकों को चार्ज भी देना पड़ता है। इसके नियम भी समय-समय पर बदलते रहते हैं। अब SBI ने एटीएम ट्रांजेक्शन (SBI ATM transaction rules) पर चार्ज के नियम बदले हैं। खबर में जानिये SBI के ग्राहकों को इसके लिए कितना चार्ज चुकाना होगा।

 | 
SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा इतना चार्ज 

HR Breaking News (ब्यूरो)। आज के समय में डिजिटल पेमेंट का ट्रेंड चल रहा है, जिसमें पेमेंट करने के कई तरीके हैं- जैसे फोन एप्स का इस्तेमाल, क्रेडिट कार्ड, चेक और एटीएम कार्ड (SBI ATM transaction Charges) का इस्तेमाल करना आदि। एटीएम कार्ड यानी डेबिट कार्ड के जरिये लोग अब खूब कैश ट्रांजेक्शन करने लगे हैं। आपको बता दें कि एटीएम से पैसे निकालने पर चार्जेज भी लगते हैं। एसबीआई ग्राहकों के लिए एटीएम ट्रांजेक्शन के नए नियम (ATM transaction ke rule) बनाए गए हैं, अब इस बैंक के उपभोक्ताओं को नए नियमों अनुसार ही चार्ज देने होंगे। इन नियमों का असर करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा।

बैंकों की ओर से कैश ट्रांजेक्शन की सुविधा -

ये भी पढ़ें - DA Hike : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 20196 रुपये का इजाफा

कई भारतीय बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने एक सीमित संख्या में एटीएम कैश ट्रांजेक्शन (ATM cash transaction rules)की सुविधा देते हैं। यदि कोई ग्राहक इस सीमा के बाद एटीएम से पैसे निकालता है, तो उसे अतिरिक्त चार्ज देना होता है। इसके अलावा, कुछ बैंक ग्राहकों को अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन (ATM Transaction) की सुविधा भी प्रदान करते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना जरूरी होता है।


अलग शहर, अलग चार्ज -

भारतीय स्‍टेट बैंक भी अपनी एटीएम ट्रांजेक्शन पर शुल्‍क (SBI ATM Transaction Charges) लेता है, और यह शुल्‍क ट्रांजेक्शन के प्रकार और शहर पर निर्भर करता है। मेट्रो शहरों में चार्जेज अलग होते हैं और सामान्य शहरों में अलग। साथ ही, यदि एसबीआई के ग्राहक किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त शुल्क भी चुकाना पड़ सकता है।


पता होनी चाहिए एटीएम फीस की जानकारी -

बैंकिंग सेवाओं के बारे में सही जानकारी होना आवश्यक है ताकि ग्राहकों को कोई अतिरिक्त लागत ना उठानी पड़े। इससे उन्हें बिना किसी परेशानी के अपने लेन-देन को समझने और नियंत्रित करने में मदद मिलती है। यदि किसी कारणवश शुल्क(SBI ATM Charges) काटा जाता है, तो ग्राहक यह जान सकते हैं कि यह क्यों हुआ। इससे बैंक के कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचने में भी मदद मिलती है। एसबीआई एटीएम से जुड़ी फीस की जानकारी ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण है।


कब देता है एसबीआई फ्री ट्रांजेक्‍शन की सुविधा-

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है, जो अपने ग्राहकों को एटीएम ट्रांजेक्शन पर बेहतर सुविधा देता है। अगर किसी ग्राहक का बचत खाता 25,000 रुपये से अधिक का औसत बैलेंस (Average Monthly Balance) रखता है, तो उसे SBI के अपने एटीएम पर कोई भी ट्रांजेक्शन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता। यह सुविधा उन्हें मुफ्त मिलती है, बशर्ते उनका बैलेंस इस सीमा से ऊपर हो। वहीं, अगर ग्राहक अन्य बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल (uses of ATM card) करना चाहते हैं, तो उन्हें अपने खाते में कम से कम 1 लाख रुपये का बैलेंस बनाए रखना होगा। इस शर्त के साथ ही वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अन्य बैंकों के एटीएम पर लेन-देन कर सकते हैं।

किन शहराें में है एटीएम ट्रांजेक्शन मुफ्त -

अगर किसी ग्राहक के एसबीआई (state bank of india) खाते में एक लाख रुपये तक का बैलेंस है, तो वे छह बड़े शहरों में, जैसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद, किसी भी अन्य बैंक के एटीएम से तीन बार मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, छोटे शहरों में वे छह बार तक बिना किसी शुल्क के ट्रांजेक्शन (SBI free ATM transaction) कर सकते हैं।

ऐसे मिलती है अनलिमिटेड ट्रांजेक्‍शन की सुविधा -  

यदि किसी बैंक के ग्राहक के खाते में 25 हजार रुपये की निर्धारित राशि रहती है, तो उसे हर महीने में 5 फ्री एटीएम (SBI ATM transaction rules) लेन-देन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, अगर खाते में बैलेंस 25 हजार रुपये से अधिक होता है, तो उसे लेन-देन की कोई सीमा (SBI free unlimited ATM transaction) नहीं होती। यदि ग्राहक अन्य बैंकों के एटीएम से लेन-देन करना चाहता है, तो उसे एक लाख रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना होगा। इस प्रकार, खाता बैलेंस पर आधारित लेन-देन की सुविधाओं में भिन्नताएं होती हैं।

ये भी पढ़ें - 8th pay commission : सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका, पे कमीशन की जगह नए सिस्टम की शुरूआत

किस एटीएम से कितना कटेगा चार्ज -

अगर कोई ग्राहक एसबीआई की निर्धारित सीमा के बाद एटीएम से ट्रांजेक्शन करता है, तो उसे चार्ज देना पड़ेगा। अगर आप दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये के साथ जीएसटी शुल्क (SBI charges on ATM transaction) भी देना होगा और अगर वह एसबीआई के एटीएम से ट्रांजेक्शन करता है, तो उसे हर ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये का चार्ज जीएसटी देना पडे़गा ।

News Hub