home page

SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

minimum balance rules : बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी और खास खबर है। देश के चार बड़े बैंकों SBI, PNB, HDFC और ICICI ने अपने उपभोक्ताओं के लिए अपडेट जारी किया है। इन बैंकों ने बताया है कि अब खाते में ग्राहकों को कितना मिनिमम बैलेंस (minimum balance limit rules) रखना होगा। इस बैलेंस को मेंटेन न करने पर आपको भारी नुकसान हो सकता है। आइये जानते हैं इन बैंकों की मिनिमम बैलेंस लिमिट के बारे में खबर में।

 | 
SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

HR Breaking News - (minimum balance Limit)। सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की अलग अलग बैंकों ने अलग अलग लिमिट तय की हुई है। इसी अनुसार ग्राहकों को खाते में रकम हमेशा बनाए रखनी होती है। SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंकों ने भी बताया है कि अब उनके ग्राहकों को अपने खाते में कितना मिनिमम बैलेंस (minimum balance rules) रखना होगा। इसके साथ ही बैंक खाताधारकों को यह भी जानना जरूरी है कि यह बैलेंस मेंटेन न रखने पर उन्हें क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नियम-


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बड़े शहरों के ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कंडीशन पूरी करने के लिए कम से कम 3000 रुपये (SBI minimum balance limit) रखने होंगे। छोटे शहरों में यह लिमिट 2000 रुपये व गांव की बैंक शाखा में 1000 रुपये है।

पंजाब नेशनल बैंक -


पंजाब नेशनल बैंक का खाता बड़े शहरों में है तो 2000 रुपये मिनिमम बैलेंस (PNB minimum balance limit) ग्राहक को रखना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों की बैंक शाखा में 1000 रुपये आपको न्यूनतम बैलेंस के रूप में रखने होंगे।

HDFC बैंक में लिमिट-


HDFC ने बड़े शहरों में मिनिमम बैलेंस (HDFC minimum balance limit) की लिमिट 10,000 रुपये  तय की हुई है। छोटे या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2500 से लेकर 5000 रुपये तक की लिमिट इस बैंक ने तय कर रखी है।

ICICI बैंक का नियम-


ICICI बैंक ने बड़े शहरों में 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस (ICICI minimum balance limit) रखने के नियम को तय कर रखा है। छोटे या अर्ध-शहरी क्षेत्रों में 2500 से लेकर 5000 रुपये बैंक खाताधारक को न्यूनतम बैलेंस (minimum balance limit in ICICI) के रूप में रखने होंगे। ग्रामीण इलाकों की शाखा में यह लिमिट 1000 रुपये तय की गई है। अगर आप यह लिमिट मेंटेन नहीं रखते हैं तो बैंक ग्राहक पर फाइन (fine on note maintaining minimum balance) लगा सकते हैं। यह राशि खाते से काटी जाती है।