home page

Income tax 2024 : नई कर व्यवस्था से रिटर्न भरने वालों की मौज! 10 लाख रुपये तक की इनकम हो जाएगी टैक्स फ्री!

10 Lakhs Annual Income Can Be tax Free : 10 लाख रुपये सालाना कमाने वालों की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी- ये सुन कर कई लोगों को झटका लगने वाला है। लेकिन ये सच है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार नई टैक्स व्यवस्था (new tax system) को काफी आसान बनाने जा रही है। ऐसे में सरकार इसमें कई तरह की छूट देने वाली है। आइए जान लें इस विषय में विस्तार से...
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- Income Tax 2024 : नौकरीपेशा लोगो के लिए बड़े ही काम की खबर है। हर शख्स जो कि कर का भुगतान करता है उसको इसके बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। इसलिए अगर आपकी सालाना कमाई 10 लाख रुपये (10 Lakhs Annual Income Can Be tax Free) है और आप इनकम टैक्स नहीं भरना चाहते हो आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। दरअसल, सरकार इनकम टैक्स की नई व्यवस्था  (income tax new tax regime) में कई रियायत देने पर विचार कर रही है। इसमें स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट बढ़ाने से लेकर स्लैब में छूट की लिमिट बढ़ाने तक शामिल हैं। माना जा रहा है कि सरकार बजट में इसकी घोषणा कर सकती है। अगर सरकार ऐसा करती है तो नई टैक्स व्यवस्था से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR filling 2024) फाइल करने वालों की मौज आ सकती हैं।

नई कर व्यवस्था में मिल सकती है ये रियायत


स्टैंडर्ड डिडक्शन


मौजूदा समय में नई और पुरानी, दोनों व्यवस्थाओं पर स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार रुपये है। यह वह पहली छूट होती है जो ITR फाइल करते समय कमाई में से घटा दी जाती है। माना जा रहा है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट (Standard deduction limit) इस बार 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये की जा सकती है।

टैक्स स्लैब में छूट


नई व्यवस्था (new tax systum) के तहत 3 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता। इसके बाद 3 लाख से 5 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स देना होता है। माना जा रहा है कि टैक्स स्लैब की शुरुआती छूट लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो 5 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

NPS छूट सीमा में बढ़ोतरी


इस बार के बजट में लोगों को उम्मीद है कि NPS (national pension systum) में छूट सीमा बढ़ सकती है। अभी तक नई व्यवस्था में 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये की छूट मिलती है। इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जा सकता है।


इस तरीके से हो जाएगी 10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री


अगर सरकार नई टैक्स व्यवस्था (new tax regime) में ये रियायत लागू कर देती है तो 10 लाख रुपये सालाना कमाने वाले शख्स की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी। यह इस प्रकार होगी:

10 लाख में से एक लाख रुपये स्टैंडर्ड डिडक्शन के निकालने पर टैक्सेबल रकम बचेगी 9 लाख रुपये।


NPS में छूट एक लाख होगी तो इसमें निवेश करने पर एक लाख रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस प्रकार टैक्सेबल इनकम 8 लाख रुपये बचेगी।


अब टैक्स स्लैब (tax slab) की शुरुआती छूट 5 लाख रुपये घटा देने पर टैक्सेबल इनकम बचेगी 3 लाख रुपये।


3 लाख रुपये की इस कमाई पर 5 फीसदी टैक्स देना होगा जो 15 हजार रुपये की रकम बनेगी। इस पर 4 फीसदी हेल्थ और एजुकेशन सेस लगेगा। यह 600 रुपये होगा। इस प्रकार टैक्स की कुल देनदारी 15,600 रुपये हो (income tax) जाएगी।


इनकम टैक्स की धारा 87A में (Section 87A of Income Tax) नई टैक्स व्यवस्था के तहत 25 हजार रुपये तक की टैक्स की देनदारी पर छूट दी गई है। यानी 15,600 रुपये की टैक्स देनदारी बनने पर भी कोई रकम नहीं चुकानी होगी। ऐसे में 10 लाख रुपये की पूरी कमाई टैक्स फ्री (Entire income of Rs 10 lakh became tax free) हो जाएगी।