Income Tax Refund को लेकर आयकर विभाग ने जारी किया बड़ा बयान
Income Tax Refund Update - इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख जा चुकी है अब टैक्सपेयर्स रिफंड का इंतजार (ITR refund processing 2024) कर रहे हैं। हाल ही में आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिफंड को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। आइए नीचे में विस्तार से जानते हैं -
HR Breaking News (ब्यूरो)। आयकर विभाग की ओर से आईटीआर 2024 के लिए टैक्स रिफंड आना शुरू हो गया है, हालांकि अभी भी बहुत सारे करदाताओं को रिफंड का इंतजार है। इसी बीच इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट (ITR refund latest Update) की ओर से रिफंड का दावा करने वाले करदाताओं के लिए एक चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने टैक्सपेयर्स को Income Tax Refund Fraud से सावधान रहने के लिए आगाह किया है।
CIBIL Score खराब होने के बाद भी मिलेगा लोन, जान लें ये इंपोर्टेंट बात
टैक्सपेयर्स हो जाएं सावधान -
दरअसल, आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को टैक्स रिफंड के लिए पात्र होने का दावा करने वाले अनजान कॉल और पॉप-अप नोटिफिकेशन को लेकर सतर्क रहने की बात कही है। विभाग ने कहा कि करदाताओं (Income Tax Refund 2024) को सलाह दी जाती है कि वे सावधान रहें और ऑफिशियल चैनलों के जरिए आईटी विभाग से किसी भी संचार को सत्यापित करें। विभाग ने आगे कहा कि क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल या कोई अन्य (ITR Verification 2024) संवेदनशील जानकारी मांगने वाले ईमेल का जवाब न दें या वेबसाइट पर न जाएं। आयकर विभाग दिए गए ईमेल पते के माध्यम से करदाताओं से संपर्क कर सकता है।
रिफंड के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा-
बता दें कि फ्रॉड मैसेजों में लिखा रह रहा है कि आपको 15000/- रुपये का आयकर रिफ़ंड स्वीकृत किया गया है, यह अमाउंट जल्द ही आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी, कृपया (ITR Refund latest news) अपना खाता नंबर 5XXXXX6777 सत्यापित करें। यदि यह सही नहीं है, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल (ITR Refund process) अपडेट करें। https://bit।ly/20wpUUX
1 टैक्सपेयर ने गंवाए 1.5 लाख रुपये
वहीं, एक अन्य पोस्ट में कहा गया, "एक व्यक्ति ने फर्जी रिफंड मैसेज पर क्लिक करने के बाद 1.5 लाख रुपये (ITR Refund fraud) गंवा दिए। उसे एक फर्जी ऐप पर भेज दिया गया , जिसके कारण उसका फोन हैक हो गया और उसके खाते से पैसे कट गए।
Income Tax Refund Fraud के लिए ऐसे करें रिपोर्ट
Sariya Cement Rate : अभी भी सस्ते में घर बनाने का मौका, इतने दिनों बाद महंगा होगा सरिया और सीमेंट
बता दें कि अगर आपने भी ITR 2024 दाखिल किया है और आपको कोई ईमेल प्राप्त होता है या आपको कोई ऐसी वेबसाइट (ITR Filing portal) मिलती है जो आपको लगता है कि आयकर विभाग का फेक साइट है, तो कृपया ईमेल या वेबसाइट URL को webmanager@incometax.gov.in पर रिपोर्ट करें। एक प्रति event@cert-in.org.in पर भी भेजी जा सकती है।