home page

Income Tax विभाग का बड़ा एक्शन, हजारों सरकारी अधिकारियों की लिस्ट तैयार, अब होगी कार्रवाई

Income Tax Action : देश में लागू की गई कर व्यवस्था को बनाए रखने व टैक्स चोरी रोकने के लिए  इनकम टैक्स विभाग समय-समय पर गाइडलाइंस जारी करता है। टैक्स नियमों के उल्लंघन पर विभाग कार्रवाई को भी अंजाम देता है। हाल ही में विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों सरकारी अफसरों की लिस्ट तैयार की है। इन पर जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 | 
Income Tax विभाग का बड़ा एक्शन, हजारों सरकारी अधिकारियों की लिस्ट तैयार, अब होगी कार्रवाई

HR Breaking News - (Income Tax)। एक ओर जहां कई लोग इनकम टैक्स नियमों (income tax rules) की पूरी जानकारी न होने के कारण टैक्स बचाने (how to save tax) के लिए अनजाने में गलती कर बैठते हैं, तो कुछ लोग जानबूझकर विभाग की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करते हैं। 

रडार पर आने के बाद ऐसे लोगों पर इनकम टैक्स विभाग (income tax department) कड़ी कार्रवाई करता है। हाल ही में हैरान करने वाला ऐसा मामला अफसरों से जुड़ा है, जो विभाग के रडार पर आए हैं। इनकी संख्या भी हजारों में है, इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए अब कार्रवाई के लिए लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला-

इन्वेस्टिगेशन विंग ने की कार्रवाई-

बिहार और झारखंड (Bihar Jharkhand income tax action) के 2000 से अधिक अधिकारी कर चोरी के मामलों में लिप्त पाए गए हैं। यह मामले आयकर विभाग की गहरी जांच के दौरान सामने आए हैं, जहां सरकारी कर्मचारी (government employees), पीएसयू कर्मी और बड़े अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर कर चोरी (tax evasion in bihar jharkhand) की और गलत तरीके से कर लाभ हासिल करने के प्रयास किए। 
यह एक्शन लेते हुए पटना आयकर विभाग (Income Tax Department Patna) की इन्वेस्टिगेशन विंग ने विभिन्न ट्रेड्स और वर्गों में कर चोरी की मैपिंग की है, जिससे यह खुलासा हुआ कि कई लोग गलत दावे, बीमा क्लेम और बच्चों के नाम पर छूट प्राप्त करने के लिए धोखाधड़ी कर रहे थे।

विभाग ने खंगाला डेटा- 

विभाग ने 2000 से अधिक लोगों के डेटा का विश्लेषण किया और उन्हें चिह्नित किया है, ताकि उचित कदम उठाए जा सकें। मार्च 2025 तक ऑपरेशन संगम (Operation Sangam in bihar) के तहत इन मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इन तरीकों से की गई कर चोरी-

कर चोरी के प्रमुख तरीके जो सामने आए हैं, उनमें से एक तरीका है- गलत दावा करके आयकर विभाग से रिफंड (Refund from Income Tax) प्राप्त करना। कई व्यक्तियों ने अपने आयकर रिटर्न (income tax return) में झूठे दावे किए हैं, ताकि वे सरकार से पैसे की वापसी प्राप्त कर सकें।


 इसके अलावा, कुछ लोगों ने बिना बीमा कवर के माता-पिता के नाम पर बीमा क्लेम (bima claim) किया, जो कि एक और धोखाधड़ी का उदाहरण है। गलत तरीके से टैक्स बचाकर (tax saving tips) इस तरह की धोखाधड़ी से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।

इनके नाम पर ले रहे थे कर छूट-

एक और प्रमुख तरीका यह देखा गया है कि लोग उच्च शिक्षा के बिना बच्चों के नाम पर छूट और कर लाभ प्राप्त कर रहे थे। बच्चों के नाम पर शैक्षिक खर्च का दावा करने से उन्हें कर में राहत मिल रही थी, जबकि वास्तविकता में वे शिक्षित नहीं थे। इस प्रकार के धोखाधड़ी वाले मामलों को लेकर आयकर विभाग ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है, और ऑपरेशन संगम (Operation Sangam in jharkhand) के तहत इन अपराधों को सुलझाने का काम तेजी से किया जाएगा।

विभाग के नियमों का उल्लंघन-


कई सरकारी कर्मचारी और बड़े अधिकारी, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, को चिह्नित किया गया है। इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मार्च 2025 से पहले शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस अभियान का नाम 'ऑपरेशन संगम' रखा गया है। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो कर चोरी करते हैं और लगातार गलत तरीके से रिफंड (how to get IT refund) का दावा करते हैं। इसके अलावा, जांच विभाग ने केंद्र, राज्य सरकार और पीएसयू यानी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (public sector undertaking) के कर्मचारियों की जानकारी जुटाई है, जो इस तरह के गलत दावे करते हैं। कार्रवाई का उद्देश्य इन अपराधों को रोकना है।

फर्जी रिफंड दावों पर रिटर्न भरने में की मदद -

विभाग ने कुछ पेशेवरों के बारे में जानकारी जुटाई है, जिन्होंने गलत तरीके से रिफंड (refund Rule) पाने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किए। इस मामले में बिहार और झारखंड से 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसमें कई उच्च पदस्थ अधिकारी भी शामिल हैं। यह जानकारी विभाग को मिली है, जो गलत काम करने वालों के खिलाफ जांच और कार्रवाई (income tax big action) कर रहा है। यह विभाग का बड़ा एक्शन है।