Income Tax : पैन और आधार के बिना कितना खरीद सकते हैं सोना, जान लें नियम
gold buying tips : सोने में निवेश को निवेश का काफी शानदार तारीका माना जाता है। अक्सर देखा जाता है कि सोने की कीमतों के कम होने कर स्थिति में अक्सर लोग सोने की खरीदी (gold buying rules) कर लेते हैं। ऐसे में अधिकतर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि वो बिना पैन और धार के कितने सोने की खरीदी कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इससे जुड़े नियम।

HR Breaking News - (income tax rules)। सोने की खरीदारी करने को लेकर इनकम टैक्स विभाग द्वारा कुछ नियमों को बनाया गया है। अक्सर सोने की खरीदी करते समय लोग इसका पक्का बिल भी नहीं लेते हैं। सोना एक महंगी धातु है, इसे खरीदते समय इसकी खरीदारी से जुड़े नियमों का पालन करना भी जरूरी है।
इनकम टैक्स विभाग (income tax rules for gold) द्वारा सोने की खरीदी करने को लेकर कुछ नियमों को बनाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि पैन कार्ड और आधार कार्ड के बिना सोने की खरीदी (gold purchasing limit without PAN) करने को लेकर लिमिट तय की गई है। खबर में जानिये पूरी जानकारी।
सरकार ने बनाये हैं ये नियम-
महंगी धातुओं की खरीदारी के नियम (IT rules for gold) तय करते हुए 2002 में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) बनाया गया था। 2020 में रत्न और आभूषणों के क्षेत्र को इस अधिनियम के दायरे में लाते हुए रिपोर्टिंग संस्थाओं को नामित कर दिया गया था। इस अधिनियम के तहत नामित की गई इन रिपोर्टिंग संस्थाओं को केवाईसी नियमों (KYC rules for gold purchasing) का पालन करने के निर्देश दिए गए।
नामित संस्थाओं पर होगी ये जिम्मेदारी-
सरकार के इस नियम (gold purchasing limit without aadhar) के मुताबिक तय सीमा से अधिक धातुओं के लिए नकद लेनदेन करने पर खरीदार को पैन या आधार को जमा करना काफी ज्यादा जरूरी है। 10 लाख रुपये या उससे अधिक राशि के बड़े नकद लेनदेन की रिपोर्ट इन नामित संस्थाओं को सरकार को करनी होगी।
इनकम टैक्स नियम 1962 (income tax rules) के नियम 114बी के मुताबिक कोई ग्राहक अगर 2 लाख रुपये और उससे अधिक कीमत में सोना खरीदता है तो उसे पैन की डिटेल्स जमा करानी होगी।
नियम का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी-
इनकम टैक्स एक्ट (income tax act) में कई धाराएं बनाएं गई है, जोकि अलग-अलग मामलों में लागू होने वाली है। इनकम टैक्स की धारा 269ST के मुताबिक एक दिन में कुल मिलाकर 2 लाख रुपये से अधिक का नकद लेनदेन (cash transaction limit) एक व्यक्ति नहीं कर सकता है।
यही नियम एक दिन में सोने की खरीद पर लागू होता है यानी 2 लाख रुपये से ज्यादा की सोने की खरीद नकद में एक दिन में नहीं की जा सकती। इसे आयकर नियमों (IT rules gold purchase) का उल्लंघन माना जाएगा। आयकर अधिनियम की धारा 271डी के मुताबिक ऐसे लेनदेन में नकदी प्राप्त करने वाला यह पूरी राशि जुर्माने के रूप में चुकाएगा। यानी ऐसा करने पर राशि के मुताबिक 100 प्रतिशत जुर्माना (fine on gold purchase) लगेगा।
इस लिमिट से ज्यादा सोने की खरीदी करना पड़ेगा भारी-
एक दिन में नकद लेन देन के नियम (gold purchase without PAN ) के मुताबिक 2 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत के सोने के आभूषण नकद में नहीं खरीदे जा सकते हैं। 2 लाख से अधिक का सोना चाहे यूपीआई या क्रेडिट कार्ड (credit card) जैसे इलेक्ट्रॉनिक भुगतान से लें, पैन या आधार जमा करना ही पड़ेगा। बिना पैन और आधार कार्ड (PAN aadhar use in gold purchase) के कोई सोना खरीद रहा है तो उसकी कीमत 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
इस दौरान नहीं पड़ती केवाईसी की जरूरत-
2 लाख से कम के लेनदेन (IT cash transaction rules) पर या दो लाख से कम कीमत के सोने की खरीद पर केवाईसी की जरूरत नहीं होती है। इस वजह से पैन और आधार की भी जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन इसके अलावा चाहे नकद लेन देन हो या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लेन देन, 2 लाख रुपये से ऊपर ग्राहक को पैन या आधार (PAN aadhar KYC rules) जमा कराना होगा या इसकी डिटेल देनी होगी।