Income tax : कैश में किया इतना लेन-देन तो आ धमकेंगे इनकम टैक्स वाले, पहले ही जान लें यह जरूरी नियम
Income Tax Notice : आज के इस डिजिटल दौर में ज्यादातर काम ऑनलाइन माध्यम से होने लगा है। अब जमाना डिजिटल लेनदेन का बन गया है। आपकी हर तरह की ट्रांजेक्शन(Cash Transaction Notice) पर सरकार की पैनी नजर रहती है। ऐसे में अगर आप एक करदाता हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी होने वाली है। आपको बता दें कि आपकी छोटी सी गलती आपके घर आयकर विभाग का नोटिस ला सकती है।
HR Breaking News - (ब्यूरो)। अगर आप इनकम टैक्स पे करते हैं तो आपको बता दें कि आपके सभी वित्तीय लेन-देन पर इनकम टैक्स विभाग नजर रखती है। अगर आप एक लिमिट से ज्यादा कैश लेन-देन करते हैं तो आपको इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आ सकता है। कई ट्रांजेक्शन पर आयकर विभाग की कड़ी नजर होती है। हालांकि इस बारे में कई लोगों को नहीं पता होगा। अगर आप ये ट्रांजेक्शन करते हैं तो आप इनकम टैक्स विभाग (income tax notice for bank transactions) के रडार पर आ सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इनकम टैक्स विभाग के रडार पर ऐसे कौन से लेन-देन होते हैं।
इन ट्रांजेक्शन पर रहती है आयकर विभाग की नजर-
आयकर विभाग की करदाता पर पैनी नजर होती है। CBDT के नियमों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा कैश जमा करता है तो इसके बारे में व्यक्ति को इनकम टैक्स विभाग (income tax notice for cash transaction) को जानकारी देनी चाहिए। अगर आप इस बारे में इनकम टैक्स विभाग वालों को नहीं बताते हैं और जानकारी छुपाते हैं तो आपको इनकम टैक्स विभाग नोटिस भेज सकता है। यह पैसे एक या एक से ज्यादा अकाउंट्स में जमा किए गए हो सकते हैं। इस वजह से आपको आयकर विभाग को पैसों का इनकम सोर्स (Income source) बताना होगा।
फिक्स्ड डिपॉजिट पर न करें इतना लेन-देन-
इतना ही नहीं अगर आप 1 लाख या उससे ज्यादा का फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit pr income taxx notice) कैश में करवाते हैं तो भी आप इनकम टैक्स विभाग की रडार पर आ सकते हैं और इनकम टैक्स विभाग आपको नोटिस भेजकर जवाब मांग सकता है।
प्रापर्टी खरीदते वक्त इतना किया कैश में पेमेंट-
अगर आपने कोई प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं और प्रापर्टी खरीदते वक्त आपने 30 लाख रुपये या उससे ज्यादा का कैश पेमेंट कर दिया तो इस बारे में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रार (property in cash) इनकम टैक्स को जरूर बताएगा। इसके चलते इतने बड़े ट्रांजेक्शन की वजह से इनकम टैक्स विभाग आपसे इस बारे में जानकारी ले सकता है कि आपके पास इतना अमाउंट कैश में कहां से आया।
क्रेडिट कार्ज का रीपेमेंट कैश-
क्रेडिट कार्ज का यूज करते हैं और इसका बिल 1 लाख रुपये (Income Tax notice) या उससे ज्यादा है और आप उसका रिपेमेंट कैश में करते हैं इसस आपसे इनकम टैक्स विभाग की और से इतने पैसों के सोर्स का जवाब मांगा जा सकता है। वहीं अगर किसी वित्त वर्ष में आप 10 लाख रुपये या उससे अधिक का भुगतान किसी भी तरीके से कहीं भी करते हैं तो आपके घर पर इनकम टैक्स नोटिस (income tax notice) आ सकता है और आपको इस बारे में सही जानकारी बतानी पड़ती है।