home page

Income Tax Raid : कब होती है इनकम टैक्स की रेड, कौन सा सामान होता है जब्त, जान लें अपने अधिकार

Income Tax : इनकम टैक्स विभाग के पास कर किसी कारोबारी या अन्य के ठिकानों पर रेड (income tax raid rules) मारने का अधिकार भी होता है। किसी के द्वारा कमाई छिपाकर काला धन जोड़ा जा रहा हो तो भी विभाग छापा मार सकता है। यह रेड किस समय मारी जाती है और कौन सा सामान जब्त किया जा सकता है, इस बारे में अधिकतर लोग अनजान होते हैं। रेड के दौरान इनकम टैक्स विभाग (income tax department) के अधिकारियों के पास तो कई अधिकार होते ही हैं, जिसके यहां रेड पड़ती है, उसके भी कई अधिकार होते हैं, आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 | 
Income Tax Raid : कब होती है इनकम टैक्स की रेड, कौन सा सामान होता है जब्त, जान लें अपने अधिकार

HR Breaking News - (IR raid Ruels)। इनकम टैक्स रेड का नाम सुनकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। विभाग के अधिकार इस दौरान कई तरह की कार्रवाई करती है, जिसके लिए कई कंडीशंस भी होती हैं। इनकम टैक्स रेड (income tax rules) मारने के भी कई नियम हैं।

जिस शख्स के यहां पर रेड मारी जाती है, उसके भी कई अधिकार होते हैं और आयकर अधिकारियों के पास अपने अधिकार होते हैं। ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि इनकम टैक्स (income tax) की रेड किस स्थिति में कब मारी जाती है और इस दौरान कौन सा सामान टीम जब्त करके अपने साथ ले जा सकती है और कौन से सामान को हाथ नहीं लगा सकती। इसे लेकर जानिये पूरी डिटेल इस खबर में।

किस समय पर की जाती है रेड -


इनकम टैक्स रेड मारे जाने का भी नियम व कानून है। इनकम टैक्स एक्ट (income tax act) की धारा-132 के अनुसार इनकम टैक्स विभाग (income tax department) के अधिकारी किसी व्यक्ति के बिजनस या घर पर, जहां भी कागजात व सामान आदि रखा हो, वहां पर छापा मार सकती है।

इसके लिए कोई समय तय नहीं है, न ही यह कहा जा सकता कि यह कितनी देर चलेगी। यह सब अधिकारियों पर निर्भर होता है। गड़बड़ मिलने, कर चोरी की आशंका (tax evasion) आदि के चलते सामान की जब्ती भी की जा सकती है। वहां पर मौजूद किसी भी व्यक्ति की तलाशी लेने का अधिकार इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों (IT officers's rights) को होता है। पुलिस की मदद लेने के अलावा कर विभाग की टीम वहां के ताले भी तोड़ सकती है।

इन स्थितियों में मारी जाती है रेड-


अधिकतर लोग इस बारे में नहीं जानते कि इनकम टैक्स की रेड पड़ती कब है। जब टैक्स, कमाई और खर्चों में अंतर मिलता है और टैक्स चोरी का शक होता है, तो उस शख्श के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापे (Income Tax Department team raid)मारती है। वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसियां जैसे- आयकर विभाग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) और प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) छापामार कार्रवाई को अंजाम देती हैं।

समय पर टैक्स न भरने वाले विभाग के रडार पर होते हैं और टीम छापा मारती है। फर्जीवाड़ा करके जोड़े गए धन की आशंका होने पर भी छापा पड़ सकता है। किसी की ओर से टैक्स चोरी किए जाने की गुप्त सूचना भी मिलती है तो या काला धन जमा किए गया है तो भी रेड (Raid on deposit of black money) पड़ती है। मौका पाते ही टीम रेड मारने की कार्रवाई कर डालती है। 

गुपचुप तरीके से की जाती है कार्रवाई-


आयकर विभाग की ओर से छापामार कार्रवाई (IT action for raid) गुपचुप तरीके से की जाती है। अक्सर छापा ऐसे समय पर मारा जाता है जब व्यक्ति को एहसास ही न हो। टीम संभलने का मौका नहीं देती, छापा बहुत सुबह या देर रात मारा जाता है। ऐसे में आरोपी को दबोचने में भी टीम को ज्यादातर कामयाबी ही मिलती है।

घर या कंपनी या ऑफिस की तलाशी (IT rules for Searching) के लिए टीम के पास छापा मारने का वारंट भी होता है। पुलिस और अर्ध-सैनिक बल, सुरक्षाकर्मी आदि भी टीम के साथ होते हैं। विभाग की रेड चाहे जितनी लंबी चले,  इस दौरान वहां मौजूद लोग बिना आयकर अधिकारियों की परमिशन लिए बाहर नहीं निकल सकते, न कोई बाहर जा सकता।

कौन सा सामान नहीं हो सकता जब्त - 


गोदाम, दुकान या शोरूम में बेचने के लिए रखा सामान इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के अधिकारी जब्त नहीं कर सकते। उस सामान को दस्तावेजों में तो नोट किया जा सकता है।  उस सामान को लेकर कोई अंदेशा है तो सामान से जुड़े कागजात टीम जब्त कर सकती है। दुकान या घर से कैश या सोना मिलता है और उसका स्रोत व ब्योरा आपने आईटीआर (income tax rules) में भी बताया है तो वह सामान अधिकारी जब्त नहीं कर सकते।

टैक्सपेयर्स या कारोबारी के अधिकार-


जब इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ता है तो उस दौरान कारोबारी या टैक्सपेयर्स (taxpayers news) के भी कई अधिकार होते हैं। छापा मारने आए अधिकारियों से कारोबारी सर्च वारंट यानी छापे संबंधी वारंट की लिखित सूचना दिखाने के लिए कह सकता है।

आप पहचान पत्र दिखाने के लिए भी अधिकारियों को कह सकते हैं। छापा मारने आई टीम महिलाओं की तलाशी के लिए महिला कर्मचारी को ही कह सकते हैं। इनकम टैक्स (income tax ke rules) के अधिकारी किसी को खाना खाने या बच्चों को स्कूल जाने से नहीं रोक सकते। हालांकि बच्चों का स्कूल बैग वे चेक कर सकते हैं, कि कहीं कोई अहम दस्तावेज तो नहीं छिपाया गया।

जान लें Income Tax Survey के बारे में-


इनकम टैक्स सर्वे (income tax survey) के बारे में कई टैक्सपेयर्स को भी नहीं पता। अधिकतर लोग इनकम टैक्स रेड और इनकम टैक्स सर्वे को समान ही समझते हैं। इनकम टैक्स एक्ट (income tax act) की धारा 133ए के तहत इनकम टैक्स सर्वे किया जाता है। यह अधिकतर बिजनस की जगह पर या जहां कारोबार संबंधी दस्तावेज रखें हों, वहां किया जाता है। इनकम टैक्स सर्वे बिजनस वर्किंग डे में ही होता है। इनकम टैक्स अधिकारी इसमें कोई सामान आदि जब्त (goods confiscation rules) नहीं करते हैं, न ही इसमें पुलिस की कोई भूमिका होती है।