home page

Income Tax Return File : ITR1, ITR2, ITR3 और ITR4? जानिए कौन-सा फॉर्म है आपके लिए सही

ITR Filling Form : जैसी कमाई होती है वैसा इनकम टैक्स रिटर्न, यानी आपकी कमाई जिस तरह की होती है, उसी के हिसाब से इनकम टैक्स रिटर्न ITR भरना होता है। अब आपको तय करना होगा कि किस फॉर्म की श्रेणी में आप आते हैं। आईटीआर फॉर्म अलग-अलग पैरामीटर्स के होते हैं। आइए इस खबर में आप जान सकते हैं कि कौन सा टैक्स फॉर्म आपको भरना होगा।

 | 
Income Tax Return File : ITR1, ITR2, ITR3 और ITR4? जानिए कौन-सा फॉर्म है आपके लिए सही

HR Breaking News, Digital Desk : इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट (income Tax Department) ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर वित्त वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म ITR-1, ITR-2, ITR-3 और ITR-4 एक अप्रैल 2024 से उपलब्‍ध करा दिया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR Filling deadline) भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है। इसका मतलब है कि बिना किसी शुल्‍क के आयकर रिटर्न 31 जुलाई तक फाइल किया जा सकता है। आइए जानते हैं क्‍या होता है ITR-1, ITR-2, ITR-3 और ITR-4 और इसे कौन भर सकता है? 

क्‍या होता है ITR1, ITR2, ITR3 और ITR4? 


आयकर विभाग (income tax dept.) कमाई के हिसाब से टैक्‍स रिटर्न फॉर्म पेश करता है। उसी के हिसाब से एक टैक्‍सपेयर्स को आईटीआर भरना होता है। आईटीआर 7 तरह के होते हैं, जिसमें ITR1, ITR2, ITR3 और ITR4 शामिल हैं। यहां बताया जा रहा है कि आपको कौन सा फॉर्म भरना चाहिए। 

जान लें किसे भरना चाहिए ITR1 फॉर्म 


आईटीआर 1 या सहज फॉर्म उन लोगों को भरना चाहिए, जिनकी सालाना कमाई 50 लाख रुपये से कम है। यह कमाई सैलरी, पेंशन या अन्‍य सोर्सेज से हो स‍कता है। घर या प्रॉपर्टी से कमाई करने वाले भी यह फॉर्म भर सकते हैं। 5000 रुपये की कमाई करने वाला किसान भी इस फॉर्म (ITR Form 1) को भर सकता है। 

एक से ज्‍यादा हाउस प्रॉपर्टी से कमाई, कैपिटल गेन करने वाले, बिजनेस या अनलिस्‍टेड कंपनियों में निवेश, एक बिजनेसमैन, HNI इन्‍वेस्‍टर्स और किसी कंपनी का डायरेक्‍टर इस फॉर्म को भरने के लिए योग्‍य नहीं हैं। 

ITR2 फॉर्म कौन भर सकता है? 


मान लों अगर किसी की सालाना कमाई की लिमिट 50 लाख रुपये से (income limit) ज्‍यादा है तो आईटीआर 2 भरा जा सकता है। इसके अलावा, शॉर्ट टर्म, कैपिटल गेन, एक से ज्‍यादा हाउस प्रॉपर्टी से कमाई करने वाले, खेती से 5000 रुपये से ज्‍यादा कमाई करने वाले, घुड़सवारी की सट्टेबाजी से इनकम, लॉटरी या लीगल गैंबलिंग से कमाई, किसी कंपनी में निवेश करने वाले या किसी कंपनी का डायरेक्‍टर इस फॉर्म को भर सकते हैं। 

ITR3 फॉर्म 


ITR3 फॉर्म को वह व्‍यक्ति या HUF भर सकते हैं, जिसकी कमाई अपने बिजनेस या पेशा से हो रही है। आईटीआर 2 से होने वाली कमाई भी इसमें शामिल है। इसके अलावा, अनलिस्‍टेड कंपनियों के शेयरों से कमाई करने वालों को भी यह फॉर्म भरना चाहिए। साथ ही सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी, कैपिटल गेन्स, हॉर्स रेसिंग, लॉटरी आदि से कमाई होती हो तो आईटीआर फॉर्म -3 भरा जा सकता है। 


 
ITR4 फॉर्म 


अब अगर ITR4 फॉर्म  की बात करें तो यह फॉर्म व्‍यक्ति विशेष और HUF, जिनकी कमाई 50 लाख सालाना या उससे ज्‍यादा है तो आईटीआर 4 फॉर्म भरना चाहिए। इनकम टैक्स की धारा (income tax section) 44एडी और 44एई के तहत इनकम होती है तो यह फॉर्म भरना होता है। सैलरी, पेंशन या अन्‍य सोर्स से कमाई करने वाले आईटीआर 4 भर सकते हैं।