Income Tax : रेहड़ी लगाने वाला निकला 50 करोड़ की कंपनी का मालिक, इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 6 करोड़ का नोटिस
Income Tax : आयकर विभाग देश में लोगों को गड़बड़ी मिलने पर धड़ाधड़ नोटिस भेज रहा है। आयकर विभाग ने एक ऐसा मामला पकड़ा है, जिसमें एक रेहड़ी वाला 50 करोड़ की कंपनी का मालिक निकला है। आयकर विभाग (Income Tax) ने 6 करोड़ का नोटिस भी भेजा है।

HR Breaking News (Income Tax) आयकर विभाग देश में लगातार धन की गड़बड़ियों के मामलों को पकड़ रहा है। आयकर विभाग की ओर से लोगों को धड़ा धड़ नोटिस भेजे जा रहे हैं। जहां, आईटीआर भरने के अंतिम दिन चल रहे हैं, वहीं आयकर विभाग ने अपनी कार्रवाई भी तेज कर दी है। आयकर (Income Tax) का नोटिस मिलने से लोगों में हड़कंप भी मच रहा है।
50 करोड़ की कंपनी का मालिक
आयकर विभाग (Income Tax) का नोटिस 28 वर्षीय प्रिंस नाम के युवक के पास पहुंचा है। यूपी के बुंदेलखंड में 28 वर्षीय युवक प्रिंस सुमन रेहड़ी लगाता है। फिर एक दम आयकर विभाग का नोटिस आया तो पता चला कि इनके नाम पर 50 करोड़ रुपये की कंपनी है। यह इसके मालिक हैं।
6 करोड़ रुपये की है जीएसटी बकाया
दिल्ली से एक बंद लिफाफे में प्रिंस के घर लेटर गया। लेटर देखकर प्रिंस के होस उड़ गए। नोटिस में बताया गया कि प्रिंस इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी दिल्ली में रजिस्टर्ड है और इस कंपनी पर 6 करोड़ रुपये की जीएसटी बकाया है।
जो कभी दिल्ली ही नहीं गया, वो दिल्ली में कंपनी का मालिक
इस नोटिस के मिलने के बाद प्रिंस का परिवार हैरान है। उनका कहना है कि उनको तो पहले ये मजाक लगा, लेकिन जब वकील से नोटिस की जांच करवाई, तो सच्चाई सामने आ गई। परिवार का कहना है कि प्रिंस अपने जीवन में कभी दिल्ली गया ही नहीं। परंतु, उसे अब एक कंपनी का मालिक बताया गया है।
यह है 50 करोड़ का मामला
दरअसल, प्रिंस नामक युवक के नाम पर दिल्ली के स्टेट जोन तीन में 7 दिसंबर 2022 फर्म रजिस्टर्ड की गई थी। इस फर्म के माध्यम से करोड़ों का कारोबार दिखाया गया था। परंतु, परिवार का दावा है कि वह तो रेहड़ी लगाकर गुजारा करता है। जबकि आयकर विभाग (Income Tax) ने 50 करोड़ के लेन देन का हिसाब मांगा है।
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
नोटिस आने के बाद परिवार हडकंप में है। परिवार को हैरानी है कि ऐसा कैसे हो गया। अब परिवार ने प्रशासन से (Income Tax) मदद की गुहार लगाई है। वहीं, ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। यह पूरा खेल अब खुल रहा हे।