Indian Currency Notes : 10 और 20 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्रालय ने दी अहम जानकारी
Indian Currency Notes - देश में 10 और 20 रुपये के सिक्के बंद होने की अफवाहें अक्सर उड़ती रहती हैं. लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने 10 और 20 के सिक्कों और नोटों को लेकर बड़ी जानकारी दी है... चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर सरकार ने इसे लेकर क्या बड़ी जानकारी दी है.

HR Breaking News, Digital Desk- देश में 10 और 20 रुपये के सिक्के (coins) बंद होने की अफवाहें अक्सर उड़ती रहती हैं. अब लोकसभा (loksabha) में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार (government) ने 10 और 20 के सिक्कों और नोटों को लेकर बड़ी जानकारी दी है. यह जानकारी लोगों के बीच चल रही अनिश्चितता को दूर करती है. चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर सरकार ने इसे लेकर क्या बड़ी जानकारी दी है.
वित्त मंत्रालय ने क्या कहा-
वित्त मंत्रालय ने बताया है कि देश में ₹10 और ₹20 के नोट व सिक्के अभी भी चलन में हैं और छप रहे हैं. 31 दिसंबर 2024 तक, 2,52,886 लाख ₹10 के नोट बाजार में उपलब्ध थे, जिनका कुल मूल्य ₹25,289 करोड़ था. इसी तारीख तक, 79,502 लाख ₹10 के सिक्के भी प्रचलन में थे, जिनकी कीमत ₹7,950 करोड़ थी. यह जानकारी उन अटकलों को खारिज करती है कि ₹10 के नोट और सिक्के चलन से बाहर हो रहे हैं. (Indian currency)
अभी भी छप रहे हैं 20 के नए नोट-
इसी के साथ वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया कि क्या देश में 20 के नए नोट छापने पर रोक लगा दी गई है. सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है. यानी साफ है कि भले ही बाजार में 10 रुपये और 20 रुपये के नोट और सिक्के आपको कम देखने को मिल रहे हों, लेकिन वह अभी भी चलन में हैं. इसको लेकर वक्त-वक्त पर जो बंद होने के चलन से बाहर आने की खबरें आती हैं, वह पूरी तरह भ्रामक हैं. (Indian currency Update)
2020 में पहली बार जारी हुए थे 20 के सिक्के-
एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने 2020 में पहली बार 20 रुपये का सिक्का जारी किया था, जिसमें 12 किनारे और अनाज की आकृति थी. यह आकृति भारत की कृषि प्रधानता को दर्शाने के लिए थी. इसके साथ ही, 1, 2, 5 और 10 रुपये के नए सिक्के भी जारी किए गए थे. ये सिक्के गोलाकार थे और इन पर उनका मूल्य हिंदी में लिखा था.
वित्त मंत्रालय के अनुसार (Ministry of finance), नए 20 के सिक्के का वजन 8.54 ग्राम और व्यास 27 मिमी होगा. इसमें बाहरी रिंग निकेल सिल्वर और भीतरी भाग निकेल ब्रास का होगा. सिक्के के अग्रभाग पर अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष और नीचे 'सत्यमेव जयते' अंकित होगा. बाईं ओर हिंदी में 'भारत' और दाईं ओर अंग्रेजी में 'इंडिया' लिखा होगा. यह जानकारी 2020 में दी गई थी.