indian currency notes : 100 रुपये के नोट मार्केट में हुए फेल, RBI ने जारी की महत्वपूर्ण गाइडलाइन
100 rupees update : 100 रुपये का नोट कई मायनों में भारतीय मुद्रा में सबसे अलग नोट माना जाता है। अब इन नोटों के मार्केट में फेल होने की सूचनाओं के बाद आरबीआई ने खास गाइडलाइन (RBI Guidelines) जारी की है। इसमें 100 के नोट से जुड़ी कई अहम बातें आरबीआई ने बताई हैं। आइये जानते हैं क्या है आरबीआई की गाइडलाइन।

HR Breaking News - (indian currency)। भारतीय बाजारों में कई दिनों से ही 100 रुपये का नोट (100 rupees note update) सुर्खियों में है। इस नोट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सबसे ज्यादा मुद्दा तो इस नोट का मार्केट में फेल होने का छाया हुआ है।
इसे देखते हुए खुद आरबीआई ने 100 के नोट को लेकर गाइडलाइन जारी की है। आरबीआई (RBI update on 100 rupees) के पास भी 100 के नोट को लेकर कुछ शिकायतें पहुंची थीं, जिसके बाद आरबीआई ने गाइडलाइन जारी करने का निर्णय लिया।
बैंक में ही पहुंचा नकली नोट-
भारतीय मुद्रा के कई नोटों की नकल पहले भी बाजारों में पकड़ी जा चुकी है। कुछ दिन पहले 100 के नोट (100 ke note ki pahchan) को लेकर ऐसा ही एक मामला आया। इस बार तो एक बैंक में ही नकली नोट पहुंच गया। आरबीआई (RBI) की जैकेट में इस नकली 100 रुपये के नोट (fake notes) को पकड़ा गया। इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई भी की गई थी।
रुपयों के लेनदेन के समय बरतें सावधानी-
आरबीआई ने गाइडलाइन (RBI new guidelines) जारी करने के साथ ही लोगों से 100 रुपये के नोट को किसी से लेते या देते समय विशेष ध्यान देने की अपील की है। आरबीआई (reserve bank of india) ने कहा है कि नोट के असली होने के संकेतों व चिह्नों को ध्यान में रखते हुए ही असली व नकली नोट की पहचान करने के बाद ही लेनदेन करें। लोगों की सुविधा के लिए अब RBI ने 100 के असली नोट (how to identify real note) को पहचाने के तरीके भी बताए हैं।
इन चिह्न मिलेंगे आपको असली नोट में-
- 100 के असली नोट (100 ka asali note) की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह नोट बाकी नोटों से अलग उभरी हुई छपाई में है। इसी कारण इस नोट को इंडियन करेंसी का सबसे खास नोट माना जाता है।
- इस नोट पर छपाई इतनी उभरी हुई है कि आप अक्षरों को (100 ke note ki pahchan) छूकर भी इसके असली होने की पहचान कर सकते हैं।
- इसके अलावा महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की तस्वीर, आरबीआई की गारंटी, अशोक स्तंभ (ashok satmbh) से 100 के असली नोट की पहचाना जा सकता है।
- 100 के असली नोट पर भाषायी पैनल के साथ ही आरबीआई का गारंटी वचन दिया गया है। इसके ठीक नीचे आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) के साइन और इसी तरफ आपको 100 का वाटरमार्क भी दिखाई देगा।
-100 रुपये के नोट में फ्लोरोसेंट स्याही व ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग किया गया है। नोटों पर (RBI note printing update) नंबर पैनल उभरे हुए रूप में हैं। इसके अलावा इंटैग्लियों में विशेष त्रिकोणीय चिन्ह (Marks on notes) दृष्टिबाधित लोगों को नोट की पहचान कराता है।
- इस नोट का सिक्योरिटी थ्रेड, नोट की वैल्यू के बराबर यानी 100 की लेटेंट इमेज, सूक्ष्म अक्षरों में लिखी नोट की वैल्यू देखकर असली नोट की पहचान (how to check original notes) कर सकते हैं।
- इस नोट पर भारत, 100 और आरबीआई (RBI) लगातार क्रम में लिखा गया है।