home page

SIP में 3 हजार के निवेश से बन जाएंगे 4.17 करोड़ के मालिक, एक्सपर्ट ने बताया पैसा बनने का सही तरीका

SIP Investment : आज के समय में हर कोई एक ऐसे निवेश के तरीके की तलाश करते हैं जिससे उन्हें काफी कम समय में ही बंपर रिर्टन मिल सके। ऐसे  में एसआईपी में निवेश (Investment Strategy) करना आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप हो सकता है। अगर आप एसआईपी में 3 रुपये निवेश करते हैं तो ऐसे में आप 4.17 करोड़ के मालिक बन सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं एक्सपर्ट द्वारा बताया गया निवेश के इस शानदार तरीके के बारे में। 

 | 
SIP में 3 हजार के निवेश से बन जाएंगे 4.17 करोड़ के मालिक, एक्सपर्ट ने बताया पैसा बनने का सही तरीका

HR Breaking News - (Small Investment Strategy)। अगर आप एक सुरक्षित भविष्य चाहते हैं तो आप निवेश का विक्लप चुन सकते हैं। निवेश के लिए यूं तो कई विक्लप और तरीके होते हैं लेकिन एसआईपी इसमें से सबसे शानदार तरीका है। एसआईपी में आपको अपनी सैलरी का एक छोटा सा ही हिस्सा निवेश (Small Investment tips) करना होता है, जिसके बाद आपको उस निवेश पर बंपर रिर्टन मिलेगा। आज हम आपको एसआईपी में निवेश करने की एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम में आपको महज 3 हजार ही निवेश करने होते हैं जिसके बाद आपकी ये निवेश की राशि 4.17 करोड़ बन सकती है। 


इस तरीके से करें इंवेस्ट-


अगर आप पैसा बनाना चाहते हैं तो आप लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी (how to make money from money) की मदद ले सकते हैं। ये तरीका सबसे सटीक काम करता है। अगर आप अपनी इनकम में से सभी जरूरी खर्चों को निकाल देते हैं और उसके बाद सिर्फ 100 रुपए की रोजाना बचत करते हैं तो इस बचत से आपको काफी फायदा हो सकता है। इस बचत के लिए आपको हर महीने निवेश (Investing in Mutual Funds) करना है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके पैसे को सही दिशा देगा और रिटर्न आपके पैसे को बढ़ाता चला जाएगा और इससे आप मोटा पैसा बना सकते हैं। 


महज इतने रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश-


एक्पर्ट्स के मुताबिक अगर आप निवेश (Best Investing tips) कर एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds investment) में निवेश कर सकते हैं। ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस स्कीम के तहत निवेशक करने की उम्र 30 की है। अगर आप 30 साल की उम्र में अपना पहला निवेश करते हैं जोकि 3000 रुपए का है तो 30 साल के बाद आप नियमित निवेश (Regular Investment) में करके एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) में निवेश करना एक फायदे का सौदा हो सकता है। 


SIP में निवेश करने के शानदार फायदे-

इंवेस्टमेंट एडवाइजर की मानें तो म्यूचुअल फंड (SIP me invest kese kare) में अगर आप 30 साल के लिए निवेश करते हैं तो इसकी वजह से आपको लगभग 15 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलेगा और आप काफी ज्यादा आसानी से ही करोड़पति बनने सकेंगे। सबसे बड़ा फायदा इसमें कम्पाउंडिंग (Compounding kya hai) का मिलता है।


 मतलब 30 साल में 15 प्रतिशत के साथ कम्पाउंड इंट्रस्ट का भी लाभ होगा। इसमें निवेश का सबसे सटीक फॉर्मूला का यूज करते हैं तो ये आपकी SIP (SIP kya hai) में चार चांद लगा देगा। ये फॉर्मूला Step Up SIP का है। आपको बस हर साल 10 प्रतिशत का स्टेप-अप रेट रखना है।


जानिये कैसे बन सकते हैं करोड़पति-


अगर अभी आपकी उम्र 30 साल है और आप हर रोज 100 रुपए की राशि को बचाते हैं और SIP (SIP invest minimum ammount) में निवेश किया है और आप 30 साल के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी का यूज करते हैं, हर साल 10 प्रतिशत स्टेप-अप करते रहते हैं तो 3000 रुपए से शुरुआत करके आप अगले साल 300 रुपए बढ़ाने होंगे। 


जिसके बाद आपको इसमें 3300 रुपये निवेश (Best strategy for investment in SIP) करने होंगे। साल दर साल आपको इस राशि में वृद्धि करनी होगी। 30 साल बाद आपके पास 4,17,63,700 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट जमा हो जाएगी। SIP कैलकुलेटर के मुताबिक 30 साल में आपका कुल निवेश (strategy for investment) 59,21,785 रुपए तक होगा। यहां सिर्फ रिटर्न से 3 करोड़ 58 लाख 41 हजार 915 रुपए का फायदा होगा। SIP में ये ही रिटर्न का जादू है।