home page

पत्नी के नाम पर 2.5 साल की FD में 5 लाख निवेश करने पर इतना मिलेगा फायदा, जान लें पूरी कैलकुलेशन

Fixed Deposit Interest Rate : भविष्य के लिए हर कोई निवेश करने के बारे में सोचता है। इस मामले में एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद भी देश के कई बैंक एफडी पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। अगर आप भी एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इसे अपनी पत्नी के नाम पर करवाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं -
 | 
पत्नी के नाम पर 2.5 साल की FD में 5 लाख निवेश करने पर इतना मिलेगा फायदा

HR Breaking News (FD Rate)। आरबीआई ने कई सालों के बाद रेपो रेट दर में कटौती की है। निवेश ने जितनी कटौती की उम्मीद की थी यह उससे भी ज्यादा हुई है। इससे लोन तो सस्ते हुए हैं। परंतु इसके साथ ही कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों को कम कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद देश के कई बैंक अभी भी एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। 


SBI बैंक (SBI Bank FD Interest Rate) ने हाल ही में जून में एफडी पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत  की कटौती की है। लेकिन इसके बावजूद अन्य बैंकों की तुलना में यह एफडी (FD Rate) पर शानदार ब्याज दे रहा है। 

7 से 45 दिन की FD

SBI बैंक 7 से 45 दिन की एफडी (SBI Bank FD Interest Rate) पर आम ग्राहकों को 3.05 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस एफडी पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.55 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर कर रहा है।


46 से 179 दिन की FD


SBI बैंक 46 से 179 दिन की फिकस्ड डिपॉजिट पर आम ग्राहकों को 5.05 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 5.55 प्रतिशत  ब्याज दर मिल रही है।

180 से 210 दिन की FD


SBI बैंक 180 से लेकर 210 दिन तक की एफडी पर आम ग्राहकों को 5.80 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens FD Rates) को 6.30 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

211 से 1 साल से कम की FD


SBI बैंक 211 से लेकर 1 साल से कम अवधि की एफडी (FD Rate) पर 6.05 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इस FD पर 6.55 प्रतिशत  ब्याज दर मिल रही है।

1 से लेकर 2 साल से कम की FD


SBI बैंक एक से लेकर दो वर्ष से कम अवधि की एफडी पर आम ग्राहकों को 6.25 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी पर 6.75 प्रतिशत  ब्याज दर मिल रही है।


2 से लेकर 3 साल से कम की FD


SBI बैंक  दो से लेकर तीन वर्ष से कम अवधि की एफडी पर आम ग्राहकों को 6.45 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी पर 6.95 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर हो रही है।

3 से लेकर 5 साल से कम की FD


SBI बैंक  तीन से लेकर पांच साल से कम अवधि की FD पर आम ग्राहकों को 6.30 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी पर 6.80 प्रतिशत  ब्याज प्रदान किया जा रहा है।

5 और इससे लेकर 10 साल तक की FD


SBI बैंक 5 और इससे लेकर 10 साल तक की एफडी पर आम ग्राहकों को 6.05 प्रतिशत  ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इस एफडी पर 7.05 प्रतिशत  ब्याज दर मिल रही है।

एसबीआई बैंक की FD में 5 लाख निवेश करने पर इतना मिलेगा रिटर्न? 


भारत देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई बैंक की एफडी (SBI Bank FD Rate) पर पैसा लगाकर मोटा रिटर्न कमा सकते हैं। आप अपनी पत्नी के नाम भी SBI में एफडी करवा सकते हैं। यदि आप 2.5 साल वाली एफडी में 6.45 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पांच लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आकर टोटल पैसा 5,86,734 रुपये बन जाएगा। इसमें आपको 86,734 रुपये का ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आपकी पत्नी वरिष्ठ नागरिक है, तो मैच्योरिटी पर कूल रकम 5,93,992 रुपये मिलेगी। 


 

News Hub