ITR : इनकम टैक्स भरने वालों को मिलते हैं 10 बड़े फायदे, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
HR Breaking News - (ITR)। आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारिख 31 जुलाई होती है। आप इस बीच कभी भी इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं, लेकिन कई लोग आयकर रिटर्न फाइल करने में हिचकिचाते हैं, क्योंकि वो इनकम टैक्स फाइल (ITR kaise file kre) करने के बाद मिलने वालों फायदो से वाकिफ नहीं होते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इनकम टैक्स भरने के 10 बड़े फायदो के बारे में बताने वाले हैं।
1 आय का पुख्ता सबूत है ITR-
अगर आप समय पर इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) फाइल करते हैं तो इसके कई बड़े फायदे भी है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना किसी भी व्यक्ति की आय का पक्का प्रमाण होता है। आप किसी भी स्त्रोत से कमाई कर रहे हैं, चाहे वो नौकरी, बिजनेस, या कोई अन्य स्त्रोत हो तो ITR फाइल (income tax return ke fayde)करने से आपकी आय का सही दस्तावेज तैयार होता है। आपका ये दस्तावेज कई जगहों पर फायदेमंद हो सकता है।
2 मजबूत फाइनेंशियल रिकॉर्ड हो जाता है तैयार -
अगर आप समय से आयकर रिटर्न फाइल (benefits of itf filling) करते हैं तो ITR फाइलिंग से आपका एक मजबूत फाइनेंशियल रिकॉर्ड तैयार (Prepare financial records) होता है, जो आपके फ्यूचर में आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। ITR का रिकॉर्ड आपके भविष्य में बड़ी संपत्ति में निवेश या किसी बड़े लेन-देन करते समय उपयोगी साबित होगा।
3 मिल जाता है आसानी से लोन-
इसके साथ ही अगर आप कभी भी किसी भी लोन (ITR Filling Tips) के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपके ITR को आपकी आय का पुख्ता प्रूफा मानते हैं। अगर आप टैक्स स्लैब में नहीं भी आते हैं तो भी आपके ITR फाइल करने से लोन अप्रूवल (ITR file se loan approval) में आसानी होती है।
4 टैक्स का रिफंड क्लेम -
इसके अलावा अगर आप टैक्स स्लैब (tax Slabs) में नहीं आते और आपकी आय पर पहले से टैक्स कटा हुआ है तो ITR फाइल करने का फायदा यह होगा कि आईटीआर फाइल करने से आप उस अतिरिक्त टैक्स का रिफंड क्लेम (tax refund claim) कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप ITR फाइल करें।
5 वीजा के लिए भी है अनिवार्य-
वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए भी ITR फाइलिंग (ITR fill krna ku jruri hai) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इससे आपके फाइनेंशियल स्टेटस क्या है। उसका पता चलता है और जो लोग खुद नहीं कमाते हैं, उनके माता-पिता या अभिभावक के आईटीआर की कॉपी (income tax return copy) दी जा सकती है। अगर आप अपना वीजा अप्रूवड कराना चाहते हैं तो सही टैक्स रिटर्न फाइल करने पर यह आपकी मदद करता है।
6 फ्यूचर में नहीं होंगे कानूनी विवादों -
अगर आपकी इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) में नहीं आती है तो भी ITR फाइल करने से आपकी आय का रिकॉर्ड टैक्स विभाग (income tax department) के पास सुरक्षित रहता है। इससे आप फ्यूचर में कानूनी विवादों से बच सकते हैं।
7 इनकम वैलिडेशन के लिए मददगार-
अगर आप अनियमित आय के स्रोतों (Irregular sources of income) से पैसा कमाते हैं, तो ITR फाइलिंग से आपकी आय की वैलिडेट (Validate your income) का पता चलता है। बता दें कि आईटीआर मकान किराए पर लेने, निवेश करने, और अन्य फाइनेंशियल एक्टिविटीज के लिए फायदेमंद होता है।
8 आईअीआर आएगा बिजनेस शुरू करने के काम-
किसी सरकारी विभाग से कॉन्ट्रैक्ट (Contract with government department) हासिल करने के बाद आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए आईटीआर फाइल करना बहुत जरूरी है। अगर आप किसी सरकारी विभाग में कॉन्ट्रेक्ट लेते हैं तो इसके लए पिछले 5 साल का ITR जरूरी होता है।
9 मिल सकेगा सरकारी योजनाओं का फायदा-
आपने देखा होगा कि कई सरकारी योजनाओं में आवेदन (Apply in government schemes)करते समय इनकम प्रूफ माना जाता है। ऐसे में अगर आप ITR फाइल (rules of itr filling) करते हैं तो आप इस योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं।
10 बीमा पॉलिसी में भी आएगी काम-
इन सबके अलावा 50 लाख या 1 करोड़ रुपए या फिर इससे ज्यादा रकम की बीमा पॉलिसी (insurance policy) को खरीदते समय आईटीआर की रसीद दिखाना आवश्यक है। खासतौर पर तो एलआईसी (LIC) में 50 लाख या इससे अधिक की टर्म पॉलिसी लेने पर आईटीआर (ITR on taking term policy) मांगा जाता है। इसके जरिए ही पता चलता है कि इतनी बड़ी रकम का बीमा करवाने चाहिए या नहीं कराना चाहिए।
