home page

Income Tax के नए नियम जानकर उड़ जाएंगे होश, ITR भरते समय न करें हेराफेरी

Income Tax Bill : इनकम टैक्स विभाग द्वारा समय-समय पर टैक्स के नियमों में बदलाव किया जाता है। ऐसे में इनकम टैक्स (tax evaders) विभाग ने हाल ही में कुछ नए नियमों को बनाया है। इन नियमों की वजह से टैक्सपेयर्स के होश उड़ गए है। आइए विस्तार से जानते है इनकम टैक्स के इन नए नियमों  के बारे में पूरी  डिटेज।

 | 
Income Tax के नए नियम जानकर उड़ जाएंगे होश, ITR भरते समय न करें हेराफेरी

HR Breaking News - (income tax department)। अगर आप भी टैक्सपेयर हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हाल ही में इनकम टैक्स (tax evasion) विभाग ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसकी वजह से टैक्सपेयर्स को  बड़ा झटका लगा है। अपडेट के मुताबिक टैक्सपेयर्स को एक बड़ा झटका लगा है। अपडेट में जानकारी देते हुए बताया कि अब विभाग द्वारा टैक्सपेयर्स पर सख्त कदम उठाएं जाएंगे। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।


1 फरवरी को हुआ था बजट का  ऐलान-


केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2025 को बजट 2025 (Budget 2025) पेश किया था। ये बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए पेश  किया गया था। इस अवधि के दौरान जैसे ही लोगों को 12 लाख रुपये (Tax deduction in Budget 2025) तक की आय मिलती हैं तो ये पूरी तरह से ही टैक्स फ्री होता है। अब केंद्र सरकार ने एक ऐसा कानून बना दिया है जिसकी वजह से लोगों कों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है। 


पेश होगा नया कानून-


केंद्र सरकार अब एक ऐसे कानून (new income tax act) को लाने की तैयारी  कर रहइी है जिसकी वजह से लोगों की परेशानियों मकें इजाफा (tax hike) देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से लोगों की चिंता भी काफी  हद तक बढ़ गई है। हालांकि, ईमानदार टैक्सपेयर्स (Update for taxpayer) को इसकी वजह से किसी भी मुश्किलों का सामना करना नहीं पड़ेगा। हालांकि टैक्स चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


नए टैक्स कानून में होंगे ये बदलाव-


सरकार द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) को ऐसी पावर दी जा रही है, जिसकी वजह से उसे आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स, निजी ईमेल, बैंक और ट्रेडिंग अकाउंट्स (Demat account) तक पहुंचने का कानूनी अधिकार मिल जाएगा। इसकी वजह से जो टैक्सपेयर्स टैक्स चोरी करते हैं उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 


टैक्स चोरी करने वालों की बढ़ेगी मुश्किलें-


इनकम टैक्स विभाग को अभी तिक इनकम टैक्स एक्ट, (income tax act 1961) 1961 के सेक्शन 132 के तहत सिर्फ घरों, लॉकरों और तिजोरियों की ही तलाशी  करने का अधिकार था लेकिन अब 1 अप्रैल 2026 से इसका दायरा बढ़ा दिया जाएगा। अब नए कानून (new income tax rule) के तहत अगर अधिकारियों को टैक्स चोरी से जुड़ी कोई भी जानकारी छिपाने का शक होता है तो अब उन्हें आपके कंप्यूटर और ऑनलाइन अकाउंट्स (online accounts) तक पहुंचने का अधिकार मिल जाएगा, जो टैक्सपेयर्स की परेशानी को बड़ा सकता है।


इन प्लेटफॉर्म्स पर होगी निगरानी-


इनकम टैक्स विभाग द्वारा आनलाइन इन्वेस्टमेंट (best investment plan) और ट्रेडिंग अकाउंट पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा बैंक अकाउंट्स (Saving account), रिमोट और क्लाउड स्टोरेज की जांच की जा सकती है। 


अधिकारी कर सकते हैं इन डिजिटल जानकारी की जांच-


अधिकारियों के पास ये अधिकार होगा कि वे अब डिजिटल (digital information) जानकारी की जांच कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन डिटेज को जांच करने का अधिकार सिर्फ कुछ ही अधिकारियों के पास होगा। अब ज्वाइंट डायरेक्टर / एडिशनल डायरेक्टर  (Additional Director), ज्वाइंट कमिश्नर / एडिशनल कमिश्नर, असिस्टेंट डायरेक्टर / डिप्टी डायरेक्टर, इनकम टैक्स अफसर / रिकवरी अफसर के पास जांच करने  का अधिकार होगा।


कानून से बढ़ सकता है निजता पर खतरा -


ईमानदार टैक्सपेयर्स  को इन नए नियमों (New IT rules) से किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन हां नियमों के अनुसार टैक्स चोरी (tax evasion) करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। कुछ एक्सपर्ट्स ने इस बारे में अपनी राय दी है। उनका कहना है कि इस कानून से निजता (Privacy by law) पर खतरा बढ़ सकता है। 


इस समय कर सकते हैं जांच-


इन नए नियमों के तहत अधिकारियों को शंका होने पर वो टैक्स चोरी वाले व्यक्ति (tax evader rules) के  क्लाउड डेटा और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स तक का भी एक्सेस ले सकते हैं। अगर जांच के दौरान कोई व्यक्ति एक्सेस कोड (access code kya hai) देने से मना करता है, तो अधिकारियों द्वारा उसे ओवरराइड करके भी एक्सेस लिया जा सकता है।