home page

NCR के इस शहर में सोने से महंगी हो गई जमीन, 10 से 12 लाख वाले प्लॉट की 1 करोड़ रुपये पहुंची कीमत

NCR Property Rate  बीते कुछ सालों में रियल एस्टेट मार्केट ने तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं। एनसीआर के इलाकों में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के पसीने छुट रहे हैं। यहां पर 10 से 12 लाख रुपये में मिलने वाले प्लॉट अब करोड़ों में जा पहुंचे हैं। 
 | 
NCR के इस शहर में सोने से महंगी हो गई जमीन, 10 से 12 लाख वाले प्लॉट की 1 करोड़ रुपये पहुंची कीमत

HR Breaking News - (Property rate hike)। जब भी सबसे महंगे शहरों की बात होती है तो दिल्ली एनसीआर का नाम सबसे उपर आता है और प्रॉपर्टी रेट हाइक (Property rate hike) के मामले में भी एनसीआर के इलाके टॉप लिस्ट में आ चुके हैं। अगर आप दिल्ली एनसीआर के इलाकें में प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब मोटी रकम चुकानी पड़ेगी।

दरअसल, दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Property Rate Hike) के शहर गाजियाबाद में अब प्रॉपर्टी की कीमतें सोने से भी ज्यादा महंगी हो चुकी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की संपत्ति भी खरीदारों को खूब पसंद आ रही है। इसका असर जीडीए द्वारा की गई संपत्तियों की नीलामी के दौरान देखने को मिला है, जहां 13 लाख रुपये कीमत वाला एक प्लॉट 1 करोड़ रुपये में बिका है। 

10-12 लाख वाला प्लॉट बिका करोड़ में - 

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद (Ghaziabad Property Rate) आवसीय इलाके इंदिरापुरम न्याय खंड तीन में 10 वर्ग मीटर दुकान का प्लॉट शनिवार को बोलीदार ने 10 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर की बोली लगाकर खरीद लिया है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 1.26 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई थी। ऐसे में 13.67 लाख के प्लॉट को बोलीदार ने 1 करोड़ में खरीदा है।

जीडीए (GDA) को 140 करोड़ की आय - 

 रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों प्राधिकरण के कुल 42 प्लॉट की बिक्र हुई है, जिससे उसे 140 करोड़ रुपये की आय हुई है। जीडीए (GDA) की ओर से आयोजित दो दिवसीय नीलामी में 175 प्लॉट में से 42 प्लॉट की बिक्र हो चुकी है, जिससे जीडीए को 140 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। 


ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 175 प्लॉट में से सबसे महंगी इंदिरापुरम न्याय खंड तीन के दुकान के प्लॉट (Delhi Latest Plot Rate) की बोली लगी है, 10 से 12 लाख रुपये वाला प्लॉट देखते ही देखते करोड़ों में जा पहुंचा। दरअसल, प्राधिकरण ने 10.85 वर्गमीटर के इस प्लॉट को बेचने के लिए 1.26 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर शुरुआती कीमत रखी थी, जबकि इसकी अंतिम बोली 10 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर की लगी। 

देखते ही देखते दोगुनी हुई प्लॉट की कीमत - 

इसके अलावा प्रताप विहार के ग्रुप हाउसिंग (Pratap Vihar Plot Rate) की 49,050 रुपये की शुरुआती कीमत थी, जिसे खरीदारों ने एक के बाद एक बोली लगाते हुए 76 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर में खरीदा है। 


मधुबन बापूधाम में औद्योगिक भूखंड की शुरुआती कीमत 25,600 रुपये रखी गई थी, जो दूसरे दिन 45,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की उच्चतम बोली पर बेचा गया है। जीडीए ने अपनी लगभग 22 संपत्ति बेची थीं। 

जीडीए (GDA) के सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों नीलामी में कुल 42 आवासीय, व्यवसायिक, ग्रुप हाउसिंग और औद्योगिक भूखंड की बिक्री हुई है, जिससे प्राधिकरण को 140 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।