home page

Delhi NCR के इन इलाकों में सोने से महंगी हुई जमीन, 450 प्रतिशत बढ़े प्रोपर्टी के रेट, अभी और आएगी तेजी

Property Rates : दिल्ली एनसीआर में प्रोपर्टी लेना अब आसान नहीं है, यहां पर एक गज जमीन खरीदने में पूंजीपतियों के भी पसीने छूटने लगते हैं। कुछ ही समय में यहां पर प्रोपर्टी के रेट 450 प्रतिशत तक बढ़े हैं। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सोने से भी महंगी हुई प्रोपर्टी के रेट अभी और उछलेंगे। आइये जानते हैं कहां कितने चल रहे हैं जमीन के भाव।

 | 
Delhi NCR के इन इलाकों में सोने से महंगी हुई जमीन, 450 प्रतिशत बढ़े प्रोपर्टी के रेट, अभी और आएगी तेजी

HR Breaking News - (Delhi NCR Property Rates)। दिल्ली एनसीआर के कई पॉश इलाके ऐसे हैं, जहां के प्रोपर्टी रेट सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। उससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि इन इलाकों में 450 प्रतिशत तक  प्रोपर्टी के रेट (property rate in Delhi NCR) बढ़ चुके हैं। रियल एस्टेट में आता जा रहा बूम इन इलाकों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

दिल्ली एनसीआर ही नहीं, पूरे देश में ही इन इलाकों को सबसे महंगी प्रोपर्टी वाले इलाकों के रूप में पहचाना जाने लगा है। आने वाले समय में यहां प्रोपर्टी के दामों (Delhi NCR Property news) में और भी बढ़ौतरी होगी, इस कारण से यहां पर प्रोपर्टी लेना और महंगा हो जाएगा। आइये बताते हैं आपको इन इलाकों के बारे में।

यह इलाका है प्रोपर्टी में सबसे महंगा-

दिल्ली एनसीआर के नोएडा (noida property rates) में यमुना एक्सप्रेसवे के साथ लगता एरिया प्रोपर्टी रेट्स के मामले में सबसे महंगा माना जाता है। यहां पर फ्लैटों की कीमत (flat rates in delhi NCR) कोरोना काल के बाद 170 फीसद तक बढ़ी है तो जमीन के रेट (land price in Delhi NCR) में 450 फीसदी तक बढ़ौतरी हुई है।

हर दिन बढ़ते जा रहे रेट-

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में 2-3 BHK फ्लैट और प्लाटों की कीमतें (flat rates in Delhi NCR) कुछ ही समय में काफी हाई हो गई हैं। नोएडा और गुरुग्राम में प्रोपर्टी इतनी महंगी है कि यहां आम आदमी के लिए प्रोपर्टी लेना बस की बात नहीं है। यहां आए दिन प्रोपर्टी के रेट (Property Rates hike) बढ़ते ही जा रहे हैं और भविष्य में रेट और बढ़ने की संभावना है।

अपार्टमेंट व जमीन के लगातार बढ़े रेट-

कोरोना काल में पूरे देश में हर क्षेत्र प्रभावित हुआ था, लेकिन नोएडा (noida property rates) में यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास प्रॉपर्टी के दाम तब भी कम नहीं हुए थे। उस समय यहां पर अपार्टमेंट की कीमत (apartment rates in Delhi NCR) 3,300 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। जमीन के रेट की बात करें तो ये 1,350 रुपये प्रति वर्ग फुट के आसपास थी। जमीन और अपार्टमेंटों के रेट यहां पर लगातार बढ़े हैं।

एक साल में ही इतने चढ़ गए प्रोपर्टी के रेट-

यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे प्रोपर्टी के रेट (Yamuna Expressway property rates) एक साल में ही काफी हाई हो गए हैं। यहां पर फ्लैट व जमीन की कीमत (flat rates in Delhi NCR) कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल के समय में इस इलाके में अपार्टमेंट की कीमतें 8,150 रुपये प्रति वर्ग फुट के करीब हैं।

इसके अलावा जमीन के भाव 7,100 रुपये प्रति वर्ग फुट हो चुके हैं। कोरोनाकाल से लेकर अब तक अपार्टमेंट की कीमतों (apartment price in Delhi NCR) में 170 प्रतिशत की तगड़ी बढ़ौतरी तो जमीन के रेट में 450 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ौतरी हुई है।

2-3 BHK की इतनी हो गई कीमत- 

यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे अपार्टमेंट (Yamuna Expressway apartment rates) की कीमतें अब 5,200 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं हैं। जमीन के रेट 6,200 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच चुके हैं। जेवर हवाई अड्डे का निर्माण होने व दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) के विकसित होने के कारण यहां प्रोपर्टी के रेट तेजी से बढ़े हैं। इसके अलावा बुनियादी सुविधाएं भी यहां बढ़ी हैं। इस कारण प्रोपर्टी के रेट हाई होते जा रहे हैं। भविष्य में भी यहां रेट कम होने के आसार नहीं हैं।

News Hub