home page

Loan EMI : अब महंगा पर्सनल लोन लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत, इस सरकारी स्कीम से मिल रहा 1 प्रतिशत ब्याज पर पैसा

loan on PPF Account : व्यक्ति को कभी न कभी लोन की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में ज्यादातर व्यक्ति पर्सनल लोन का ही सहारा लेते हैं, लेकिन इसमे ब्याज दरों का अधिक भुगतान करना पड़ता है। अगर आप भी हाल फिलहाल में लोन लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको एक कमाल की सरकारी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमे आप 1 प्रतिशत ब्याज पर पैसा ले सकते हैं। इससे आपको इमरजेंसी में पर्सनल लोन (Perosonal Loan) की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
 | 
Loan EMI : अब महंगा पर्सनल लोन लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत, इस सरकारी स्कीम से मिल रहा 1 प्रतिशत ब्याज पर पैसा

HR Breaking News - (ppf account)।  कई बार इमरजेंसी में लोन लेने के लिए व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बड़े लोन (how to get loan) को पास कराने के लिए व्यक्ति को कई बार कड़ी जांच-पड़ताल से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में वित्तीय संस्था और बैंक से लोन लेने के बजाय आप एक सरकारी स्कीम (PPF Scheme) से लोन ले सकते हैं। इस स्कीम में पर्सनल लोन से काफी कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। आइए खबर मे जानते हैं इस सरकारी स्कीम के बारे में।

पीपीएफ पर लोन लेने का प्रोसेस-


इमरजेंसी में लोन की जरूरत पड़ने पर आप पर्सनल लोन की बजाय PPF लोन भी ले सकते हैं। दरअसल, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF Scheme kya hai) सरकार की एक गारंटीड स्कीम है। इस स्कीम के तहत अपने खाता खुलवाने पर जमा किए पैसों पर लोन लेने का ऑप्शन भी मिलता है।

इस वजह से यह स्कीम (PPF Scheme) निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। फिलहाल इस स्कीम में निवेश पर सालाना 7.1 प्रतिशत की दर से ब्‍याज मिल रहा है। आज से 4 साल पहले अप्रैल 2020 के बाद इस स्कीम में कोई चेंजमेंट भी नहीं हुआ है। अगर आप पीपीएफ खाते (loan on ppf account ) पर लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए प्रोसेस भी बेहद आसान है।

जानिए क्या है पीपीएफ से लोन के फायदे-


अगर आप पीपीएफ (Public Provident Fund) से लोन लेते हैं तो ये अन्य लोन के मुकाबले काफी सस्‍ता होने के साथ-साथ इसमे कागजी कार्रवाई भी बेहद कम हेाती है। इस लोन के लिए आपको इनकम प्रूफ वगैरह दिखाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। पीपीएफ खाते से लोन लेना सुरक्षित भी है और इस लोन (how to get loan) को लेने के लिए कोई चीज गिरवी भी नहीं रखनी पड़ती है।

निवेश की गई राशि पर ब्याज दरें-


पर्सनल लोन (Personal Loan) के मुकाबले इसकी ब्याज दरें बेहद कम है। अगर आप पीपीएफ पर लोन लेते हैं तो इसके लिए आपको 1 प्रतिशत का ब्‍याज (ppf account interest) सालाना चुकाना पड़ता है। दरअसल, आपको बता दें कि पीपीएफ पर जो आपको ब्‍याज आपको मिलता है, अगर आप लोन (how to get loan on ppf Account) लेते हैं तो तो उससे आपको 1 प्रतिशत ज्‍यादा ब्‍याज चुकाना पड़ता है। यानी की पीपीएफ खाते में निवेश करने पर आपको 7.1 प्रतिशत ब्‍याज मिलता है तो आपको सालाना 8.1 प्रतिशत का ब्‍याज चुकाना पड़ेगा। इस तरीके से देखा जाए तो आपाको वास्‍तविक रूप से सिर्फ 1 प्रतिशत का ब्‍याज ही चुकाना पड़ेगा।


समय पर ईएमआई न चुकाने के नुकसान-


हालांकि पीपीएफ (Ppf pr loan kaise le) पर लोन लेना आसान है और ये बेहद सस्ता भी पड़ता है, लेकिन इसमे भी कुछ रूल्स होते हैं और इस लोन (emi option on ppf account ) को चुकता करने के लिए लोनधारक को सावधानी की जरूरत पड़ती है। अगर आप तय सीमा पर लोन के ब्याज का भुगतान नहीं करते हैं तो इसके लिए आपके पीपीएफ खाते 1 के बजाए 6 प्रतिशत का ब्याज कट जाएगा। पीपीएफ पर लोन चुकाने के लिए आपको 36 महीने का समय दिया जाएगा। इस तय समय में अगर आप लोन नहीं चुकाते हैं तो आपको 8.1 प्रतिशत की जगह पर 13.1 प्रतिशत (interest rate on ppf account ) का सालाना ब्‍याज देना पड़ेगा।

पीपीएफ खाते पर क्यों नही लेना चाहिए लोन-


इस बारे में कुछ एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है। एक्सपर्ट्स के अनुसार बहुत ज्यादा जरूरत न पड़ने तक आपको पीपीएफ खाते पर लोन नहीं लेना चाहिए। एक तो पीपीएफ खाते (ppf account maturity ) पर आपको मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍स फ्री होता है। दूसरा इस पर निवेशकों को कम्‍पाउंडिंग का फायदा (benefit of ppf account) मिलता है।

यानी की आपके ब्‍याज पर भी ब्‍याज का फायदा मिलेगा। ऐसे में इसके कई सारे लाभी है और अगर आप लोन ले लेते हैं तो उन पैसों पर जब तक लोन लिया हुआ है तब तक ब्‍याज का भुगतान नहीं किया जाएगा। इससे आपको ब्याज का फायदा नहीं मिल सकेगा और दूसरा पीपीएफ खाते पर लोन सिर्फ खाता खुलवाने के 5 साल के अंदर ही लिया जा सकता है।