MCX Gold Price : सोने की रेट में एक दिन की अब तक की सबसे तगड़ी तेजी, अब नहीं होगा सस्ता, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के रेट
MCX Gold Price : सोने की कीमतों में यूं तो जनवरी की शुरूआत से ही जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन बीते कुछ दिनों में सोने में गिरावट भी दर्ज की गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से सोने की कीमतों (Gold Rate Hike) में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, आज सोने में एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ौतरी दर्ज की गई है, जिस तरह से सोने के भाव ने लंबी छलांग लगाई है एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब सोना सस्ता नहीं होगा। चलिए नीचे खबर में जानते हैं गोल्ड लेटेस्ट प्राइस (Gold Price)-

HR Breaking News - (Gold Rate)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ाने के बाद से ही ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका से सोने पर निवेशकों की नजर है। इसी वजह से 9 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है।
सोने की कीमतों (Gold Latest rate) में एक दिन में ही 100 डॉलर की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। पिछले दिनों के आंकड़ों पर नजरे डालें तो यह अब तक की एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ौतरी हुई है। 9 अप्रैल को रात सोना डॉलर 3 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था, और अब सवा प्रतिशत की तेजी के साथ 3124 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
क्यों महंगा हुआ सोना -
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई अन्य देशों पर भारी टैरिफ (Tariff) में अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। लेकिन, चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। दोनों देशों के बीच ट्रे़ड वॉर के डर से निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड की ओर रूख कर रहे हैं और इसी वजह से गुरुवार सोने के भाव (Gold Rate) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
कितना महंगा हुआ सोना -
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड (spot gold Hike) 0.2 प्रतिशत बढ़कर 3,089.17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। दरअसल सोने को पारंपरिक रूप से आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितता के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है। जब भी निवेशकों को देशों के बीच ट्रे़ड वॉर का डर नजर आता है तो लोग गोल्ड में सुरक्षित निवेश करना पसंद करते हैं।
बीते पांच दिन सोने के भाव (Sone Ka Bhav) में लगातार गिरावट आने के बाद एक बार फिर से सोने ने लंबी छलांग लगाई है। ऐसे में निवेशकों के चहरों पर फिर से खुशी आई है। इस समय देश के अधिकांश शहरों में गोल्ड का रेट (Gold Price) 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम से उपर कारोबार कर रहा है।
क्या अब सस्ता नहीं होगा सोना -
बीते दिनों सोने की कीमतों (Gold Rate) को लेकर एक्सपर्ट्स ने कई बड़ी भविष्यवाणी की थी। दरअसल, अमेरिका स्थित मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट का कहना था कि आने वाले कुछ ही सालों में सोने के भाव में 38 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। इन आंकड़ों मुताबिक भारतीय करेंसी में सोना 56 या फिर 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो सकता है।
लेकिन हाल ही में सोने में आई तेजी को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि सोने में इतनी बड़ी गिरावट आएगी। इसके अलावा, जॉन मिल्स ने गोल्ड रेट (Gold Price) में बड़ी बड़ी गिरावट के पीछे कुछ ठोस कारण भी बताए हैं। उनका कहना है कि सोने की सप्लाई में जबरदसत बढ़ोतरी होगी। वहीं, डिमांड में कमी आने और हायर गोल्ड प्राइस जैसे फैक्टर के चलते सोने सस्ता हो सकता है।