MCX Gold Price : सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल, जानिये कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

HR Breaking News - (gold price today)। सोना-चांदी के रेट एक बार फिर नए हाई लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। आज इन दोनों ही धातुओं में तगड़ी तेजी देखने को मिली है। कुछ दिन से गिरावट पर ट्रेड कर रहे सोना चांदी के भावों (gold silver rate today) ने फिर से ग्राहकों को चौंका दिया है।
उम्मीद की जा रही थी के सोना चांदी में अभी और गिरावट आएगी, लेकिन इनके भाव में उलटफेर होने से ये फिर सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। एक ओर जहां ग्राहकों को सोना चांदी (gold silver rate 11 april ) के सस्ता होने का इंतजार है, वहीं दूसरी ओर निवेशकों को इनमें तेजी आने से मुनाफा बढ़ने का अवसर मिला है।
MCX पर यह है सोने-चांदी का भाव -
आज शुक्रवार को MCX (Multi-Commodity Exchange) पर 24 कैरेट सोने का भाव 87795 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोना इस समय 8,7600 रुपये प्रति तोला है। एक किलो चांदी के एमसीएक्स रेट 89410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बने हुए हैं। बता दें कि एमसीएक्स एक भारतीय वायदा बाजार है जो सोना, चांदी (MCX Gold silver Rate) सहित अन्य कीमती धातुओं का रेट निर्धारित करता है।
घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भाव -
इस समय दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 11 अप्रैल शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 90,590 रुपये (24 carat gold price) प्रति 10 ग्राम है। अगर बात करें जेवराती सोने की तो 22 कैरेट सोना 8,3050 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। वहीं एक किलो चांदी की कीमत इस समय 99000 रुपये (silver rate today) के करीब है। आने वाले दिनों में सोने चांदी के दामों में उतार चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है।
अंतराष्ट्रीय मार्केट में सोने-चांदी के भाव -
इन दिनों सोने चांदी के रेट (Gold silver price ) में भारी उतार चढ़ाव चल रहा है। इसके कई कारण हैं, एक तो टैरिफ वॉर और दूसरा ग्लोबल तनाव व डॉलर में उतार चढ़ाव इसका बड़ा कारण है। अंतराराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर सर्राफा बाजार में सोने चांदी (sona chandi ka aaj ka bhav) की कीमतें लगातार अप-डाउन हो रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना पहली बार 3,240 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े को छूते हुए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय लेवल पर चांदी का भाव 31.30 डॉलर प्रति औंस बना हुआ है।
ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान-
शुद्ध सोने की पहचान के लिए हमेशा हॉलमार्क (gold hollmark) से करें। इसके अलावा चुंबकीय परीक्षण से भी सोने की परख की जा सकती है। 24 कैरेट सोने पर 999 व 22 कैरेट सोने पर 916 हॉलमार्क लिखा होता है। गहनों की खरीदारी (gold buying tips) के समय हॉलमार्क का ध्यान रखेंगे तो आप ठगी से भी बच सकेंगे।