MCX Gold Price Today : पिछले 12 साल में कितने बढ़े सोने के दाम, जानिए 2012 ये 2023 तक हर साल कितने बढ़े हैं भाव
HR Breaking News, Digital Desk - देश में ओणम के बाद से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, अब ये भाई दूज तक जारी चलेगा. ऐसे में देश के अंदर गोल्ड की डिमांड में इजाफा दिखना शुरू हो गया है. अगर गणेश चतुर्थी की बात करें तो इस मौके पर भी काफी गोल्ड खरीदा जाता है. अभी गोल्ड के दाम 59,000 रुपये प्रति दस ग्राम से कम है और चांदी की कीमत 72 हजार रुपये प्रति किलो से कुछ ही ज्यादा है.
खास बात तो ये है कि साल 2012 में गोल्ड की कीमत 35,000 रुपये भी नहीं थी. तब से अब तक दाम में 26 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. जबकि बीते एक साल में सोने की कीमत में 8 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. चलिए गणेश चतुर्थी को आधार बनाते हुए साल 2012 से अब तक गोल्ड और सिल्वर की कीमत में किस तरह का बदलाव देखने को मिल चुका है. आपको भी बताते हैं…
गणेश चतुर्थी पर बीते 12 सालों में गोल्ड ने कितनी कराई कमाई-
- 19 सितंबर 2012 को गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 32,018 रुपये थी. साल 2011 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 17.40 फीसदी यानी 4746 रुपये प्रति दस ग्राम का मुनाफा हुआ हुआ था.
- 9 सितंबर 2013 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 31540 रुपये थी. साल 2012 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 1.49 फीसदी यानी 478 रुपये प्रति दस ग्राम का नुकसान हुआ था.
- 29 अगस्त 2014 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 27996 रुपये थी. साल 2013 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 11.24 फीसदी यानी 3544 रुपये प्रति दस ग्राम का नुकसान हुआ था.
- 17 सितंबर 2015 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 26168 रुपये थी. साल 2014 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 6.53 फीसदी यानी 1828 रुपये प्रति दस ग्राम का नुकसान हुआ था.
- 5 सितंबर 2016 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 30985 रुपये थी. साल 2015 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 18.41 फीसदी यानी 4817 रुपये प्रति दस ग्राम का मुनाफा हुआ हुआ था.
- 25 अगस्त 2017 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 29167 रुपये थी. साल 2016 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 5.87 फीसदी यानी 1818 रुपये प्रति दस ग्राम का नुकसान हुआ था.
- 13 सितंबर 2018 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 30450 रुपये थी. साल 2017 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 4.40 फीसदी यानी 1283 रुपये प्रति दस ग्राम का मुनाफा हुआ हुआ था.
- 2 सितंबर 2019 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 39087 रुपये थी. साल 2018 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 38.36 फीसदी यानी 8637 रुपये प्रति दस ग्राम का मुनाफा हुआ हुआ था.
- 21 अगस्त 2020 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 52016 रुपये थी. साल 2019 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 33.08 फीसदी यानी 12929 रुपये प्रति दस ग्राम का मुनाफा हुआ हुआ था.
- 10 सितंबर 2021 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 46806 रुपये थी. साल 2020 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 10.02 फीसदी यानी 5210 रुपये प्रति दस ग्राम का नुकसान हुआ था.
31 अगस्त 2022 गणेश चतुर्थी के दिन गोल्ड की कीमत 50414 रुपये थी. साल 2021 के मुकाबले निवेशकों को गोल्ड से 7.71 फीसदी यानी 3608 रुपये प्रति दस ग्राम का मुनाफा हुआ हुआ था.
- 15 सितंबर 2023 गणेश चतुर्थी शुरू होने से पहले ही निवेशकों को 17 फीसदी से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. पिछली गणेश चतुर्थी के मुकाबले सोने की कीमत में 8,852 रुपये का इजाफा हो चुका है.
12 साल में चांदी ने कौन से साल कराई सबसे ज्यादा कमाई-
- 19 सितंबर 2012 को गणेश चतुर्थी को चांदी की कीमत 64,480 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2011 के मुकाबले चांदी पर निवेशकों को 0.52 फीसदी यानी 335 रुपये प्रति किलोग्राम का फायदा हुआ.
- 9 सितंबर 2013 को गणेश चतुर्थी के दिन चांदी की कीमत 54117 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2012 के मुकाबले निवेशकों को 16.07 फीसदी यानी 10363 रुपये प्रति किलोग्राम का नुकसान हुआ.
- 29 अगस्त 2014 गणेश चतुर्थी के दिन चांदी की कीमत 42255 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2013 के मुकाबले निवेशकों को 21.92 फीसदी यानी 11862 रुपये प्रति किलोग्राम का नुकसान हुआ.
- 17 सितंबर 2015 गणेश चतुर्थी के दिन चांदी की कीमत 35932 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2014 के मुकाबले निवेशकों को 14.96 फीसदी यानी 6323 रुपये प्रति किलोग्राम का नुकसान हुआ.
- 5 सितंबर 2016 गणेश चतुर्थी को चांदी की कीमत 46456 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2015 के मुकाबले चांदी पर निवेशकों को 29.31 फीसदी यानी 10533 रुपये प्रति किलोग्राम का फायदा हुआ.
- 25 अगस्त 2017 गणेश चतुर्थी के दिन चांदी की कीमत 39012 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2016 के मुकाबले निवेशकों को 16.04 फीसदी यानी 7453 रुपये प्रति किलोग्राम का नुकसान हुआ.
- 13 सितंबर 2018 गणेश चतुर्थी के दिन चांदी की कीमत 37061 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2017 के मुकाबले निवेशकों को 5 फीसदी यानी 1951 रुपये प्रति किलोग्राम का नुकसान हुआ.
- 2 सितंबर 2019 गणेश चतुर्थी को चांदी की कीमत 47489 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2018 के मुकाबले चांदी पर निवेशकों को 28.14 फीसदी यानी 10428 रुपये प्रति किलोग्राम का फायदा हुआ.
- 21 अगस्त 2020 गणेश चतुर्थी को चांदी की कीमत 67067 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2019 के मुकाबले चांदी पर निवेशकों को 41.23 फीसदी यानी 19578 रुपये प्रति किलोग्राम का फायदा हुआ.
- 10 सितंबर 2021 गणेश चतुर्थी के दिन चांदी की कीमत 63592 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2020 के मुकाबले निवेशकों को 5.28 फीसदी यानी 3475 रुपये प्रति किलोग्राम का नुकसान हुआ.
- 31 अगस्त 2022 गणेश चतुर्थी के दिन चांदी की कीमत 52561 रुपये प्रति किलोग्राम थी. साल 2021 के मुकाबले निवेशकों को 17.35 फीसदी यानी 11031 रुपये प्रति किलोग्राम का नुकसान हुआ.
- 15 सितंबर 2023 गणेश चतुर्थी से पहले ही निवेशकों को 37 फीसदी यानी 19,593 रुपये प्रति किलोग्राम का मुनाफा हो चुका है. आंकड़ों पर मौजूदा समम में गोल्ड की कीमत 72154 रुपये पर है.