MCX Gold Rate : सोने ने रचा इतिहास, पहली बार इतने हो गए 24 कैरेट सोने के भाव
Gold rate hike : सोने के दाम अब हर दिन नए उछाल पर हैं। सोने के दामों में लगातार हो रही बढ़ौतरी थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार 16 अप्रैल को तो सोने के दामों (sone ka bhav) ने नया इतिहास ही रच दिया है। चांदी के भाव में भी लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। अगर आप इस समय सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले 24 कैरेट सोने के भाव (24 carat gold price) जरूर जान लें।

HR Breaking News - (gold rate today) सोना चांदी के दामों में पिछले कई दिनों से तगड़ी बढ़ौतरी देखी जा रही है। सोने ने तो अब ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड ही बना डाला है। यह आम आदमी की पहुंच से अब बाहर हो गया है। 24 कैरेट सोने के दाम (gold price update) पहली बार इतने हाई हो गए हैं कि सोने ने नया इतिहास रच दिया है।
ग्राहकों को सोना खरीदने के लिए जहां सौ बार सोचना पड़ रहा है, वहीं निवेशकों को इससे लाभ हो रहा है। इस समय सोने की खरीददारी करने के लिए सोच समझकर कदम उठाने की जरूरत है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले समय में सोने के रेट (gold rate 16 april) में कई उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे।
इतने हो गए सोना-चांदी के दाम-
आज बुधवार 16 अप्रैल को MCX पर 24 कैरेट सोने की कीमत 95,090 रुपये (MCX gold price) प्रति तोला के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। वहीं, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत भी अब 96,250 रुपये (silver price today) प्रति किलो हो गई है। सोना चांदी को लेकर घरेलू वायदा बाजार में कुछ इसी तरह की स्थिति बनी हुई है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार डिजिटल गोल्ड और ईटीएफ में निवेश (investment in digital gold) को सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है। बुधवार दोपहर को सोने की कीमत में 1.60 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ौतरी देखने को मिली। चांदी के रेट में आज 1.55 प्रतिशत की बढ़ातरी देखने को मिली है।
सोने के रेट बढ़ने के कारण-
हर दिन बढ़ रही सोने की कीमतों (latest gold price ) के पीछे कई कारण हैं। कमजोर होता डॉलर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के कारण सर्राफा बाजार में भी हलचल है। इस कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें (sone ki kimat) उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।
स्पॉट गोल्ड की बात करें तो यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 33 डॉलर प्रति औंस (international gold price) के करीब पहुंच गया है। वहीं, अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी इसी भाव के करीब ट्रेड कर रहा है।
सोने में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ी-
आरंभ से ही सोने को सुरक्षित व अच्छे रिटर्न वाला निवेश (gold investment tips) माना जाता है। इस समय भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण लोगों का रुझान सोने में निवेश के प्रति और बढ़ गया है। इस साल में तो सोने की कीमत (sona chandi ki kimat) में जबरदस्त उछाल आया है।
सोने की कीमत में 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी तो साल 2025 की पहले चार माह में ही दिखाई दी है। डॉलर इंडेक्स 0.5 प्रतिशत गिरने के कारण भी सोने के रेट (gold rate hike) हाई हुए हैं। इसके बावजूद सोने में निवेश करने वालों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है।
अगले साल इतने होंगे सोने के दाम-
दुनिया के कई केंद्रीय बैंक इस समय सोने को खरीदने व इसके भंडारण (gold stock) पर फोकस किए हुए हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले साल जून तक सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4,000 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा छू सकती हैं। जब तक आर्थिक अनिश्चितता जारी रहेगी तक तक सोने के रेट (gold price in india) में बढ़ौतरी कायम रहेगी।
सोने में कैसे करें निवेश -
सोने में निवेश करने के आजकल कई तरीके हैं। हर किसी मेथड में तगड़ा प्रोफिट निवेशक ले रहे हैं। फिजिकल गोल्ड खरीदने (gold purchasing tips) के बजाय अब लोग डिजिटल गोल्ड और ईटीएफ में निवेश करने पर जोर दे रहे हैं। फिजिकल गोल्ड में दुकान व शॉरूम से गहने, सिक्के और बिस्किट खरीदना शामिल हैं।
गहनों में मेकिंग चार्ज और शुद्धता (gold purity) की चिंता ग्राहक को होती है, जबकि गोल्ड बिस्किट और सिक्के शुद्धता के लिहाज से बेहतर माने जाते हैं। गोल्ड ईटीएफ (gold ETF) भी आज के समय में एक अच्छा विकल्प माना जाता है। गोल्ड ईटीएफ स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होता है और इसके लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। इसके विपरीत गोल्ड म्यूचुअल फंड (gold mutual fund) में बिना डीमैट अकाउंट के भी निवेश किया जा सकता है।
मोबाइल ऐप के जरिये ऐसे खरीदें सोना-
आज कल मोबाइल ऐप के जरिये भी सोना खरीदा जा सकता है। डिजिटल गोल्ड (how to invest in digital gold) 100 रुपये में भी Paytm, PhonePe या Google Pay जैसे मोबाइल ऐप्स से खरीद सकते हैं। गोल्ड फ्यूचर्स ट्रेडिंग करने का अच्छा विकल्प माना जाता है।
इसमें ज्यादातर अनुभवी निवेशक निवेश करके लाभ कमाते हैं। गोल्ड फ्यूचर्स ट्रेडिंग में जोखिम अधिक रहता है। आजकल ज्वैलर्स की ओर से गोल्ड सेविंग प्लान (gold saving plan) भी ऑफर किए जाते हैं। इसके अनुसार हर महीने निर्धारित की गई राशि जमा करनी होती है, इसके बाद गहनों की खरीद करने पर छूट ली जा सकती है।