MCX Gold Rate : सोने की कीमतों में आई 3163 रुपये की गिरावट, जानिये कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

HR Breaking News - (Gold Price hike)। सोने-चांदी की कीमतों में आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल जाती है। जहां एक ओर सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं पिछले तीन दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। अगर आप भी सोने (sone ke rate) को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए सोने की खरीदी करने का शानदार मौका हो सकता है। सोने की कीमतों में अभी बंपर गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी वजह से ये सोने की खरीदी का शानदार मौका हो सकता है।
पिछले कुछ दिनों से आई सोने की कीमतों में गिरावट-
सोने के कीमतों (sone ki kemat) में पिछले कुछ दिनों से शानदार गिरावट देखने को मिल रही है। 7 अप्रैल सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में बंपर गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की कीमतों में करीब 700 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल रही है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना (silver price today) 90,600 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 83,000 रुपये के ऊपर तक हो सकता है। चांदी के रेट 4,000 रुपये तक कम हुआ है।
आज इस रेट मिल रही है चांदी-
सोमवार 7 अप्रैल 2025 को चांदी (silver price today) की कीमत 93,900 रुपये रही है। वहीं चांदी की कीमत पिछले एक हफ्ते में 10,000 रुपये तक कम हुई है।
दिल्ली में आज इस रेट मिल रहा है सोना-
सोमवार 7 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमतों (22K gold price today) के बारे में बात करें तो ये 83,240 रुपये रही है। वहीं 24 कैरेट सोने के रेट 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 83,090 रुपये और 24 कैरेट सोना (24K gold price) 90,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 83,240 90,800
चेन्नई 83,090 90,650
मुंबई 83,090 90,650
कोलकाता 83,090 90,650
जयपुर 83,240 90,800
नोएडा 83,240 90,800
गाजियाबाद 83,240 90,800
लखनऊ 83,240 90,800
बंगलुरु 83,090 90,650
पटना 83,090 90,650
सोने की कीमतों में आई गिरावट-
अमेरिका के नए टैरिफ लगाए जाने और ट्रेड वार (trade war) के बढ़ने की वजह से 4 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है। सुबह के समय सोने की कीमत 1600 रुपये कम हो गई, इसकी वजह से निवेशकों को बड़ा झटका लगा। एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशक अन्य प्रभावित एसेट्स में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सोना (sone ke taza rate) बेचा जा रहा हैं, इसकी कीमतों में गिरावट बनी रहने की उम्मीद है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट-
इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार के अंदर भी सोने की कीमतों (gold price today) में गिरावट देखने को मिल रही है। यहां पर सोने की कीमतें 3163 रुपये प्रति ग्राम (gold price in grams.) से गिरकर 3100 रुपये प्रति ग्राम पर आ गई है। भारत में सोने की कीमत वैश्विक बाजार दरों, आयात शुल्क, करों और मुद्रा विनिमय दरों (Currency exchange rates) में उतार-चढ़ाव पर ही निर्भर करती हैं, जो प्रतिदिन इसकी दरों को प्रभावित करती है।
इस हिसाब से तय होती है सोने की कीमत-
भारत में सोने की कीमत (sone ke taza rate) कई वजह से बदलने वाली है। इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम, सरकार के टैक्स और रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव (up and rate in gold price) देखने को मिल रहा है। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और त्योहारों (gold price during festive season) का भी अहम हिस्सा रहता है। खासतौर पर शादी और त्योहारों के समय इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है।