MCX Gold Rate : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, कीमतें सातवें आसमान, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Rate Today : सोने का भाव अब लगातार बढ़ रहा है, पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में हुई जबरदस्त बढ़ौतरी ने ग्राहकों के पसीने छुड़ा दिए हैं। सोने की कीमतों में उछाल (gold rate hike) आने से सोने ने नया रिकॉर्ड बना डाला है और इसके रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इस समय सोना खरीदने का प्लान है तो पहले 24 कैरेट सोने के रेट (gold rate 16 june) जरूर जान लें।
HR Breaking News - (gold price update)। कई दिनों से सोने के दाम उतार चढ़ाव पर चल रहे थे, आज इनमें ताबड़तोड़ बढ़ौतरी हुई है, जिस कारण सोने का भाव हाईलेवल पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर सोने के दामों (MCX Gold Rate) में हुई इस बढ़ौतरी के बाद ग्राहक भी सोने की खरीददारी करने के लिए बार बार सोचने पर मजबूर हो रहे हैं।
हालांकि निवेशकों को इससे तगड़ा फायदा हुआ है। चांदी के भाव (silver price today) में भी इन दिनों काफी उठापटक देखी जा रही है। सोना चांदी खरीदने से पहले इनके ताजा भाव जरूर जान लेने चाहिए।
MCX पर सोना चांदी का ताजा भाव -
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX gold price) पर सोने ने ऊंची छलांग लगाई है। अगस्त माह की डिलीवरी वाले सोने ने नया रिकॉर्ड बना डाला है और यह अब 1 लाख 1 हजार 80 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को ही सोने के भाव (gold rate today) ने एमसीएक्स पर 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर लिया था।
अगर चांदी के भावों की बात करें तो जुलाई की डिलीवरी वाली चांदी आज 1 लाख 6 हजार 465 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से ट्रेड कर रही थी। यानी चांदी (sona chandi ki kimat) भी अब हाईलेवल रेट पर पहुंच चुकी है।
इस कारण बढ़े सोने के रेट-
अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों (share market) में गिरावट का दौर अभी थमा नहीं है, इसलिए सोने में निवेश को अधिक सुरक्षित और फायदेमंद माना जा रहा है। इसके अलावा इजरायल-ईरान युद्ध, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों (cruid oil price) में उछाल जैसे कई कारणों के चलते सोने में निवेश भी बढ़ा है। इसका असर सोने की मांग पर भी पड़ने से सोने के रेट (sone ka bhav) बढ़े हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव तेजी से ट्रेड कर रहे हैं।
चांदी में भी लगातार हो रही बढ़ौतरी-
विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय जियोपॉलिटिकल टेंशन सोने और चांदी की कीमतों (gold silver latest price) को बढ़ाने का काम कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,450 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर चुका है। यह अपने आप में उच्च बढ़ौतरी है। इधर चांदी के दामों (chandi ka bhav) में भी तगड़ी बढ़ौतरी देखी जा रही है। कई दिनों से प्रति किलो चांदी के भाव (silver price today) ऑनलाइन और फिजिकल बाजारों में 1 लाख के करीब बने हुए हैं। इस माह के कुछेक दिनों को छोड़कर चांदी ने भी ऊंची छलांग लगाई है।
अभी और बढ़ेंगे सोना चांदी के दाम-
एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि सोना ही नहीं चांदी (sona chandi ka bhav) भी जल्द ही अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को फिर से छू सकते हैं। यह लेवल पार भी हो जाए तो कोई हैरानी वाली बात नहीं है। घरेलू स्तर पर आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतें (gold silver price today) और अधिक होने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल सोने और चांदी में शॉर्ट सेलिंग से बचना ही सही रहेगा।
सोने के वायदा कारोबार की स्थिति -
फिलहाल सोने के वायदा कारोबार की बात करें तो सोने में खरीदारी के लिए 99,600 रुपये प्रति तोला से लेकर 99,100 रुपये (MCX gold rate today) प्रति तोला की रेंज उपयुक्त मानी जा सकती है। चांदी में खरीदारी के लिए 1,05,000 रुपये (MCX silver rate today) से लेकर 1,04,000 रुपये की रेंज सही बताई जा रही है। इन दोनों धातुओं में मुनाफा वसूली का आंकड़ा इससे कुछ ऊपर रखा जा सकता है।
ग्राहकों के लिए सोना खरीदना हुआ मुश्किल -
सराफा बाजार में यानी फिजिकल मार्केट में भी सोने के दाम (sone ka bhav) काफी हाई हो गए हैं। कई शहरों में 22 कैरेट सोने के दाम 94 हजार रुपये प्रति तोला के करीब हैं तो 24 कैरेट सोने की कीमत (gold rate udpate) 99 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो गई हैं। ऐसे में सोना खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो गया है।
इन दो बड़े शहरों में सोना चांदी के भाव -
दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव (Delhi gold rate today) लगभग 1 लाख 1 हजार 700 रुपये प्रति तोला हो गया है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 93 हजार 740 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है। मुंबई में 22 कैरेट सोना (22K gold rate) 96 हजार 230 रुपये प्रति तोला चल रहा है तो यहां पर 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 1 हजार 600 के करीब है। दिल्ली-मुंबई में चांदी का भाव 1 लाख तीन हजार रुपये प्रति किलो के आसपास बना हुआ है।
