RBI का बड़ा फैसला, अब 50 लाख के लोन पर बचेंगे 9372 रुपये, जानिये 20 और 30 लाख के लोन की नई कैलकुलेशन

HR Breaking News - (Home Loan)। हाल ही में रिजर्व बैंक ने MPC बैठक (RBI MPC Results) में एक बड़े फैसले को लिया है। इसमें आरबीआई ने रेपो रेट (Repo rate cut) में 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25 फीसदी तक की कटौती कर दी है। इसके बाद रेपो रेट को 6.25 फीसदी से कम करके 6 फीसदी तक कर दिया गया है।
वित्त वर्ष 2026 के लिए रेपो रेट में यह पहली कटौती रहने वाली है। रेपो रेट (Current Repo rate) में कटौती होने की वजह से होम लोन पर असर देखने को मिलेगा। रेपो रेट में कटौती होने की वजह से होम लोन की किस्तें सस्ती हो जाएगी। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
20 लाख के लोन पर देनी होगी इतनी किस्त-
अगर आप 20 लाख का होम लोन (Home loan intrest rate) 20 साल के लिए लेते हैं तो RBI द्वारा इस कटौती के बाद बैंक भी अपने लोन के ब्याज दर को कम करता है तो आपके लोन की ईएमआई भी घट जाएगी।
20 लाख रुपये के लोन पर देना होगा 8.25 फीसदी तक का ब्याज-
20 लाख रुपये के लोन (loan rules in india) पर आपको 8.25 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा। इस हिसाब से अभी 17,041 रुपये की मंथली ईएमआई के तौर पर भरने होंगे।
हालांकि 25 बेसिस ब्याज (Repo rate cut) में कटौती होने के बाद आपके लिए लोन की ईएमआई (Home loan EMI) 16,729 रुपये तक कर दी जाएगी। इस हिसाब से आपको हर महीने 312 रुपये का लाभ होने वाला है। इस हिसाब से आप हर साल 3744 रुपये तक की बचत कर सकेंगे।
30 लाख के लोन पर भरनी होगी इतनी ईएमआई-
इस हिसाब से आपने 30 लाख रुपये का लोन (Loan rules) को 20 साल के टेन्योर पर लिया गया है। अभी आपको 8.25 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं तो ऐसे में अभी आपके लोन की ईएमआई 25,562 रुपये रहने वाली है। ब्याज 8 फीसदी होने के बाद आपके लोन की मंथली ईएमआई (Home loan monthly EMI) 25,093 रुपये रहने वाली है। यानी हर महीने आप 469 रुपये की बचत कर पाएंगे। इसके हिसाब से सालाना 5,628 रुपये बचाऐ जा सकते हैं।
50 लाख के लोन पर देनी होगी इतनी ईएमआई-
अगर आपने 20 साल के टेन्योर (Home Loan Tenure) के लिए 50 लाख रुपये तक का होम लोन लिया है और बैंक ने आपको ये लोन 8.25 फीसदी की ब्याज दर पर दिया है तो इसके हिसाब से आपके लोन की मंथली EMIs 42,603 रुपये तक की बनने ववाली है।
हालांकि अब RBI ने रेपो रेट कट (Repo Rate) कर दिया है, तो फिर ब्याज 8 फीसदी रह जाएगा और आपकी किस्त (Home Loan EMI) को घटकर 41,822 रुपये तक कर दिया जाएगा। इसके हिसाब से देखें तो आपको हर महीने सीधे तौर पर 781 रुपये का लाभ होगा और सालभर में आप 9,372 रुपये बचाएंगे।
EMI कैलकुलेशन का ये हैं फॉर्मूला-
P x R x (1+R)^N / [(1+R)^N-1]
P = लोन अमाउंट
N = लोन का टेन्योर (महीनों में)
R = मासिक ब्याज दर
आपके लोन पर ब्याज दर (R) की कैलकुलेशन (Home loan calculation) प्रति माह के मुताबिक ही की जाती है। जिसके वजह से आप वार्षिक ब्याज दर/12/100 तरीके से निकाल सकते हैं।