home page

MCX Gold Rate : क्या सोना खरीदने का आ गया सही समय, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट

Gold Price Update : सोने के भाव में हर दिन बदलाव देखा जा रहा है। इस समय सोना खरीदने वाले ग्राहक इस कंफ्यूजन में हैं कि सोना खरीदना (gold buying tips) अब सही रहेगा या कुछ दिन रुककर इस बारे में निर्णय किया जाए। वे एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रियाओं पर भी नजर रखे हुए हैं। सोने के भावों (sone ka bhav) में जहां ग्राहक गिरावट चाहते हैं वहीं निवेशकों का तेजी रास आ रही है। आम ग्राहकों के लिए सोने के उतार चढ़ाव की स्थिति बड़ा सवाल खड़ा कर रही है कि अब सोना खरीदने का सही समय है या नहीं। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो प्रति तोला सोने का रेट (gold rate update) जरूर जान लें।

 | 
MCX Gold Rate : क्या सोना खरीदने का आ गया सही समय, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट

HR Breaking News - (latest gold rate)। सोने में निवेश करना लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहा है। अब तेजी से बढ़ते रेट के कारण हर कोई यही सोचने पर मबजूर है कि इस स्थिति में सोना खरीदा (gold investment tips) जाए या नहीं? यह समय सोना खरीदने के लिए उपयुक्त है या नहीं, जैसे कई सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं।

इस महीने में अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya) का पर्व भी है, साथ ही शादियों का सीजन भी चल रहा है। ऐसे में हर कोई सोना तो खरीदना चाहता है लेकिन इसके भाव निर्णय लेने पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। आइये सोने के ताजा भाव (sone ka aaj ka bhav) सहित जानते हैं इस समय सोने खरीदना सही रहेगा या नहीं।  

अब इतना हो गया सोने का भाव -

24 कैरेट प्रति तोला सोने का भाव (gold price) इस समय देश में 1 लाख रुपये से भी अधिक हो गया है। अगर  मेकिंग चार्ज और जीएसटी सहित सोने के रेट की बात करें तो यह और भी अधिक है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोना करीब 99,360 रुपये प्रति तोला पर रिकॉर्ड भाव से ट्रेड कर रहा है। चांदी का भाव (chandi ka bhav) इस समय 1 लाख 1 हजार 185 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है।

यह सोना खरीदने का सही समय है या नहीं-

पिछले कई सालों से सोना निवेशकों को तगड़ा रिटर्न (gold return 2025) देता आ रहा है। इसे देखते हुए तो कई एक्सपर्ट्स भी कह रहे हैं कि सोना जब भी खरीदा जाए फायदेमंद ही रहता है। इसके लिए तर्क भी दिया जा रहा है कि जब भी सोना खरीदो, उसके कुछ दिन बाद ही यह खरीदे गए रेट से ऊपर होता है। इसलिए सोना (gold price 25 april) जब भी खरीदा जाए, वह सही समय कहा जा सकता है। 


यह कहना है एक्सपर्ट्स का-


करीब एक महीने पहले पहले ही प्रति तोला सोने का भाव (gold rate today) लगभग 85,000 रुपये था। अब ये एक लाख के पार हो चुका है। यानी ग्राहकों व निवेशकों को फायदा ही हुआ है। अब आगे यह और महंगा हो सकता है, इसलिए यह समय सोना (gold price hike) खरीदने के लिए सही हो सकता है। कुछ एक्सपर्ट्स विशेषज्ञों से राय लेकर इसे खरीदने की हिदायत दे रहे हैं।

अक्षय तृतीया पर यह रहेगी स्थिति-

सोना अब सबसे महंगी धातुओं में शुमार होता जा रहा है। निवेश के लिहाज से भी अब यह सुरक्षित विकल्प बनता जा रहा है। हालांकि सोने के महंगे दाम (sone ka bhav) होने के कारण अब सराफा बाजार में अक्षय तृतीया और शादी के सीजन को देखते हुए हल्की ज्वेलरी और सिक्कों में निवेश (gold investment) अच्छा विकल्प बन सकता है। 

इसलिए सराफा व्यापानी अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर और ट्रेंडी डिज़ाइन की ज्वेलरी उपलब्ध कराने का प्लान कर रहे हैं। इससे लोगों को सस्ते बजट में सोना खरीदने का मौका मिलेगा।

News Hub