home page

MCX Gold Rate : अब सोना खरीदने में छूट जाएगा पसीना, चांदी भी 1 लाख से सिर्फ 200 रुपये कम, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट

Gold - Silver price today - सोने व चांदी की कीमतें बीते कई दिनों से बेलगाम घोड़ की तरह दौड़ रही है। त्योहारों और शादियों का सीजन न होने के बावजूद सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। इस साल सोने ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है वहीं, ग्राहकों के सोने ने पसीने छुड़ा दिए हैं। बता दें कि अभी सोने और चांदी के दाम (sone chandi bhav) में तेजी का सिलसिला रूका नहीं है। आईये नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव -   

 | 
MCX Gold Rate : अब सोना खरीदने में छूट जाएगा पसीना, चांदी भी 1 लाख से सिर्फ 200 रुपये कम, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट

HR Breaking News - (Gold Rate)। आमतौर पर सोने व चांदी की कीमतों में साल दर साल बढ़ौतरी देखने को मिलती है। लेकिन पिछले सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल यानी 2025 में सोने (Gold Rate Hike) ने अबतक सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले साल की ही बात करें तो सोने ने 27 फीसदी का रिटर्न दिया था। वहीं, साल 2025 में केवल 86 दिनों में सोना 16 फीसदी महंगा हो चुका है। जिस तरह से सोने की कीमतें (Gold Price Today) तेजी से बढ़ रही हैं ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में जबरदस्त उछाल आ सकता है। 


कहां पहुंची सोने व चांदी की कीमत - 


आज 27 मार्च, गुरूवार को सोने और चांदी (Gold Silver Latest Price) के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। दोनों कीमती धातुओं के दाम में बढ़ौतरी के साथ कारोबार शुरू हुआ। आज सुबह के समय सोने के वायदा भाव (Sone Ka taja Bhav) 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 99,750 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव में वृद्धि आई है। 

सोने का लेटेस्ट रेट - 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Rate) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 147 रुपये की वृद्धि के साथ 87,785 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला है। कल सोना  87,638 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। आज सुबह के समय कॉन्ट्रैक्ट 279 रुपये की तेजी के साथ 87,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

इस समय सोने ने 88,156 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दिन का उच्च और 87,785 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर टच कर लिया। सोने के वायदा भाव (Sone Ka Bhav) ने पिछले हफ्ते 89,796 रुपये के भाव पर हाई रिकॉर्ड बनाया था। 

चांदी 1 लाख के करीब - 

आज चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई है।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Silver latest rate) पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 258 रुपये की बढ़ौतरी के साथ 99,744 रुपये पर ओपन हुआ है। कल चांदी 99,486 रुपये पर बंद हुई थी।

आज सुबह के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 289 रुपये की तेजी के साथ 99,775 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। इस समय इसने 99,775 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 99,638 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इसी महीने 1,01,999 रुपये प्रति किलो के भाव पर हाई रिकॉर्ड को टच किया है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने (Gold rate) के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई है, जबकि चांदी हल्की गिरावट के साथ खुलने के बाद सुधर गई। Comex पर सोना 3,025.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ओपन हुआ है। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,022.50 डॉलर प्रति औंस पर था।

आज सुबह के समय 9.80 डॉलर की तेजी के साथ 3,032.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.21 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.22 डॉलर था। यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 34.29 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड कर रहा था।
 

News Hub