home page

Minimum Balance Limit : इस बैंक ने बदले मिनिमम बैलेंस के नियम, आपका भी खाता है तो जान लें जरूरी अपडेट

Minimum Balance : आज के समय में हर व्यक्ति का बैंक में अकाउंट होता ही है। नियमों के अनुसार अगर आपका देश के किसी भी बैंक में खाता है तो आपको अपने अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखना ही होगा। मिनिमम बैलेंस की दरें (BoB  Minimum Balance Rates) बैंकों के अनुसार अलग-अलग होती है। अब हाल ही में एक बड़े बैंक ने मिनिमम बैलेंस के नियम को लेकर बदलाव किया है, जिसे ग्राहकों को जानना बेहद जरूरी है।
 | 
Minimum Balance Limit : इस बैंक ने बदले मिनिमम बैलेंस के नियम, आपका भी खाता है तो जान लें जरूरी अपडेट

HR Breaking News - (Minimum Balance Rules)। आप जब भी किसी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तो बैंक की ओर से आपको मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की मांग की जाती है। हर बैंक की मिनिमम बैलेंस की अपनी अलग दरें तय की जाती है और इसको लेकर कुछ नियम भी होते हैं। 
अब हाल ही में देश के एक बड़े बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने मिनिमम बैंलेस (BoB minimum balance) की दरों में बदलाव किया है। अगर आप इन बदलावों के बारे में नहीं जानते हैं तो इसके लिए आपको भारी पेनाल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की मार्केट कैप -


बैंक ऑफ बड़ौदा की देशभर में कई शाखाएं है। मार्केट कैप की दृष्टि से ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इस बैंक की मार्केट कैप (Market cap of BoB ) की बात करें तो 1.14 लाख करोड़ रुपये के आसपास है। आज के समय में इस बैंक में करोड़ों ग्राहक के अकाउंट हैं। 


अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा (bank of baroda) के ग्राहक हैं तो आपको भी मिनिमम बैलेंस मेनटेन अमाउंट के बारे में जान लेना चाहिए। अगर आप बैलेंस को मेनटेन नहीं करते हैं तो उस स्थिति ग्राहकों को ज्यादा जुर्माना देना पड़ सकता है।

क्षेत्रों के अनुसार मिनिमम बैलेंस की लिमिट-


बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट (BoB minimum balance Limit) तय कर रखी है। बैंक ऑफ बड़ौदा की जो शाखा ग्रामीण एरिया में हैं। उन बैंकों के खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट 500 रुपये है। इसके अलावा सेमी-अर्बन (Semi-Urban) यानी अर्ध शहरी क्षेत्रों में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट अलग हैं।


 यहां पर रह रहे लोगों के खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट 1000 रुपये है और इसकी के साथ ही दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट (Minimum balance limit) 2000 रुपये तय की गई है। 

वसूला जा सकता है इतना जुर्माना-


बैंक ऑफ बड़ौदा आपको मिनिमम बैलेंस को मेनटेन करने के लिए तीन माह का समय देता है और अगर आप  तिमाही आधार पर मिनिमम बैलेंस को मेनटेन (maintain minimum balance) नहीं करते हैं तो इसके लिए आपसे जुर्माना वसूला जा सकता है। जुर्माने की रकम भी एरिया के हिसाब से तय की गई है। जैसे की बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से मेट्रो और अर्बन एरिया के खातों के लिए जुर्माना 200 रुपये है।


 वहीं सेमी-अर्बन एरिया के खातों के लिए जुर्माने (BoB minimum balance penalty) की रकम 100 रुपये तय की गई है। अगर आप जुर्माने के भुगतान से बचना चाहते हैं तो बैंक खाते में कम से कम मिनिमम बैलेंस को मेनटेन रखें, नहीं तो आपके खाते से जुर्माने की राशि (BOB Fine Amount) कट सकती है।