home page

ATM ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, अब कैश निकालना होगा पहले से महंगा

ATM Withdrawal Charges : एटीएम यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। अगर आप भी कैश विड्रॉल के बार-बार एटीएम का यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि अब आपको ATM से पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज भरना पड़ सकता है।आरबीआई इसकी तैयारियों में जूटा हुआ है। अब एटीएम यूजर्स के लिए एटीएम (ATM cash withdrawal fees) का इस्‍तेमाल करना थोड़ा महंगा हो सकता है।

 | 
ATM ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, अब कैश निकालना होगा पहले से महंगा

HR Breaking News - (ATM Withdrawal Rules)। बैंक ग्राहकों के लिए 5 बार से अधिक ट्रांजेक्शन (ATM Withdrawal Fee) करने पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाने वाला है। इसका असर आपकी जेब पर ज्यादा असर पड़ सकता है। अब 5 बार से अधिक की ट्रांजेक्शन करने पर कस्टमर्स को एटीएम से कैश निकालने के लिए अपनी जेब से अधिक खर्च करने होंगे। 

सूत्रो के अनुसार आरबीआई एटीएम इंटरचेंज फीस (ATM cash withdrawal charges) को भी बढ़ाने की तैयारी में लगा हुआ है। आइए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में।

अब कितना हो जाएगा मैक्सिम चार्ज- 

अब एटीमएम से बार-बार पैसे निकालना व्यक्ति के लिए खर्चिला हो सकता है। अगर एटीएम के इस चार्ज में बढ़ोतरी हो जाती है तो फिर बैंक के ग्राहकों को एटीएम से कैश (cash withdrawal fees) निकालने के लिए ज्यादा चार्ज का भुगतान करना होगा। 


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस बारे में आरबीआई (Reserve Bank Of India) का यह राय दी की ग्राहकों की 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकालने पर मैक्सिम चार्ज (Maximum charge cash withdrawal) 21 रुपये हैं अब उसे बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया जाए।

एनपीसीआई ने की इन चीजों की सिफारिश-

इसके साथ ही एनपीसीआई ने एटीएम इंटरचेंज फीस (ATM Interchange Fees) बढ़ाने की सुझाव भी दिया है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इस बात की कोई घोषणा नहीं हुई है। आरबीआई इस बारे में विचार कर रहा है। 


इसके साथ ही कैश ट्रांजैक्शन (ATM transaction fees) के लिए इंटरचेंज फीस 17 से बढ़ाकर 19 करने की सिफारिश की गई है, वहीं, दूसरी ओर नॉन-कैश ट्रांजैक्शन (Non-cash transactions) के लिए चार्ज 6 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये करने की बात कही गई है। आरबीआई जल्द ही इस बारे में कोई फैसला ले सकता है।

जानिए क्या होता है ATM इंटरचेंज -

एटीएम यूज करने के बावजूद कई ग्राहकों को इंटरचेंज चार्ज (ATM Interchange Fee) का नहीं पता होता है। ये वो चार्ज होता है, जो एक बैंक दूसरे बैंक से तब वसूलता है जब कोई ग्राहक अपने बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक के एटीएम का यूज करके कैश विड्रॉल (Cash Withdrawal Charges) करता है या फिर अन्य सर्विसेज लेता है।  

हम एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं, जैसे कि मान लीजिए, आपका बैंक एसबीआई है, लेकिन आप कैश निकालने के किसी अन्य बैंक का यूज कर रहे हैं तो ऐसे में दूसरा बैंक जहां से आपने विड्रॉल किया है वो ट्रांजेक्शन को प्रोसेस करने के लिए आपके बैंक से इंटरचेंज चार्ज वसूलता है।