home page

New Banking Rules : एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फायदे भी होंगे कम

ATM New Rules : आज के समय में कैश निकलवाने के लिए लोगों को एटीएम में जाना पड़ जाता है। ऐसे में एटीएम से पैसों को निकलना और भी महंगा पड़ने वाला है। आरबीआई (RBI Latest update) ने इनके नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लाभ भी कम होने वाले है। इसकी वजह से ग्राहकों पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।

 | 
New Banking Rules : एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फायदे भी होंगे कम

HR Breaking News - (ATM withdrawal charges)। 1 अप्रैल 2025 से नए वित्तिय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में 1 अप्रैल से कई बैंकिंग नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इन्हीं में से कुछ नियम एटीएम से जुड़े हुए है। अब एटीएम (charge on ATM transaction) से पैसे निकालने के लिए लोगों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पर होने वाले फायदों को भी कम कर दिया जाएगा। इसके कारण ग्राहकों की जेब पर काफी प्रभाव देखने को मिलेगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल। 


बैलेंस चेक करने के लिए भी करना होगा चार्ज का भुगतान-


अभी तक दूसरे बैंक से पैसा निकालने (ATM Interchange Fees) पर 17 रुपए के चार्ज को लिया जाता था, लेकिन अब यह लगभग 19 रुपए या इससे भी ज्यादा लगने वाला है। यही नहीं अगर आप बैलेंस भी अपने बैंक को छोड़कर किसी और बैंक से चेक (bank balance check charge) करते हैं तो उसे भी अब 6 रुपए से बढ़ाकर 7 रुपए कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को अब अपना ही पैसा चेक करने और उसे एटीएम से निकालने पर चार्ज ज्यादा देना होगा। 

चेक इशू करने वालों से होगी पूछताछ- 


शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मुताबिक मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance in saving account) जो सेविंग अकाउंट का होता है उसमें भी बदलाव देखने को मिलेगा।  इसके अलावा 50,000 रुपए के ऊपर का चेक अगर किसी भी बैंक में अब आएगा तो बैंक चेक (Cheque rules in india) इशू करने वाले बैंक से पूरी पूछताछ करेगा कि यह चेक किसका है और किसे इशू किया गया है। इसकी वजह से फ्रॉड को रोका जा सकता है।

इन नियमों में भी होगा बदलाव-


अभी तक लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती थी कि वो कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करते थे जिसके बाद उन्हें बैंकिंग सेक्टर (banking sector update) से जुड़े तमाम तरह के विकल्पों का चयन करना पड़ता था। इस कारण उनका वक्त इसमें काफी बर्बाद होता था, लेकिन अब इसी सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) के जरिए चैटबॉट को बना दिया गया है, जहां पर लोगों को कुछ ही विकल्प का चयन करना होगा और उनकी पूरी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। 

बैंकिंग सुविधाओं के नियमों में भी होगा बदलाव-


बैंकिंग सुविधाओं (banking update) के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प रहने वाला है। इसके अलावा यूपीआई क्यूआरकोड के जरिए जो फ्रॉड होते थे लोगों के पैसे निकाल लिए जाते थे खाते से उसको भी रोकने के लिए अब एक नया नियम यह बना दिया गया है। जैसे अब अगर आपका मोबाइल नंबर (mobile no. deactivation time) 12 महीने से ज्यादा एक्टिव नहीं है, तो आपका यूपीआई कोड अपने आप बंद कर दिया जाएगा। उसका यूज कहीं पर भी कोई नहीं कर सकेगा। ऐसे में आप फ्रॉड का शिकार होने से भी बचा जा सकता है।

बैंक बैलेंस के हिसाब से ही मिलेगा ब्याज-


क्रेडिट कार्ड (Credit card rules) पर अभी तक तमाम तरह के लाभ दिये जाते थे। अब इन नियमों में बदलाव कर दिया गया है। क्रेडिट कार्ड (Credit card limit) से भी कई बार फ्रॉड हो जाते थे। वहीं अब क्रेडिट कार्ड के जरिए जो कई सारे ऐसे फायदे थे उन पर जल्द ही रोक को लगाया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड (Credit card uses) का यूज लोग सीमित मात्रा में कर सकते हैं। 


एफडी के लिए लागू होंगे ये नियम-


इसके अलावा एफडी में अब यह कर दिया गया है कि आपके अकाउंट में अगर बैलेंस ज्यादा है तो ब्याज दर ज्यादा मिल जाएगी और अगर बैलेंस कम है तो ब्याज दर (intrest rate on Credit card) भी कम मिलेगा। अब बैलेंस पर निर्भर करता है कि ब्याज दर ज्यादा या कम दिया जाता है। कुल मिलाकर अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार का पूरा फोकस डिजिटल बैंकिंग (Digital banking rules) पर ही रहने वाला है। उसी को लेकर इन नियमों को बनाया गया है।

News Hub