सिबिल स्कोर से जुड़े नए नियम 1 तारीख से लागू, RBI के फैसले से बैंक ग्राहकों को बड़ा फायदा
CIBIL Score new rules : सिबिल स्कोर का रोल अब लोन के अलावा बहुत सी चीजों में होने लगा है। अब तो बैंक जॉब के लिए भी इसकी जरूरत पड़ने लगी है। आरबीआई की ओर से सिबिल स्कोर (cibil score update rules) को लेकर 1 तारीख से कई नियमों में बदलाव किया गया है। इससे बैंक (bank news) ग्राहकों को कई तरह का फायदा मिलेगा।

HR Breaking News - (CIBIL Score )। बैंक ग्राहक के लिए सिबिल स्कोर का काफी ज्यादा महत्व होती है। इसकी अहमियत लोन (bank loan rules) लेते समय तो पता चलती ही है, बीमा क्षेत्र सहित अन्य कई कार्यों में भी सिबिल स्कोर पूछा जाने लगा है। अब आरबीआई (reserve bank india) ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए सिबिल स्कोर से जुड़े नियम बदल दिए हैं। 1 तारीख से लागू इन नियमों (cibil score ke nye niyam) का बैंक ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा। इन नियमों के बारे में हर बैंक ग्राहक के लिए जानना जरूरी है।
1. सिबिल स्कोर चेक होने की मिलेगी सूचना-
पहले किसी बैंक ग्राहक का सिबिल स्कोर (bank rules for cibil score) चेक होता था तो उसे या तो इस बारे में पता ही नहीं चलता था या फिर इसमें काफी देरी हो जाती थी। बैंक या एनबीएफसी सिबिल स्कोर चेक (how to check cibil score) करने की सूचना ग्राहक को देने के लिए नियमों में बंधे होंगे।
क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियां भी इस कार्य में अहम भूमिका निभाएंगी। RBI के नियमों (RBI latest rules) के अनुसार अब किसी ग्राहक का सिबिल स्कोर चेक किया जाता है तो मेल या मैसेज से इसकी जानकारी ग्राहक को मिल जाएगी।
2. रिक्वेस्ट रिजेक्ट करने पर बताना होगा कारण-
नए नियमों के अनुसार कोई बैंक उपभोक्ता लोन या क्रेडिट कार्ड (credit card rules) के लिए किसी बैंक या NBFC (non banking finance company) पहुंचकर आवेदन करता है तो बैंक उसकी रिक्वेस्ट को कोई ठोस कारण बताए बिना रिजेक्ट नहीं कर सकता। कारण बताने से ग्राहक को आत्मसंतुष्टि होगी। अब हर महीने रिक्वेस्ट रिजेक्ट को लेकर सूची तैयार करने के लिए भी कहा गया है।
3. फुल क्रेडिट रिपोर्ट की मिलेगी सुविधा-
अब क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) को लेकर भी ग्राहकों की समस्या का समाधान होगा। अब क्रेडिट इंफोर्मेशन कंपनी हर साल फुल क्रेडिट रिपोर्ट फ्री ऑनलाइन सुविधा देंगी। इसके लिए क्रेडिट कंपनी (Rules for credit companies) वेबसाइट पर लिंक साझा करेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI latest news) के इन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
4. तय समय में करना होगा समस्या का समाधान-
आरबीआई के नियमों के मुताबिक अब किसी ग्राहक की सिबिल स्कोर (cibil score update) से जुड़ी समस्या है और वह बैंक या क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी (credit information company) की गलती से हुई है तो 30 दिनों में हल करनी होगी। शिकायत मिलने के बाद बैंक के लिए समस्या हल करने के लिए 21 दिन और क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी को 9 दिन का समय तय किया गया है। जिस स्तर पर समस्या हल करने में देरी होगी उस पर 100 रुपये हर दिन के हिसाब से जुर्माना (fine on late update cibil score) लगाया जाएगा।
5. बिना सूचना डिफॉल्टर घोषित नहीं कर सकेंगे बैंक -
नए नियमों के अनुसार बैंक अब किसी लोनधारक को बिना सूचना दिए सीधा डिफॉल्टर (loan defaulter's rights) घोषित नहीं कर सकेंगे। किसी लोनधारक को डिफॉल्टर घोषित करना है तो पहले बैंक इसकी सूचना लोनधारक को जरूर देंगे। क्रेडिट स्कोर (RBI credit score rules) से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए बैंकों को अब नोडल अधिकारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।