Noida Property Rates : नोयडा के इस इलाके में सातवें आसमान में पहुंचे प्रोपर्टी के रेट, करीब 70 प्रतिशत बढ़े रेट
Property Rates In Noida : देश का रियल एस्टेट बाजार इन दिनों खूब तरक्की कर रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह डिमांड में तेज उछाल है। अब हाल ही में नोयडा में प्रॉपर्टी की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कई प्रोपर्टी इन्वेस्टर्स नोयडा में घर खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर आप भी नोयडा में प्रोपर्टी (Noida property latest rate) में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नोयडा में एक इलाका इन दिनों लोगों को खूब लुभा रहा है।
HR Breaking News - (ब्यूरो)। बड़े शहरों में खासतौर से प्रॉपर्टी के रेटों में समय के साथ अच्छा उछाल देखने को मिलता है। इसलिए प्रोपर्टी में निवेश करना काफी फायदे का सौदा भी साबित होता है। अब तो देशभर में बढ़ रही महंगाई का असर प्रॉपर्टी के रेटों पर भी पड़ रहा है।
पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी (Noida me propery ke rate) के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इसी बीच नोयडा का रियल एस्टेट मार्केट भी काफी ग्रोथ कर रहा है। यहां पर प्रोपर्टी की बंपर डिमांड देखी जा रही है, जिसके चलते रेट 70 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। आइए जानते हैं कि प्रोपर्टी खरीदारों को नोयडा (property rates in delhi-NCR) का एक खास इलाका इतना ज्यादा क्यों लुभा रहा है।
ये भी पढ़ें - 8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के आठवें वेतन आयोग पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब
नोयडा एक्सप्रेसवे वाला इलाका बना पहली पसंद -
नोयडा में प्रॉपर्टी (Delhi NCR Real Estate Growth) के भावों में समय के साथ-साथ तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में नोयडा एक्सप्रेसवे (Expensive property in Noida) वाला इलाका लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यहां पर घर की डिमांड में भी बंपर इजाफा देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार आने वाले समय में इस इलाके के आस-पास प्रॉपर्टी 10-15 प्रतिशत सालाना बढ़ने की उम्मीद है। इस वजह से यहां पर प्रॉपर्टी के रेट्स 65 से 70 प्रतिशत (Property Rates In NCR) तक बढ़ गए हैं। फिर भी यह इलाका लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
जानिए कितनी हैं वर्तमान में कीमतें-
रियल एस्टेट के आंकड़ों के अनुसार नोयडा एक्सप्रेसवे के बनकर तैयार होने के बाद यहां के आस-पास की जगहों की बंपर डिमांड देखी जाएगी। कुछ ही सालों में यहां पर प्रोपर्टी की कीमतों में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला है। यहां के आसपास आवास की औसत कीमत सितंबर 2024 की तिमाही में 8400 रुपये प्रति वर्ग फुट रही, जो 2019 में 5075 रुपये प्रति वर्ग फुट (Noida property rate) थी। वहीं, दूसरी ओर एनसीआर के बाहरी क्षेत्र सोहना में प्रोपर्टी की कीमत 43 प्रतिशत बढ़कर 4120 रुपये प्रति वर्ग फुट से 5900 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई।
इसके अलावा, द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास प्रॉपर्टी की औसत कीमत में 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां पर प्रोपर्टी की (Property Rate in Noida) कीमतों में 5,359 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़कर 10,350 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई है।
दिल्ली-गुरुग्राम की तुलना में अभी कम हैं रेट-
रियल एस्टेट से जुड़े जानकारों के अनुसार नोयडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway Property Prices) के पास का इलाका किफायती तो है ही और साथ ही यहां पर कई आधुनिक सुविधाएं भी हैं। किंतु अगर अब भी देखा जाए तो यहां पर रेट (Property Rate) गुरुग्राम या दिल्ली की तुलना में काफी कम हैं।
इस वजह से मिडिल क्लास लोगों के लिए नोयडा फेवरेट बना रहता है। यहां पर काफी कुछ विकसित हुआ है। नोयडा में मेट्रो एक्सटेंशन और एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी बढी जिस वजह से यहां प्रोपर्टी (Noida NCR property ke rate) के रेट्स आसमान छू रहे हैं। इसके अलावा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने भी इसके रेट बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
इस वजह से बढ़ रहे प्रोपर्टी के दाम-
ये भी पढ़ें - Income Tax : बैंक FD पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा
आपको बता दें कि नोयडा की कनेक्टिविटी यूपी और दिल्ली के लिए काफी ज्यादा है। यहां से डायरेक्ट कनेक्ट होने के चलते ये रेसिडेंशियल डेस्टिनेशन रहा है और साथ ही यहां पर नई चीजों के निर्माण ने इसके विकास में चार-चांद लगा दिए हैं। इसी कारण ये एनसीआर के सबसे लग्जरी रेसिडेंशियल सेंटर (Real Estate bussines in Noida) के रूप में स्थापित हुआ है। इसके चलते, कमर्शियल सेगमेंट में भारी निवेश हुआ और आज के समय में ये लोगों के फेवरेट शहरों में से एक बन गया है।