home page

NPS Account: पत्नी के नाम से NPS अकाउंट खोलेंगे तो हर महीने ₹44,793 की पेंशन पक्की, हो जाएंगे मालामाल

 NPS Account Benefits: अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपकी पत्नी को घर खर्च या किसी भी चीज के लिए  किसी पर निर्भर न रहने पड़े तो National Pension Scheme (NPS) आपके लिए जबरदस्त प्लान लेकर आया है। आपको बता दें, NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) है। इस स्कीम में निवेश करके आपकी पत्नी भविष्य में ₹44,793 की मासिक पेंशन पा सकती है। आइए खबर में विस्तार से जानते है पूरा प्रोसेस-

 | 
NPS Account: पत्नी के नाम से NPS अकाउंट खोलेंगे तो हर महीने ₹44,793 की पेंशन पक्की, हो जाएंगे मालामाल 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। भविष्य में आपकी पत्नी पैसे के लिए किसी पर निर्भर न रहें तो उनके लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। पत्नी के नाम पर न्‍यू पेंशन सिस्‍टम (National Pension Scheme) अकाउंट खोल सकते हैं। NPS अकाउंट पत्नी को 60 साल की उम्र में एकमुश्‍त रकम देगा। इसके अलावा हर महीने पेंशन का फायदा मिलेगा। ये होगी पत्नी की रेगुलर इनकम। NPS Account का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि हर महीने (NPS Account Benefits) कितनी पेंशन चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं। 60 की उम्र में पत्नी को पैसों की तंगी नहीं रहेगी।

 

Petrol Diesel Price: चुनाव रिजल्ट के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया तगड़ा बदलाव, अभी चेक करें आज के लेटेस्ट रेट

 

आप पत्नी के नाम पर न्‍यू पेंशन सिस्‍टम (National Pension Scheme Account) अकाउंट खुलवा सकते हैं। सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा करना का ऑप्शन मिलता है। 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्‍योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो (NPS Account application) वाइफ की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चलाते रहें।

ऐसे बनेगा ₹1.14 करोड़ का फंड

 

उदाहरण से समझिए- आपकी पत्नी 30 साल की हैं और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं। अगर उनको निवेश पर (NPS Account Interest Rate) सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपए मिल जाएंगे। इसके अलावा उनको (NPS account return) हर महीने 45,000 रुपए के आसपास पेंशन मिलने लगेगी। यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी।

 

Gold-Silver Price: चुनाव रिजल्ट के बाद सोने-चांदी की कीमतों ने पकड़ी रफ़्तार, जानें आपके शहर के ताजा रेट्स

 

कितनी मिलेगी पेंशन की रकम

उम्र- 30 साल
निवेश की कुल अवधि- 30 साल
मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 फीसदी  (NPS account pension)
कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपए मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं।
44,79,388 रुपए एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम।
67,19,083 रुपए अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी
मंथली पेंशन- 44,793 रुपए।

Weather Today: बिहार में मौसम का शुरू हुआ पलटवार, इन 12 जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश, बाकी जगह रहेगा लू का कहर जारी

मैनेजर करते हैं अकाउंट मैनेजमेंट

 

NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) है। इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं। केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है। ऐसे में NPS में आपका निवेश (NPS investment tips) पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है। फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है।