home page

FD में धड़ाधड़ पैसे लगा रहे लोग, निवेश करने से पहले जान लें कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर कौन से बैंक एफडी में निवेश करने पर तगड़ा ब्याज दे रहे है.. तो ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है बैंकों की लिस्ट-

 | 
FD में धड़ाधड़ पैसे लगा रहे लोग, निवेश करने से पहले जान लें कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank FD) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भारत में एक प्रमुख निवेश विकल्प है, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए। यह सुरक्षित और स्थिर आय प्रदान करता है. निवेश करने से पहले, FD की ब्याज दरों की जानकारी होना जरूरी है, क्योंकि ये विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों में भिन्न हो सकती हैं. सही ब्याज दर चुनना निवेश के लाभ को अधिकतम बना सकता है. (bank fd news)

ऐसे में आज हम आपको इस खबर के माध्यम से ये बताने जा रहे हैं कि मार्च में डीसीबी बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank) और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. (bank fd rates)

डीसीबी बैंक की एफडी ब्याज दरें-

डीसीबी बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि में 3 करोड़ रुपए तक की एफडी पर 3.75% से 8% ब्याज दर देता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दरें 4.25% से 8.50% तक हैं। बैंक की उच्चतम एफडी ब्याज दर 8% (सामान्य) और 8.5% (वरिष्ठ नागरिक) 15 से 16 महीने की अवधि के लिए उपलब्ध है. इस प्रकार, विभिन्न शर्तों पर निवेशकों को आकर्षक ब्याज मिल रहा है, जिससे उन्हें बेहतर लाभ मिल सके.

पंजाब और सिंध एफडी ब्याज दरें-

बदलाव के बाद, पंजाब और सिंध बैंक अब आम नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3 करोड़ रुपए से कम की कॉल करने योग्य FD राशि पर 4% से 7.45% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों senior (citizen) के लिए, बैंक 4% से लेकर 7.95% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. 555 दिनों की अवधि पर 7.45% और 7.95% (वरिष्ठ नागरिक) की उच्चतम ब्याज दर दी जाती है.

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक-

बदलाव के बाद, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) अब सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के समय के लिए 3 करोड़ रुपए से कम की एफडी अमाउंट पर 3.75% से 8% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक 4.25% से 8.05% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. 18 महीने की अवधि पर 8% और 8.5% (वरिष्ठ नागरिक) की उच्चतम ब्याज दर दी जाती है.