Gurugram के इन चार इलाकों के लोग हुए अमीर, 10 साल में इतने बढ़े प्रोपर्टी के दाम
Gurugram Property Price :गुरुग्राम शहर अब प्रमुख रियल एस्टेट केंद्र के रूप में खूब उभर रहा है। गुरुग्राम के चार इलाकों में रह रहे लोग अमीर लोग कहलाते हैं। यहां बीते कुछ समय में प्रोपर्टी के रेट में तगड़ा इजाफा देखा गया है। गुरुग्राम शहर में 10 सालों में प्रोपर्टी के दाम (Gurgaon Property Price hike) में तगड़ा इजाफा देखार गया है। आइए खबर में जानते हैं कि यहां प्रोपर्टी के दाम में कितना इजाफा हुआ है।
HR Breaking News (Gurugram Property) गुरुग्राम शहर प्रोपर्टी के लिहाज से खूब उभर रहा है और निवेशकों के लिए भी गुरुग्राम आकर्षक अवसर की तरह ही बन गया है। वहीं, अगर यह घर गुरुग्राम के इन चार इलाकों में है तो आपकी मौज हैं। गुरुग्राम (Most growing Areas of Gurgaon) शहर के विकासशील क्षेत्रों में पूंजी बढ़ौतरी के अच्छे-खासे आसार है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि गुरुग्राम में 10 साल में प्रोपर्टी के दामों में कितना इजाफा हुआ है।
रियल एस्टेट के पिछले 10 साल के आंकड़े
पिछले 10 साल के आंकड़े को देखें तो गुरुग्राम (Gurugram Property price hike) में 100 प्रतिशत से भी ज्यादा कीमतें बढ़ गई हैं। वहीं अगर गुड़गांव के टॉप 4 इलाकों में अगर आपने अपना घर लिया हुआ है तो आपको अमीर होने से कोई नहीं रोक सकता। बड़ी बात यह है कि ये वे इलाके हैं जहां डेवलपमेंट जारी है और लोगों के लिए इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं यहां बनी हुई हैं।
2015 से 2025 तक रियल एस्टेट के रेट
रिपोर्ट से यह पता चलता है कि गुरुग्राम (Gurugram Real Estate) के ये 4 इलाके पूरी एनसीआर रीजन में टॉप पर हैं और यहां प्रॉपर्टी के रेट सबसे अधिक हैं। आंकड़ों के मुताबिक 2015 से 2025 तक रियल एस्टेट के रेट में सबसे ज्यादा इजाफे वाले शेष पांच इलाकों में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन (Golf Course Extension), द्वारका एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, न्यू गुरुग्राम और सोहना का नाम शामिल हैं।
इन 5 में से 4 इलाके तो सिर्फ गुरुग्राम शहर के हैं। वहीं सिर्फ गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को देखें तो रिपोर्ट के मुताबिक यहां इस अवधि के दौरान औसत कीमतों में 108 प्रतिशत की बढ़ौतरी देखी गई है। आंकड़ें देखे तो यहां साल 2015 में जमीन के रेट 6,500 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2025 की पहली तिमाही में 13,500 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच हो गए हैं।
आवासीय परियोजनाओं में आई तेजी
अब हाल ही में रिपोर्ट से यह पता चलता है कि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन (Golf Course Extension) रोड गुरुग्राम में तीसरी तिमाही में आवासीय परियोजनाओं में काफी तेजी है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कुल लांच हुए नए प्रोजेक्ट्स में से 87 प्रतिशत नए प्रोजेक्ट्स (Gurugram new projects) सिर्फ गुरुग्राम में ही लॉन्च किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर के आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर में पिछली तिमाही की तुलना में काफी बढ़त देखी गई है। साल 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में गुरुग्राम में कुल 10,245 नए आवासीय यूनिट्स लॉन्च कर दिए गए हैं।
क्यों बढ़ रहा खरीदारों का विश्वास
गुरुग्राम (Gurugram Real Extate Projects) में 87 प्रतिशत प्रोजेक्ट लांचिंग से पता चलता है कि गुरुग्राम एनसीआर में सबसे तेजी से बढ़ते और प्रमुख रियल एस्टेट केंद्र के रूप में उभर रहा है। यहां पर रियल एस्टेट केंद्र के रूप में उभरने का कारण द्वारका एक्सप्रेसवे, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड (Golf Course Extension Road), न्यू गुरुग्राम और सोहना रोड जैसे सक्रिय माइक्रो-मार्केट है। इस वजह से इस शहर में खरीदारों और निवेशकों दोनों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है।
क्यों गुरुग्राम बन रहा निवेशकों की पहली पसंद
दरअसल, आपको बता दें कि गुरुग्राम का आकर्षण इन्फ्रास्ट्रक्चर (Gurugram's Attractions Infrastructure) में हुए सुधारों के चलते काफी बढ़ गया है, इन आकर्षण इन्फ्रास्ट्रक्चर में द्वारका एक्सप्रेसवे, नेशनल हाइवे 48, रैपिड मेट्रो और अंदरूनी हिस्सों में आगामी मेट्रो कनेक्टिविटी, और सड़कों का चौड़ा नेटवर्क आदि शामिल है।
साथ ही इस शहर में दिल्ली-मुंबई- एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway), दिल्ली-गुरुग्राम- जयपुर एक्स्प्रेसवे, दिल्ली-हवाई अड्डा, गुरुग्राम से फरीदाबाद की बेहतरीन केनेक्टिविटी और अरावली की बेहतरीन वादियां इस शहर को आकर्षक बना रही है।
कई प्रोजेक्ट हो रहे लॉन्च
इसके साथ ही कई अन्य सकारात्मक बदलावों ने डेवलपर्स को अलग-अलग कीमतों पर परियोजनाओं लॉन्च (Project launches in Gurugram) करने के लिए प्रोत्साहित किया है। गुरुग्राम के इस शहर में करोड़पति और अरबपतियों के लिए भी घर मौजुद हैं। इसके साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग के चलते मिडिल और लोअर मिडिल क्लास के लिए भी घरों की सुविधा इस शहर में दी गई है। जिससे यह पता चलता है कि हर तरह के खरीदार, छोटे बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक की मांग यहां पूरी की जा रही है।
गुरुग्राम में सख्त है सरकारी नियम
दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में सरकारी नियम (Government rules in Gurugram) बेहद सख्त हैं। सरकारी नियमों में सख्ती और प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के जोर के चलते भी खरीदार इस शहर में प्रोपर्टी में निवेश कर रहे हैं। जबकि कई अन्य जगहों पर प्रॉजेक्ट्स में देरी या धांधली के चलते लोगों का भरोसा मजबूत नहीं हो पा रहा है।
