Personal Loan : बैंक में पर्सनल लोन के लिए कर रहे हैं अप्लाई तो पहले जान लें कितनी होनी चाहिए इनकम

HR Breaking News - (Personal Loan Rules)। पर्सनल लोन ऐसा लोन है, जिसके तहत मिलने वाली राशि को किसी भी जरूरत के लिए यूज किया जा सकता है। इसके अलावा पर्सनल लोन (personal loan kaise milega) लेने के लिए किसी भी चीज को गिरवी रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
इस वजह से जब भी बात लोन लेने की आती है तो अक्सर लोगों के मन में पर्सनल लोन का ही ख्याल आता है। पर्सनल लोन लेने से पहले इस बारे में जानकारी होनी काफी ज्यादा जरूरी है कि पर्सनल लोन (personal loan new rules) लेने के लिए कितनी कमाई होनी चाहिए।
1. इतनी सैलरी पर आसानी से मिल जाएगा पर्सनल लोन-
पर्सनल लोन भले ही अन्य लोन की बजाय आसानी से मिल सकता है, लेकिन इसके लिए बैंक (bank news) ग्राहक के पास निश्चित कमाई का स्रोत होना काफी ज्यादा जरूरी है। इस स्रोस के न होने की स्थिति में लोन मिलने के चांस न के बराबर हो जाता है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो 30 हजार रुपये की मासिक सैलरी पर पर्सनल लोन (personal loan process) मिलेगा। लोन की राशि कितनी होगी, यह बैंकों की शर्तों व नियमों के अलावा ब्याज दरों व अवधि पर निर्भर करता है।
2. इस ऑप्शन का भी कर सकते हैं चयन-
बैंकों की ओर से पर्सनल लोन पर दूसरे लोन की अपेक्षा अधिक ब्याज दर वसूल किया जाता है। इस वजह से बैंक पर्सनल लोन (personal loan terms conditions) लेने से पहले एक बार इस विकल्प पर विचार जरूर कर लें कि किसी अन्य माध्यम से आपको कम ब्याज (personal loan par byaj) पर पैसा मिल सकता है या नहीं।
3. इस हिसाब से करें लोन राशि का चयन-
पर्सनल लोन एग्रीमेंट (personal loan agreement) करते समय अपनी जरूरत और भुगतान की क्षमता को जरूर से देखे। उसी के मुताबिक आपको लोन राशि का चयन करना चाहिए। आपको अधिक लोन (personal loan terms) लेने से बचना चाहिए नहीं तो आप कर्ज के जाल में भी फंस सकते हैं। बैंक का चुनाव ऐसे करें कि ब्याज कम से कम देना पड़े।
4. अवधि का इस हिसाब से करें चयन-
पर्सनल लोन को अन्य लोन की तरह ही लंबी या कम अवधि के लिए लिया जा सकता है। अगर आप कम अवधि के लिए लोन (bank loan news) लेते हैं तो इस पर लगने वाली ब्याज दरें ज्यादा हो सकती है। हालांकि लंबी अवधि के लिए ये कम हो सकती हैं। हमेशा अपनी वित्तीय स्थिति और जरूरत मुताबिक ही इसका चयन करना चाहिए।
पर्सनल लोन की अवधि (personal loan tenure) आमतौर पर अधिकतर बैंक एक साल से लेकर 6 साल तक रखते हैं। हालांकि कुछ वित्तीय संस्थान अलग अवधि भी तय करते हैं। ऐसे में ये पूरी तरह से आपके ऊपर ही निर्भर करता है कि आप कौन सी अवधि का चयन करते हैं।
5. क्रेडिट स्कोर का सही होना है जरूरी-
पर्सनल लोन लेने के लिए अच्छा सिबिल स्कोर (cibil score) होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। वरना आपको लोन (personal loan process) नहीं मिलेगा, बेशक सैलरी कितनी भी हो। इस वजह से ये काफी ज्यादा जरूरी है कि आप अपने सिबिल स्कोर को दुरुस्त रखें। आमतौर पर 750 या उससे ऊपर का सिबिल स्कोर बेहतर माना जाता है। इससे कम ब्याज दर (personal loan interest rates) पर आसानी से लोन मिल सकता है। लोन मिलने में लगने वाले समय के बारे में भी बैंक से बातचीत कर लेनी चाहिए।
6. इन दस्तावेजों की होगी जरूरत-
पर्सनल लोन लेने के लिए लोनधारक को बैंक में जरूरी डॉक्यूमेंट (loan documents) को भी जमा करना होता है। लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों (loan documents for personal loan) को पहले ही तैयार रखें। लोन लेने के लिए आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि पहले ही तैयार रखें। इसके अलावा दो साल की भरी गई आयकर रिटर्न (income tax return) का ब्योरा भी आपको देना होगा।