Personal loan : समय से पहले पर्सनल लोन भरने के क्या हैं फायदे और नुकसान, जान लें

HR Breaking News - (Benefits Of Pre Closure) पर्सनल लोन, सभी प्रकार के लोन में से सबसे आसानी से मिलने वाला लोन माना जाता है। आजकल महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी नौकरीपेशा की सैलरी से भी अपनी सारी जरूरतें (what is pre closure) पुरी नहीं कर पाते जिसके चलते उन्हें लोन का सहारा लेना पडता हैं। लोन हमें किस्तों में महंगे सामान खरीदने (advantages and disadvantages of loan preclosure) की सुविधा देता है, लेकिन इसके साथ ही हमें लोन में मिली अमाउंट को ब्याज के साथ चुकाना भी पड़ता हैं।
लोन लेकर अक्सर हम आपी जरूरतें तो पूरी कर लेते हैं लेकिन लोन की किस्तें कईं सालों तक बंध जाती हैं इसी के चलते हर व्यक्ति का प्रयास होता हैं कि उसका लोन जल्दी से खत्म हो जाए। लोन को समय से पहले खत्म करने के लिए आपके पास प्री-क्लोजर (disadvantage of pre closure) का ऑप्शन होता हैं। लेकिन अगर आप समय से पहले लोन चुकाने की कोशिश करते हैं, तो आपको प्री-क्लोजर चार्ज देना पड़ सकता है। प्री-क्लोजर चार्ज (pre closure charge) क्या होता है, ये समझने से पहले इसके फायदे और नुकसान जानना ज़रूरी है -
क्या है प्री क्लोजर ?
जब हम अपना पूरा लोन तय समय से पहले चुकाते हैं, तो उसे प्री-क्लोजर कहा जाता है। ये तभी बेहतर है, जब लोन चुकाने के लिए आपके पास अच्छा खासा फंड हो। प्री-क्लोजर करने से आपको बड़ा फायदा यह होता हैं कि आपकी ब्याज दर कम हो जाती है। क्योंकि जितना लंबा लोन होगा, उतना ही ज्यादा ब्याज देना पड़ता हैं और (personal loan pre closure charges) आप समय से लोन को पुरा करके उस ब्याज से बच जाते हैं। हालांकि बैंकों को इससे एक तरह से नुकसान होता है। वहीं आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होता है, जिससे भविष्य में आपको लोन मिलने में आसानी होती है।
क्या है प्री-क्लोजर लेने के फायदे?
कई बार लोन कंपनियां समय से पहले लोन चुकाने पर प्री-क्लोजर चार्ज लेती हैं। ये चार्ज लोन की कुल राशि का एक छोटा हिस्सा होता है, जो लोन कंपनी को उस मुनाफे के लिए दिया जाता है जो उन्हें लोन पूरी अवधि तक चलने पर मिलता था। प्री-क्लोजर चार्ज का (pre closure charges) फायदा ये है कि आपका लोन जल्दी खत्म हो जाता है, जिससे आपको EMI का बोझ कम पड़ता है। लेकिन लोन के प्रीक्लोजर से पहले आपको अपने लोन की शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और यह तय करना चाहिए कि प्री-क्लोजर चार्ज देना आपके लिए फ़ायदेमंद है या नहीं।
प्री-क्लोजर के नुकसान -
प्री-क्लोजर के कई फायदे होते हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। कुछ बैंक और वित्तीय संस्थान प्री-क्लोजर लेने पर 2 से 6 फीसदी का शुल्क लेते हैं, जिससे ब्याज और EMI खत्म होने पर मिलने वाला फायदा कम हो जाता है। इसके अलावा, अगर आपके पास पर्याप्त फंड नहीं है या आप इसे अपनी सेविंग से निकाल रहे हैं, तो भविष्य में होने वाली इमरजेंसी का सामना करने में आपको दिक्कत हो सकती है।
क्या प्री-क्लोजर ऑप्शन चुनना चाहिए ?
अगर आप भी अपने लिए गए लोन को समय से पहले क्लोज करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए प्री-क्लोजर ऑप्शन के फायदे व नुक्सान के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। इसी के साथ बता दें कि लोन प्रीक्लोज करना चाहिए या नहीं यह कईं बातों पर निर्भर करता हैं। सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि प्री-क्लोजर के लिए इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साथ ही, ये भी ध्यान रखना ज़रूरी है कि लोन पहले चुकाने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहे।
इसके साथ ही, प्री-क्लोजर पर लगने वाला चार्ज या शुल्क भी ध्यान में रखें। इन सभी बातों का ठीक से मूल्यांकन करने के बाद ही प्री-क्लोजर का फैसला करें। वहीं, आप लोन लेने से पहले भी बैंक और वित्तीय संस्थानों से प्री-क्लोजर शुल्क के बारे में जानकारी ले सकते हैं।