home page

PNB ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया सावधान, इसके बाद बैंक की नहीं होगी जिम्मेदारी

PNB Fraud Alert : आज के इस डिजिटल दौर में जालसाजों की संख्या भी खूब बढ़ रही है। अब हाल ही में देश के इस बड़े बैंक PNB (punjab national bank news) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को सावधान किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी से बचे रहने के लिए सतर्क किया है। बैंक का कहना है कि आपकी एक छोटी सी गलती आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। ग्राहकों की सिक्योरिटी के लिए बैंक ने इस बारे में जानकारी दी है।

 | 
PNB ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया सावधान, इसके बाद बैंक की नहीं होगी जिम्मेदारी

HR Breaking News - (PNB Cyber News)। इस डिजिटल दौर में हर काम ऑनलाइन हो गया है। एक क्लिक करते ही इंटरनेट के माध्यम से सारा काम आसानी से हो जाता है, लेकिन इसके नुकसान भी है। आज के समय में हजारों लोग ऑनलाइन पेमेंट या यूपीआई (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग ऑनलाइन पेमेंट के जरिए फ्रॉड (pnb fraud news) का शिकार भी हो जाते हैं।ऑनलाइन जालसाजी करने वाले आपकी एक गलती का इंतजार करते हैं और आपकी एक गलती का फायदा उठाकर आपसे मोटी रकम वसूल लेते हैं।

 

 

पीएनबी बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट- 


अब हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank) यानी पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक का कहना है कि कई कस्टमर पीएनबी (pnb latest news)जैसी दिखने वाली किसी फेक लिंक पर क्लिक करके फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। इसके लिए बैंक ने गाइडलाइन (pnb Bank Guideline) जारी की और बैंक का कहना है कि ऐसे किसी भी मैसे पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें। 

अगर आप पीएनबी बैंक की और से कोई लेन-देन कर रहे हैं तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (PNB ki official Website) www.pnbindia.in चैक कर लें। बैंक ने इस बढ़ते फ्रॉड के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है और कहा है कि ऐसे किसी भी फेक मैसेज से सावधान रहे  उस पर क्लिक न करें। 


फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम से ग्राहकों से कर रहे ठगी-


हाल ही साइबर ठगों ने ठगी करने का नया तरीका (fraud case)निकाला है। इस बारे में गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम शाखा ने खुलासा किया था। उनहोंने बताया की पीएनबी के नाम से फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम चलाई जा रही थी। इन सारे फ्रॉड की जानकारी सरकारी सोशल मीडिया हैंडल 'साइबर दोस्त'की भी दी गई है।  


जिससे पता चला कि ये साइबर ठग निवेशकों को फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम (Fake investment scheme) का लालच देकर निवेशकों को निवेश करने पर कमीशन देने की बात कह रहे हैं। कई लोग इनका शिकार हो चुके हैं। इस बारे में साइबर दोस्त पोस्ट में बताया गया कि इस स्कीम के तहत पीएनबी बैंक (punjab national bank update) में जालसाज कस्टमर को 100 रुपये के निवेश पर 200 कमीशन और 200 रुपये के निवेश पर 400 रुपये कमीशन देने का ऑफर कर रहे थे। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है और कहा है कि ग्राहक ऐसे फर्जी पार्ट टाइम नौकरी और कमीशन की लालच में ना आएं और ऐसे इन्वेस्टेमेंट ऐप के विज्ञापनों पर बिल्कुल भरोसार न करें।

इन तरीकों से करें फर्जीवाड़े से बचाव-


कहीं आपके साथ भी यह फ्रॉड न हो जाए। इससे बचाव के लिए हम कुछ उपाय बताने वाले हैं। आपको बता दें कि कुछ चीजों का ध्यान रखकर ही आप किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े (How to avoid cybercrime) से बच सकते हैं। सबसे पहले तो आप यह जान लें कि अगर आपके पास कोई इंटरनेट पर निवेश से जुड़ा एडवरटाइजमेंट आया है तो इस बारे में वेरिफाई करें। आप ऑफिशियली वेबसाइट के माध्मय से ऐसा कर सकते हैं। 


इसके अलावा अगर किसी भी बैंक की वेबसाइट ओपन कर रहे हैं तो सबसे पहले हमेशा यूआरएल (cyber fraud se kaise bache) देखें। इस बात पर हमेशा गौर करें कि कोई भी बैंक कभी भी आपका ओटीपी नहीं मांगता है। इसलिए ओटीपी किसी से भी शेयर न करें।